|
फ़लूजा में पुलिस थाने पर हमला, 22 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के शहर फ़लूजा मे पुलिस थाने और मुख्यालय में कुछ बंदूकधारियों ने हमला किया है. इस हमले में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं. इस हमले में कम से कम तीस लोग घायल भी हुए हैं. मारे गए लोगों में 14 पुलिस वाले और तीन हमलावर शामिल हैं. हमले के दौरान थाने में बंद कई लोग भाग निकले. यह हमला तब हुआ है जब इराक़ी प्रशासन के विदेश मंत्री पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों के साथ सुरक्षा के मसले पर चर्चा कर रहे हैं. हमला इराक़ की राजधानी बग़दाद के पश्चिम में बसे शहर फ़लूजा में सड़कों पर हमलावरों ने स्वचालित हथियारों, मोर्टारों और राकेटों से हमला शुरु किया. हमला इराक़ी समय के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे हुआ. समाचार एजेंसी एपी का कहना है कि हमलावरों की संख्या पचास के लगभग थी. पुलिस मुख्यालय में किया गया हमला एक एक करके हर कमरे में हुआ और हमलावर कई क़ैदियों को छुड़ा ले गए. पिछले तीन दिनों में यह फ़लूजा में दूसरा बड़ा हमला है. गुरुवार को इसी परिसर में अमरीकी सेना के वरिष्ठ अधिकारी जनरल जॉन अबिज़ाद पर भी हमला किया गया था जिसमें वे बाल बाल बचे थे. पिछले हफ़्ते बग़दाद में दो हमलों में सौ से ज़्यादा लोग मारे गए थे. विदेश मंत्रियों की बैठक इस बीच इराक़ के विदेश मंत्री सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को लेकर पड़ोसी देशों के साथ बैठक कर रहे हैं. यह बैठक कुवैत में हो रही है. इराक़ के अंतरिम प्रशासन के विदेश मंत्री के अलावा इस बैठक में कुवैत, जॉर्डन, सीरिया, सऊदी अरब, तुर्की, ईरान और मिस्र के विदेश मंत्री भाग ले रहे हैं. इराक़ी प्रशासन के प्रवक्ता ने कहा है कि उनकी चिंता इराक़ में पड़ोसी देशों से आ रहे लड़ाकों को लेकर है. बग़दाद में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ के ज़्यादातर पड़ोसी वहाँ अमरीकी सेना के कब्ज़े को लेकर नाराज़ हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||