|
स्पेन धमाकों के प्रमुख संदिग्ध की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन सरकार का कहना है कि मैड्रिड बम धमाकों के प्रमुख संदिग्ध हमलावर सरहन बिन अब्दुल माजिद फ़ख़त की एक बम धमाके में मौत हो गई है. स्पेन के गृहमंत्री के अनुसार इस संदिग्ध हमलावर ने तब तीन अन्य संदिग्ध हमलावरों के साथ ख़ुद को बम से उड़ा लिया जब पुलिस ने उनको पकड़ने के लिए छापा मारा. ट्यूनिशियाई नागरिक फ़रख़त को द ट्यूनिशियन के नाम से भी पुकारा जाता था और पिछले सप्ताह उन्हें पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी किया गया था. पाँच और संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने के लिए वारंट जारी हुए थे. स्पेन सरकार का कहना है कि वो ये मान रही है कि मैड्रिड बम धमाकों में केंद्रीय भूमिका निभानेवाले लोग या तो मारे जा चुके हैं या उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है. स्पेन ने मैड्रिड धमाकों के सिलसिले में पहले ही 15 संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार कर रखा है. इनमें 11 लोग मोरक्को के रहनेवाले हैं. 11 मार्च को मैड्रिड में रेलगाड़ियों में हुए बम विस्फोटों में 200 से भी ज़्यादा लोग मारे गए थे. विस्फोट
स्पेन के गृहमंत्री आंखेल अचिबिस ने कहा है शनिवार रात को एक बम धमाके में फ़रख़त और तीन अन्य संदिग्ध हमलावर मारे गए. एक पुलिसकर्मी भी धमाके में मारा गया और 11 और पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनमें कई की हालत गंभीर है. विस्फोट वाली जगह पर पुलिस को विस्फोटकों से भरे हुए दो और बैग मिले हैं. साथ ही गैरेज में रखी एक कार में भी बम रखा हुआ था. जो चार संदिग्ध मारे गए हैं उनमें मोरक्को का अब्दुन्नाबी कौंजा भी है जिसके ख़िलाफ़ भी वारंट जारी हुए थे. तीसरे व्यक्ति का नाम वारंट में नहीं था जबकि चौथे संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||