बिक रहा है ज़हर मिला पानी

बीबीसी की एक जांच में पता चला है कि ब्रिटेन में मुसलमानों को आर्सेनिक ज़हर से दूषित पवित्र पानी अवैध रूप से बेचा जा रहा है.
दुनिया भर के मुसलमान मक्का के कुएं से निकाले गए ज़म ज़म पानी को पवित्र मानते हैं.
बीबीसी की छानबीन में पता चला कि लंदन और पास के एक शहर लूटन में जो पानी ज़मज़म कहकर बेचा जा रहा है उसका यदि लगातार सेवन किया जाए तो उसमें आर्सेनिक की मात्रा ख़तरे के स्तर से कहीं ज़्यादा है.
पवित्र मक्का शहर जाने वाले तीर्थयात्रियों को थोड़ी मात्रा में ज़म ज़म ले जाने की अनुमति है लेकिन सऊदी प्रशासन ने मुनाफ़े के लिए इसके निर्यात पर रोक लगा रखी है.
ग़ौरतलब है कि बीबीसी ने मक्का से लाए गए ज़म ज़म पानी की भी जांच करवाई और उसमें भी आर्सेनिक का प्रदूषण पाया गया है.
बीबीसी की ओर से की गई गुप्त रेकॉर्डिंग में लंदन और पास के शहर लूटन में दुकानदार ऐसे ग्राहकों की बात कर रहे हैं जो रोज़ाना ये पानी खरीदकर पीते हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि इससे उनके स्वास्थ्य पर ख़तरा काफ़ी बढ़ जाता है क्योंकि इससे कैंसर की बीमारी हो सकती है.
ब्रिटेन में फ़ूड स्टैंडर्ड्स एजेंसी ने पहले भी लोगों से ज़म ज़म नहीं पीने का अनुरोध किया है क्योंकि अधिकारियों का कहना है कि ये संदेहास्पद श्रोत से आता है.












