|
इराक़ में हमले में दो अमरीकियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में फ़लुजा में हुए एक हमले में दो अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. बग़दाद में भी अमरीकी सेना के मुख्यालय पर रॉकेट दागे गए हैं. अमरीकी सेना के अनुसार राजधानी बग़दाद से 50 किलोमीटर दूर फ़लुजा शहर में एक रॉकेट हमले में उसके दो सैनिकों की मौत हो गई है. शनिवार रात हुए हमले में सात अमरीकी सैनिक घायल भी हुए हैं. इस बीच रविवार को राजधानी बग़दाद में अमरीकी सेना मुख्यालय पर दो रॉकेट दागे गए हैं. अमरीकी सेना ने इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं दी है. हालाँकि समाचार एजेंसियों के अनुसार बग़दाद में कुल तीन रॉकेट दागे गए और तीसरा रॉकेट अमरीकी सेना मुख्यालय के पास एक व्यस्त चौराहे पर गिरा जिससे एक इराक़ी की मौत हो गई. दिन-दहाड़े हुए इस हमले में दो इराक़ी घायल भी हुए हैं. उल्लेखनीय है कि बग़दाद का यह इलाक़ा सबसे सुरक्षित इलाक़ा माना जाता है. पहले भी इस इलाक़े में हमले होते रहे हैं, लेकिन रात में ही. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||