|
ताइवानी राष्ट्रपति बातचीत के लिए तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ताइवान के राष्ट्रपति चेन शुई-बियान ने विपक्षी नेताओं के साथ बिना किसी शर्त बातचीत की पेशकश की है. चेन शुई-बियान ने कहा है कि वह देश में मौजूदा राजनीतिक संकट सुलझाने के लिए विपक्षी नेताओं के साथ बिना किसी शर्त के बातचीत के लिए तैयार हैं ताइवान में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में धाँधली का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टियाँ और उनके समर्थक विरोध कर रहे हैं और यह विरोध सड़कों पर उतर आया है. राजधानी ताइपे में शनिवार को लाखों लोगों ने एक रैली में हिस्सा लिया. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि राष्ट्रपति चुनाव में जम कर धाँधली की गई है. राष्ट्रपति चेन शुई-बियान ने इस रैली के बाद कहा कि वह हारे हुए उम्मीदवार लियेन चान से सोमवार को मुलाक़ात करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा हैकि अगर लियेन चान चुनाव के नतीजों को चुनौती देते हुए कोई याचिका दायर करते हैं तो मतगणना दोबारा कराई जा सकती है. राष्ट्रपति चेन शुई-बियान के दोबारा चुनाव को चुनौती दे रही ये पार्टियाँ दोबारा मतगणना कराने की माँग कर रही हैं. विपक्षी पार्टियों का यह भी कहना है कि राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश का भी मतदान पर असर पड़ा है और उन्हें सहानुभूति वोट मिले हैं. चीन और अमरीका ताइवान को अपना हिस्सा मानने वाले चीन का कहना है कि अगर वहाँ स्थिति बेक़ाबू हुई तो वह बैठा नहीं रहेगा. लेकिन ताइवान ने कहा है कि चीन उसके मामलों में दखल न दे.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मैकक्लीलेन ने चीन और ताइवान से अपील की है कि वे संयम बरतें और आपस में बातचीत करें. लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अमरीका ताइवान के साथ अपने नज़दीकी संबंध जारी रखेगा. अमरीका ने ताइवान में राष्ट्रपति चेन शुई-बियान के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें बधाई दी थी जिस पर चीन ने आपत्ति जताई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||