BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में कई हिंसक घटनाएँ
जबल-अल-लेबनान नाम के होटल की पूरी इमारत तबाह हो गई है
जबल-अल-लेबनान नाम के होटल की पूरी इमारत तबाह हो गई है
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक होटल में हुए भीषण बम विस्फोट के एक दिन बाद अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना पर और हमले हुए हैं.

इनमें कम से कम तीन अमरीकी सैनिक और छह आम नागरिक मारे गए हैं.

दक्षिणी इराक़ में स्थित बसरा शहर में एक होटल में बम धमाका हुआ है.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार ये धमाका कार बम से किया गया और इसमें तीन लोग मारे गए हैं.

इससे पहले अमरीकी सैनिकों पर दो ताज़ा हमलों में तीन अमरीकी सैनिक और तीन आम नागरिक मारे गए और नौ अमरीकी घायल हो गए.

इराक़ी पुलिस के अनुसार बक़ूबा शहर में अमरीका की सहायता से चल रहे एक इराक़ी टीवी चैनल के पत्रकारों को ले जा रही एक बस पर भी हमला किया गया.

इस हमले में भी तीन लोग मारे गए और कई घायल हो गए.

दूसरी ओर अब अमरीकी सेना ने बुधवार रात बग़दाद में हुए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 17 बताई है.

इराक़ में विदेशी सैनिक
शांति स्थापनी की कोशिश की जा रही है

पहले यह संख्या 27 बताई गई थी. अमरीका ने इन हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि इससे इराक़ में उसकी योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

तबाही

बुधवार रात को बग़दाद के होटल पर हुआ धमाका इतना ज़ोरदार था कि होटल की पूरी इमारत तबाह हो गई और कई अन्य इमारतों को भी नुकसान हुआ.

इस होटल में ज़्यादातर इराक़ी या फिर अन्य देशों के अरब लोग रुकते हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि धमाके से इराक़ में शांति कायम करने की योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

इराक़ में इस साल फरवरी से हुए धमाकों में चार सौ से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

इराक़ की अंतरिम शासकीय परिषद के एक प्रवक्ता हामिद अल कफ़ाई ने हमलावरों को इंसानियत के दुश्मन कहकर पुकारा है.

शासकीय परिषद ने यह भी कहा है कि वह देश में चुनावों की तैयारी के लिए संयुक्त राष्ट्र के एक दल को आमंत्रित करेंगे.

परिषद के एक सदस्य अहमद चलाबी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को देश में चल रही राजनीतिक प्रक्रिया को वैधता देनी चाहिए.

भीषण विस्फोट

बग़दाद के व्यस्त इलाक़े में स्थित जबल-अल-लेबनान नाम के इस होटल पर हमला बुधवार शाम को हुआ.

हमले के बाद अमरीकी सैनिकों ने होटल को चारों तरफ़ से घेर लिया और मलबे से लोगों को निकाला गया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चारों तरफ़ आग और धुआँ दिखाई दे रहा था.

बग़दाद में विस्फोट

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जहाँ धमाका हुआ है वहाँ एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया है और आसपास खड़ी गाड़ियों में भी आग लग गई.

माना जा रहा है कि यह धमाका एक कार बम के ज़रिए किया गया जिस पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लदी थी.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह होटल बहुत बड़ा नहीं था इसलिए इसे सुरक्षा भी नहीं मुहैया कराई गई, जैसा कि बड़े होटलों के मामले में होता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>