BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 अप्रैल, 2004 को 21:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैड्रिड के पास विस्फोट में चार की मौत
News image
पुलिस उस इलाक़े में तलाशी अभियान चला रही थी
स्पेन की राजधानी मैड्रिड के नज़दीक एक विस्फोट में एक पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 11 पुलिसकर्मी घायल हैं.

मरने वालों में से तीन को संदिग्ध चरमपंथी बताया जा रहा है.

स्पेन के गृह मंत्री आंखेल असाबेस ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब राजधानी स्पेन के दक्षिण पश्चिम उपनगरीय इलाक़े लिगानेस में संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई चल रही है.

असाबेस के मुताबिक़ गिरफ़्तारी से बचने के लिए संदिग्ध चरमपंथियों ने ख़ुद को विस्फोट से उड़ा लिया.

उन्होंने बताया कि हो सकता है कि बाक़ी के चरमपंथी भागने में सफल हो गए हो.

पुलिस ने आसपास के इलाक़े को खाली करा लिया है और हेलिकॉप्टरों से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि उसे पिछले महीने राजधानी मैड्रिड में हुए रेल धमाकों के सिलसिले में मोरक्को मूल के तीन नागरिकों की तलाश हैं. इन रेल धमाकों में 191 लोग मारे गए थे.

शुक्रवार को भी मैड्रिड से 60 किलोमीटर दूर सेविल के पास रेल पटरियों पर 10 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया था.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>