|
स्पेन में रेल पटरियों पर बम मिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन में पुलिस ने मैड्रिड को सेविल शहर से जोड़ने वाली रेल लाइन पर एक शक्तिशाली बम बरामद किया है. स्पेन के गृह मंत्री एंजेल एसेबेस ने कहा है कि बम तोलेदो इलाक़े में मोसीजॉन नामक स्थान पर पाया गया. उन्होंने कहा कि मैड्रिड से 60 किलोमीटर दूर मिला 10 से 12 किलोग्राम विस्फोटक 130 मीटर तार से जुड़ा था. अधिकारियों के अनुसार बरामद किया गया बम मैड्रिड धमाकों में इस्तेमाल बम से मिलता-जुलता है. मैड्रिड में 11 मार्च को ट्रेन में हुए बम विस्फोटों में 191 लोग मारे गए थे. शुक्रवार को मोसीजॉन में बम तब मिला जब एक रेल कर्मचारी ने पटरियों पर एक संदिग्ध पैकेट पड़ा देखा. कर्मचारी ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी और उसके बाद 10 से ज़्यादा ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. ईस्टर की आगामी छुट्टियों को लेकर आजकल स्पेन में ट्रेनें यात्रियों से भरी रहती हैं. रोकी गई ट्रेनों के यात्रियों को बसों से गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||