सत्तू खाने से नौ मजदूरों की मौत

इमेज स्रोत, AP
- Author, मणिकांत ठाकुर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, पटना
बिहार के जहानाबाद में सत्तू खाने से सोमवार रात बीमार हुए 15 लोगों में से नौ की मौत हो गई है और बाक़ी छह का इलाज चल रहा है.
ये सभी वहाँ सड़क निर्माण के काम में लगे हुए स्थानीय मजदूर थे और इन्होंने सड़क किनारे एक दुकान से सत्तू ख़रीद कर खाया था.
जहानाबाद जिले की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बीबीसी को बताया कि जहरीले असर वाले उस सत्तू की जांच कराई जा रही है.
उन्होंने कहा, '' जहानाबाद में अरवल मोड़ पर पिछले 30 वर्षों से सत्तू बेच रहे एक बूढ़े व्यक्ति और उनकी वृद्ध पत्नी की झोपड़ी नुमा दूकान है. लगता है कि इस वृद्ध दम्पति ने जहाँ से सत्तू खरीद कर बेचा, वहीं कोई विषाक्त मिलावट हुई होगी. इसलिए पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.''
बीमार अस्पताल में
सत्तू खाकर बीमार हुए इन लोगों में से पांच को इलाज़ के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाख़िल कराया गया है.
राज्य सरकार ने इस घटना में मृत हरेक व्यक्ति के निकटतम संबंधी को बतौर मुआवजा दो लाख रूपए देने का ऐलान किया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार दोपहर बाद इन मजदूरों ने सत्तू ख़रीद कर खाया था और शाम होते-होते इनकी हालत बिगड़ने लगी थी.








