|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटिश एयरवेज़ की कुछ और उड़ानें रद्द
ब्रिटेन की सरकार ने विमानसेवा ब्रिटिश एयरवेज़ से कहा है कि वह सुरक्षा कारणों से कुछ और उड़ानें रद्द कर दे. ब्रिटिश एयरवेज़ ने 'आतंकवादी हमले' के डर से लगातार दूसरे दिन अमरीका जाने वाली उड़ान रद्द करने के बाद सऊदी अरब जाने वाली उड़ान भी रद्द कर दी है. एयरवेज़ की उड़ान बीए263 सऊदी अरब की राजधानी रियाद के लिए लंदन से स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद डेढ़ बजे जानी थी. रियाद से शनिवार को वापसी वाली उड़ान भी रद्द कर दी गई है. इससे पहले एयरवेज़ की उड़ान संख्या बीए223 को सरकार की सलाह और 'सुरक्षा कारणों' की वजह से रद्द कर दिया गया था. अमरीका की ओर से कुछ ख़ुफ़िया जानकारी आने के बाद यही उड़ान गुरुवार को भी रद्द कर दी गई थी और नए साल की पूर्व संध्या पर विमान को लड़ाकू विमानों के संरक्षण में भेजा गया था. एयरवेज़ ने उड़ान रद्द करने की घोषणा उस समय की जब यात्री उड़ान के लिए पहुँच रहे थे. ये पूछे जाने पर कि कैसी सुरक्षा चिंताएँ थीं एयरवेज़ ने कहा कि वह यात्रियों की वजह से नहीं बल्कि उस ख़ास उड़ान की वजह से है. एयरवेज़ के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ही उड़ानें रद्द करने का फ़ैसला ब्रितानी सरकार की सलाह के बाद ही किया गया. एयरवेज़ ने उन 300 यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मगर कुछ लोग उससे संतुष्ट नहीं दिखे. ऐसी ही एक यात्री और वॉशिंगटन में क़ानून की छात्रा दीपा मेनन ने कहा, "मैं काफ़ी झुंझलाई हुई हूँ. मैं जानती हूँ कि इसकी कुछ वजहें हैं मगर मेरे ख़्याल से ऐसा पहले ही पता चल गया होता तो अच्छा था." सूचनाएँ और जानकारियाँ रक्षा विशेषज्ञ पॉल बीवर ने कहा कि ये चेतावनी कुछ उच्च स्तरीय ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर दी गई है और शायद किसी हमले की आशंका है. उन्होंने कहा कि संभव है कि अल-क़ायदा या उससे सहानुभूति रखने वाला कोई संगठन विमान का अपहरण करके उसे अमरीका की किसी इमारत से टकराना चाहते हैं. बीबीसी संवाददाता ऐंडी टिघे के अनुसार एयरवेज़ के प्रमुख अधिकारियों की सुबह नौ बजे से ही बैठक हो रही थी इसलिए लगता है कि अंतिम मौक़े पर कोई सूचना मिली. वैसे अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि उड़ान शनिवार को भी जाएगी या नहीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||