|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद में होटल पर रॉकेटों से हमला
बग़दाद में उस होटल पर रॉकेटों से हमले किए गए हैं जिसमें अमरीकी रक्षा उप मंत्री पॉल वुल्फ़ोवित्च ठहरे थे. अधिकारियों का कहना है कि अल रशीद नाम के होटल की ओर निशाना साधकर एक के बाद एक कई रॉकेट चलाए गए. अमरीका के अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया है कि हमले में एक अमरीकी कर्नल की मौत हो गई और 15 से ज़्यादा घायल हो गए. घायलों में ब्रिटेन का एक राजनयिक भी है. हमले में पॉल वुल्फ़ोवित्च को कोई चोट नहीं आई है. हमले के बाद वुल्फ़ोवित्च काफ़ी घबराए नज़र आए. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ कर लौट जाएँगे या नहीं.
उनका कहना था, "यह आतंकवादी कार्रवाई हमें अपना मक़सद पूरा करने से रोकेगी नहीं. कुछ लोग ऐसे हैं जो एक नए और आज़ाद इराक़ की मौजूदगी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं". उन्होंने इराक़ में काम कर रहे अमरीकी नागरिकों और सैनिकों दोनों के प्रति आभार व्यक्त किया. इस होटल में बड़ी संख्या में अमरीकी और इराक़ी अधिकारी रह रहे थे. अमरीकी सेना के अधिकारियों ने बताया है कि हमलावरों को पकड़ने और उनसे निबटने के लिए एक विशेष दस्ते को वहाँ भेज दिया गया है. यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जबकि अमरीकी प्रशासन ने बग़दाद से कर्फ़्यू हटाने का फ़ैसला किया था ताकि लोग रमज़ान के महीने में आराम से अपने काम कर सकें. कुछ ही समय पहले अमरीका के ख़ुफ़िया अधिकारियों ने किसी होटल पर हमला किए जाने की साज़िश की बात कही थी लेकिन इससे अधिक जानकारी नहीं दी गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||