|
यूरोपीय संघ ने आपात सुरक्षा बैठक बुलाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय देशों ने मैड्रिड धमाकों में अल क़ायदा की कथित भूमिका के बाद एक आपात सुरक्षा बैठक बुलाई है. अल क़ायदा ने एक वीडियो टेप में मैड्रिड विस्फोटों की ज़िम्मेदारी ली है हालाँकि इस टेप की प्रामाणिकता की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. यूरोपीय देशों के ख़ुफ़िया अधिकारी मैड्रिड जाकर आपसी सहयोग की दिशा में विचार-विमर्श करेंगे. जबकि यूरोपीय संघ के मंत्री शुक्रवार को एक आपात बैठक करेंगे. इसके साथ-साथ अगले सप्ताह यूरोपीय संघ के सम्मेलन में सुरक्षा का मुद्दा हावी रहने की उम्मीद है. अमरीका ने भी कहा है कि वह मानता है कि मैड्रिड धमाकों में अल क़ायदा का हाथ था. अमरीकी आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी एसा हचिंसन ने कहा कि मैड्रिड विस्फोटों के बाद कई सवाल ऐसे हैं जिनका अभी कोई जवाब नहीं मिल पाया है. घोषणा स्पेन में गुरुवार को हुए धमाकों में 200 लोग मारे गए थे और उसके तीन दिन बाद हुए आम चुनाव में सत्ताधारी पॉपुलर पार्टी की हार हुई.
इसमें मैड्रिड धमाकों और अल क़ायदा की भूमिका को लेकर सरकार के रुख़ से लोग नाराज़ थे और मतदान पर भी उसका असर पड़ा. चुनाव के बाद सत्ता में आई सोशलिस्ट पार्टी के नेता होज़े लुईस रोड्रिग ज़फ़ातेरो ने तो इराक़ से अपने सैनिक बुलाने तक की बात कह दी है. स्पेन के निवर्तमान गृह मंत्री एनहेल एसेबेस ने मैड्रिड में इस बैठक के बारे में पत्रकारों को बताया, "हमने में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है जिसमें यूरोपीय संघ की आतंकवाद विरोधी एजेंसियाँ हिस्सा लेंगी." उन्होंने कहा कि इस बैठक में यूरोपीय देशों के शीर्ष पुलिस अधिकारियों सहित कई महत्वपूर्ण लोग हिस्सा लेंगे और भविष्य के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान और समन्वय पर विचार-विमर्श करेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||