|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग़ज़ा और पश्चिमी तट बंद किए
इसराइल ने पिछले कुछ समय से जारी हिंसा के बाद पश्चिमी किनारे और ग़ज़ा पट्टी को पूरी तरह सील कर दिया है. यह क़दम एक आत्मघाती हमले में चार इसराइलियों के मारे जाने के बाद उठाया गया. यह आत्मघाती हमला तेल अवीव में हुआ था और पिछले कई महीनों से मध्यपूर्व में जारी हिंसा की नवीनतम कड़ी था. इससे पहले जब एक इसराइली हेलीकॉप्टर ने ग़ज़ा में एक कार पर कम से कम दो मिसाइल दाग़े तो उसमें तीन फ़लस्तीनी चरमपंथियों और दो राहगीरों की जानें गईं.
फ़लस्तीनियों ने बदला लेने का संकल्प ज़ाहिर किया और फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री अहमद क़ुरई ने शांति बनाए रखने का आह्वान किया. इसराइली रक्षा मंत्री शाउल मोफ़ाज़ ने इसराइल और फ़लस्तीनी क्षेत्रों के बीच की सीमाओं को पूरी तरह सील कर देने का आदेश दिया. इससे एक दिन पहले ही इसराइल ने यात्रा नियमों में ढील दी थी ताकि तीर्थयात्री बेथलेहम जा सकें. रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने इसराइली सेना के एक प्रवक्ता को यह कहते बताया कि सेना शुक्रवार को यह तय करेगी कि तीर्थयात्री शहर से कैसे बाहर निकलें. इसराइली सरकार के प्रवक्ता अवी पैज़नर ने कहा कि इसराइल अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के सभी उपाय करेगा लेकिन, उनका कहना था, फ़लस्तीनियों के साथ शांति वार्ता दोबारा शुरू करने की सख़्त ज़रूरत है. उन्होंने कहा, "वर्तमान स्थिति यह बात ज़ाहिर करती है कि बातचीत न होने से कितने ख़तरे पैदा हो सकते हैं". |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||