|
जारी है हिंसा और अपहरण का दौर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में राजधानी बग़दाद सहित विभिन्न इलाक़ों में हिंसा का दौर जारी है. इस बीच अगवा किए गए एक व्यक्ति को टेलीविज़न पर दिखाया गया है जो अमरीकी नागरिक बताया जाता है. उधर इराक़ी शासकीय परिषद के एक दल ने फ़लूजा में युद्धविराम कराने के लिए चरमपंथियों से बातचीत की है. परिषद के एक सदस्य महमूद ऑटमन ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार को शासकीय परिषद के दो सदस्य कई अन्य धार्मिक प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के लिए फ़लूजा पहुँचे. बग़दाद में अमरीकी गठजोड़ प्रशासन के मुख्यालय के क़रीब मोर्टार दागे जाने की ख़बर है. उस इलाक़े से धुआँ उठता दिखा है, लेकिन अमरीकी अधिकारियों ने अभी इस बारे में ब्यौरा नहीं दिया है. जबकि कुर्द इलाक़े में स्थिति नगर इरबिल में इराक़ी रेड क्रेसेंट सोसायटी के निदेशक और उनकी पत्नी के शव बरामद हुए हैं. अपहरण का सिलसिला शनिवार को एक ऑस्ट्रेलियाई टेलीविज़न चैनल पर फ़लूजा के पास अगवा किए गए एक व्यक्ति को दिखाया गया है. माना जाता है कि पकड़ा गया व्यक्ति अमरीकी नागरिक है. शनिवार को दो जर्मन सुरक्षा अधिकारियों के अम्मान से बग़दाद के रास्ते में ग़ायब हो जाने की बात भी सामने आई. पिछले कुछ दिनों में इराक़ के विभिन्न इलाक़ों में कई देशों के नागरिक ग़ायब हुए हैं. तीन जापानियों और दो ग़ैरइराक़ी अरबों का चरमपंथियों ने अपहरण कर लिया था. एक ब्रितानी नागरिक भी सोमवार को नसीरिया के पास ग़ायब हो गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||