|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्मारक का डिज़ाइन चुन लिया गया
अमरीका के आर्किटेक्ट माइकल एराड ने ग्यारह सितंबर 2001 को अमरीका पर हुए हमले में मारे गए लोगों की याद में स्मारक बनाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय डिज़ाइन प्रतियोगिता जीती है. इस प्रतियोगिता में साठ देशों के लगभग 5000 लोगों ने भाग लिया और एराड के डिज़ाइन को सबसे बेहतर माना गया. ये प्रतियोगिता मैनहटन डेवलपमेंट ऑथॉरिटी ने करवाई थी. उनके डिज़ाइन का नाम है 'रिफ़्लेक्टिंग एब्सेंस' इसके केंद्र में दो तालाब होंगे जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दो इमारतों की जगह लेंगे. इस हादसे में मारे गए लोगों के नाम तालाब की दीवारों पर लिखे जाएँगे.
लेकिन हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों ने इस डिज़ाइन के बारे में ठंडी प्रतिक्रिया दिखाई है. इस स्मारक को बनाने का काम सन 2006 में शुरु हो जाएगा. एराड ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूँ कि जो लोग मारे गए मैं उनकी उचित यादगार बना सकूँगा जिसमें सभी लोग अपने परिजनों को याद कर पाएँगे." एंथनी गार्डनर, जिनके भाई ग्यारह सितंबर के हादसे में मारे गए, ने बीबीसी को बताया एराड के सादा डिज़ाइन से उस हादसे का अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||