|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीए-आइबेरिया 'हाथ मिलाएँगे'
ब्रिटिश एयरवेज(बीए) और स्पेन की विमानसेवा आइबेरिया के बीच विलय हो सकता है. बीए के मुख्य कार्यकारी रॉड एडिंगटन ने दोनों विमान सेवाओं के बीच इस सिलसिले में समझौता होने के संकेत दिए हैं. एडिंगटन ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आइबेरिया की ओर से आयोजित एक रात्रिभोज में हिस्सा लिया जिसके बाद स्पेन के मीडिया जगत में इस बारे में ख़बरें आई हैं. एक अख़बार को साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि विमान यातायात के हिसाब से स्पेन, ब्रिटेन के लिए एक महत्वपूर्ण देश है और दोनों विमान सेवाएँ एक दूसरे से हाथ मिला सकती हैं. दरअसल पिछले दिनों दो महत्वपूर्ण विमान सेवाओं, एयर फ़्रांस और हॉलैंड की विमान सेवा केएलएम के हाथ मिलाने के बाद से ही बीए और आइबेरिया के विलय को लेकर चर्चा चल रही थी. रॉड एडिंगटन ने कहा कि एयर-फ़्रांस और केएलएम ने जिस 'फ़ॉर्मूले' से हाथ मिलाया है वह बीए के लिए भी कारगर हो सकता है. एयर फ़्रांस और केएलएम ने मिलकर साझा कंपनी बनाई है मगर दोनों की अपनी अलग पहचान बनी रहेगी. जटिलता एयर फ़्रांस और केएलएम के बीच समझौते के बाद ये कंपनी यूरोप की सबसे बड़ी विमान सेवा बन गई है. इसके बाद ही बीए पर बाज़ार में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए विलय की ओर क़दम बढ़ाने का दबाव बना. बीए और आइबेरिया ने पहले ही इस तरह की व्यवस्था की है कि 57 विमान रूटों पर पर दोनों कंपनियाँ एक दूसरे के विमानों पर खाली सीटों के लिए टिकटों की बिक्री कर सकती हैं. मगर पूरी तरह विलय का काम जटिल होगा क्योंकि इसमें दोनों देशों की सरकारों के अलावा उन तीसरे देशों से भी समझौते करने होंगे जहाँ ये विमान जाएँगे. वैसे यूरोपीय संघ फ़िलहाल ये कोशिश कर रहा है कि ऐसे सभी द्विपक्षीय समझौतों की जगह पूरे यूरोप के लिए एक ही समझौता किया जाए. जानकारों की राय है कि नए नियमों के आने के बाद और भी विलय हो सकते हैं. विमान यातायात उद्योग में इस तरह के संगठित होने की उम्मीद लंबे अरसे से लगाई जा रही है क्योंकि यात्री कम हैं और विमान कंपनियाँ बहुत सारी. मगर कई कारणों से इसमें देर होती रही है जिसमें एक कारण ये भी है कि कुछ देश इसे अपने लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न भी मानते हैं और चाहते हैं कि उनकी अलग विमान सेवा बनी रहे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||