|
फ़लूजा में सैनिकों-विद्रोहियों के बीच संघर्ष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में फ़लूजा शहर में अमरीकी सैनिकों और विद्रोहियों के बीच ज़बरदस्त लड़ाई में कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इराक़ की राजधानी बग़दाद के पश्चिम में स्थित शहर फ़लूजा में ये लड़ाई तब शुरु हुई जब अमरीकी सैनिक घर-घर की तलाशी ले रहे थे. फ़लूजा 'सुन्नी' बहुल इलाक़ा है. हालांकि अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाएँ इसे ख़तरनाक क्षेत्र मानती हैं और वे आमतौर पर यहाँ कार्रवाई नहीं करतीं. इससे पहले इराक़ के एक और शहर तिकरित में सात लोग मारे गए थे. तलाशी इराक़ी सुरक्षाकर्मी तलाशी का काम कर रहे थे तभी स्थानीय समय के अनुसार सुबह चार बजे विद्रोहियों ने हमले शुरु कर दिए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नकाबपोश बंदूकधारी मोर्टार और रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड दाग़ रहे थे. अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों में अमरीकी टेलीविज़न नेटवर्क एबीसी के कैमरामैन है और शेष इराक़ी नागरिक हैं. अमरीकी सेना ने शहर को सील कर दिया है, अब स्थिति नियंत्रण में बताई गई है. फ़लूजा शहर को आमतौर पर सद्दाम हुसैन के समर्थकों का शहर माना जाता है. इस महीने में ही वहाँ 11 अमरीकी सैनिक और कई आम नागरिक मारे जा चुके हैं. इससे पहले गुरुवार को पूर्वी फ़लूजा में एक सैनिक वाहन पर हमले में एक सैनिक मारा गया था और दो ज़ख्मी हो गए थे. इस घटना के बाद घटनास्थल पर सद्दाम हुसैन के समर्थन में नारेबाज़ी हुई. पिछले महीने वहाँ विद्रोहियों के हमले में 27 लोग मारे गए थे जिनमें ज़्यादातर पुलिस कर्मी थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||