|
मैड्रिड के पास विस्फोट में चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन की राजधानी मैड्रिड के नज़दीक एक विस्फोट में एक पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 11 पुलिसकर्मी घायल हैं. मरने वालों में से तीन को संदिग्ध चरमपंथी बताया जा रहा है. स्पेन के गृह मंत्री आंखेल असाबेस ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब राजधानी स्पेन के दक्षिण पश्चिम उपनगरीय इलाक़े लिगानेस में संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई चल रही है. असाबेस के मुताबिक़ गिरफ़्तारी से बचने के लिए संदिग्ध चरमपंथियों ने ख़ुद को विस्फोट से उड़ा लिया. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि बाक़ी के चरमपंथी भागने में सफल हो गए हो. पुलिस ने आसपास के इलाक़े को खाली करा लिया है और हेलिकॉप्टरों से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि उसे पिछले महीने राजधानी मैड्रिड में हुए रेल धमाकों के सिलसिले में मोरक्को मूल के तीन नागरिकों की तलाश हैं. इन रेल धमाकों में 191 लोग मारे गए थे. शुक्रवार को भी मैड्रिड से 60 किलोमीटर दूर सेविल के पास रेल पटरियों पर 10 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||