|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में चेतावनी का स्तर नीचे
अमरीका में आतंकवाद से सावधान रहने के लिए पूरे देश में जारी की गई चेतावनी का स्तर कम किया जा रहा है. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि अभी ये चेतावनी "उच्च" या "नारंगी" थी जिसे अब नीचे लाया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार अब ये चेतावनी "नारंगी" से कम करके "पीली" कर दी जाएगी. ये चेतावनी दो सप्ताह पहले 21 दिसंबर को जारी की गई थी. मगर उन्होंने कहा कि विमानों में सुरक्षा जैसे विशेष उपायों में ढिलाई नहीं बरती जाएगी. चेतावनी "नारंगी" अमरीका में सुरक्षा की दूसरी उच्चतम चेतावनी मानी जाती है. ये स्तर 21 दिसंबर को कथित तौर पर हमलों के बारे में खुफ़िया जानकारी मिलने के बाद जारी किया गया था. इसके बाद से अमरीका ने सुरक्षा को कड़े करने के कई उपाय किए थे जिनमें अमरीका जानेवाले विमानों में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात करने जैसे उपाय शामिल थे. अमरीका में रंग पर आधारित चेतावनी का स्तर जारी करने की ये व्यवस्था 11 सितंबर 2001 के हमलों के बाद अपनाई गई थी. अभी वहाँ नीला, पीला,नारंगी और लाल रंग के चेतावनी के स्तर हैं जिनमें लाल चेतावनी का सर्वोच्च स्तर माना जाता है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||