BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 अप्रैल, 2004 को 04:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जापान ने कहा सैनिक वापस नहीं आएँगे
जापानी बंधक
जापानी बंधकों की तस्वीरें जापान के सारे अख़बारों में प्रकाशित हुई हैं
जापान ने कहा है कि वह इराक़ में बंधक बनाए गए तीन जापानी नागरिकों को मार डालने की धमकी के बावजूद इराक़ से अपनी सेना वापस नहीं बुलाएगा.

इराक़ में अमरीकी गठजोड़ का विरोध करनेवाले विद्रोहियों ने जापान के तीन नागरिकों को बंधक बना लिया है और ये माँग की है कि जापान इराक़ से अपनी सेना वापस बुला ले.

उन्होंने कहा है कि अगर तीन दिन के भीतर वापसी का फ़ैसला नहीं किया गया तो बंधकों को मार डाला जाएगा.

इस हालात पर विचार के लिए शुक्रवार को जापान के प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइज़ुमी ने अपने मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई.

उन्होंने बैठक के बाद कहा कि सबसे ज़रूरी बात ये है कि बंधकों की सुरक्षा पक्की की जाए और उन्हें छुड़ाया जाए.

दक्षिण कोरिया सैनिक भेजेगा

इस बीच दक्षिण कोरिया ने अपने नागरिकों को इराक़ नहीं जाने की चेतावनी दी है.

ये चेतावनी दक्षिण कोरिया के सात सहायताकर्मियों के बंधक बनाए जाने की घटना के बाद जारी की गई.

इन सभी लोगों को बाद में बिना कोई नुक़सान पहुँचाए छोड़ दिया गया था.

मगर दक्षिण कोरिया की सरकार ने कहा है कि वह अपने 3,600 सैनिकों को इराक़ भेजने के इरादे से पीछे नहीं हटेगी.

दक्षिण कोरियाई सेना की एक टीम शुक्रवार को मुआयने के लिए इराक़ जा रही है.

इराक़ी विद्रोहियों ने तीन जापानी नागरिकों के अलावा तीन अरब लोगों को भी बंधक बनाया हुआ है.

इनमें एक कनाडा का नागरिक है जिसका जन्म सीरिया में हुआ और दो बंधक फ़लस्तीनी नागरिक हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>