|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में आत्मघाती हमले
मई 2003 में इराक़ के ख़िलाफ़ अमरीकी सैनिक अभियान की समाप्ती की घोषणा कर दी गई थी. लेकिन उसके कई महीने बाद भी इराक़ की सुरक्षा स्थिति बहुत बदली नहीं है. पेश है जून से लेकर अब तक पश्चिमी ठिकानों पर हुए हमलों का लेखाजोखा: अक्तूबर 27 - राजधानी बग़दाद में चार अलग-अलग विस्फोटों में 35 लोग मारे गए और कम से कम 200 घायल हुए. अक्तूबर 26 - बग़दाद के राशिद होटल पर रॉकेट दागे गए. अमरीकी उप विदेश मंत्री पॉल वॉल्फ़ोविट्ज़ बाल-बाल बचे. एक अमरीकी सैनिक मारा गया और लगभग 17 लोग घायल हुए. अक्तूबर 14 - बग़दाद में तुर्की के दूतावास के बाहर कार बम विस्फोट. दस लोग घायल. अक्तूबर 12 - बग़दाद होटल के बाहर विस्फोट में कम से कम दस लोग मारे गए. अक्तूबर 9 - बग़दाद के नज़दीक सद्र सिटी के मुख्य पुलिस स्टेशन पर हमला. आठ लोग मारे गए.
अक्तूबर 7 - बग़दाद में विदेश मंत्रालय की इमारत पर हमला. कोई हताहत नहीं. अक्तूबर 6 - बग़दाद के दक्षिण में एक बम विस्फोट में दो अमरीकी सैनिक और उनका इराक़ी सहयोगी मारा गया. अक्तूबर 1 - टिकरित में अमरीकी सैनिक अड्डे पर हमले में एक सैनिक मारा गया और तीन घायल. सितंबर 25 - बग़दाद के आइक होटल के बाहर विस्फोट. होटल का सुरक्षाकर्मी मारा गया. सितंबर 24 - बग़दाद में दो बसों में विस्फोट. एक व्यक्ति मारा गया और 20 घायल. मोसुल में एक सिनेमा घर में विस्फोट में कई घायल. सितंबर 22 - बग़दाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया. सितंबर 9 - उत्तरी इराक़ के अरबिल शहर में एक हमले में एक इराक़ी मारा गया और 53 लोग घायल. घायलों में से छह अमरीकी सैनिक थे. सितंबर 3 - रमदी शहर में आत्मघाती हमले में एक इराक़ी नागरिक मारा गया और दो अमरीकी सैनिक घायल.
अगस्त 29 - नजफ़ में इमाम अली मस्जिद के बाहर कार बम विस्फोट. प्रमुख शिया नेता मोहम्मद बाक़र अल-हकीम सहित 83 लोग मारे गए. अगस्त 19 - बग़दाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के बाहर ट्रक में विस्फोट. संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी सर्जियो वियेरा डिमेलो सहित 22 लोग मारे गए. अगस्त 16 - बग़दाद के बाहर अबु ग़रैब जेल पर रॉकेटों से हमला. छह इराक़ी मारे गए, 59 घायल. अगस्त 7 - बग़दाद में जॉर्डन के दूतावास के बाहर विस्फोट. सत्रह लोग मारे गए और 60 घायल. जुलाई 13 - बग़दाद में पुलिस स्टेशन के बाहर हमला. एक व्यक्ति मारा गया और एक घायल. जुलाई 5 - बग़दाद के पश्चिम में रमदी के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला. सात पुलिसकर्मी मारे गए. जून 30 - फ़लूजा में एक मस्जिद के बाहर विस्फोट में नौ इराक़ी मारे गए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||