|
इराक़ में सीमा की सुरक्षा के नए उपाय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीका के मुख्य प्रशासक पॉल ब्रेमर ने इराक़ की सीमा पर सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने के नए उपायों की घोषणा की है. इसके तहत इराक़ और ईरान के बीच प्रवेश द्वारों की संख्या में कमी करने और सीमा पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने का प्रावधान है. अमरीकी प्रशासन का कहना है कि इराक़ में जो भी हमले किए जा रहे हैं वे पड़ोसी देशों के चरमपंथियों द्वारा किए जा रहे हैं. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता पीटर बाइल्स का कहना है कि इराक़ की 3,500 किलोमीटर लंबी खुली सीमाओं को लेकर अमरीका हमेशा से ही चिंतित रहा है. अमरीकी प्रशासक ब्रेमर का कहना है कि इराक़ में विदेशी चरमपंथी आ गए हैं, हालांकि उनकी संख्या के बारे में कोई अंदाज़ा नहीं है. पॉल ब्रेमर का कहना है कि सीमा की सुरक्षा अब प्राथमिकता है. उन्होंने कहा है कि अब इराक़ और ईरान के बीच प्रवेश के लिए सिर्फ़ तीन द्वार होंगे. इसके अलावा एक नई व्यवस्था लागू की जा रही है जिसके तहत इराक़ में आने वाले या इराक़ छोड़ने वाले हर व्यक्ति के लिए पहचान की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा सीमा पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या वर्तमान आठ हज़ार से बढ़ाकर दोगुना करने की भी घोषणा पॉल ब्रेमर ने की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||