BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश के चुनावी विज्ञापनों की निंदा
विज्ञापन का हिस्सा
इस विज्ञापन को हादसे के शिकार लोगों के कुछ रिश्तेदारों ने घृणित बताया है
ग्यारह सितंबर के हादसे में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के चुनाव के लिए जारी नए विज्ञापनों की निंदा की है.

इन विज्ञापनों में ग्यारह सितंबर के हमलों की तस्वीरों का उपयोग किया गया है.

उनका कहना है कि राष्ट्रपति बुश एक त्रासदी का उपयोग राजनीतिक लाभ उठाने के लिए कर रहे हैं.

इस साल के अंत में होने वाले चुनावों के लिए जॉर्ज बुश दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं और टेलीविज़न पर यह उनका पहला विज्ञापन है.

इस विज्ञापन में चरमपंथी हमलों से धराशाई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के मलबे को और उनके बीच काम करते हुए अग्निशमन कर्मियों को दिखाया गया है.

इस विज्ञापन में राष्ट्रपति बुश की नेतृत्व क्षमता को उभारने की कोशिश की गई है और बताने की कोशिश की गई है कि वे चुनौतियों का सामना कर सकते हैं.

लेकिन इस विज्ञापन ने ग्यारह सितंबर को हुए हादसे में मारे गए लोगों के कुछ रिश्तेदारों को दुखी कर दिया है.

 यह बिलकुल घृणित है और इसे देखकर ग़ुस्सा आता है. दूसरी और प्रशासन की रणनीति है कि एक बड़ी राष्ट्रीय त्रासदी का राजनीतिक लाभ उठा लिया जाए
हादसे के शिकार एक व्यक्ति की बहन

डॉन पीटरसन उनमें से एक हैं. उनके भाई की इस हादसे में मौत हुई थी.

वे कहती हैं, ''यह बिलकुल घृणित है और इसे देखकर ग़ुस्सा आता है. दूसरी और प्रशासन की रणनीति है कि एक बड़ी राष्ट्रीय त्रासदी का राजनीतिक लाभ उठा लिया जाए.''

लेकिन प्रशासन ने इस विज्ञापन को सही ठहराया है.

राष्ट्रपति बुश के नज़दीकी सलाहकार कैरेन ह्यू का कहना है कि यह उस हादसे की याद दिलाता है जिसने दुनिया की तस्वीर ही बदल दी.

उनका कहना है, ''वह सुरक्षा की दुनिया के लिए भूचाल जैसा था. इससे लोगों का रोज़गार छिन गया और हमारी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा. उस हादसे ने हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा व्यवस्था को बदल दिया और और यह ज़रुरी है कि अगला राष्ट्रपति इसे पहचाने और समझे...''

उधर राष्ट्रपति बुश अपने प्रचार में लगातार कह रहे हैं कि जब युद्ध जारी हो तो आप नेतृत्व में परिवर्तन नहीं करते.

बीबीसी संवाददाता रॉब वाटसन का कहना है कि इस विवाद ने दिखा दिया है कि राष्ट्रपति बुश को अपने प्रचार के दौरान सावधानी बरतनी होगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>