जेल गया खिलौना चोर

एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी की कहावतें तो आप ने ज़रूर सुनी होगी. ऐसा ही कुछ हुआ अमरीका में.
अमरीका के एक दंपति ने टेलीविज़न पर डींग हांकते हुए दावा किया था कि उन्होंने चोरी किए गए खिलौने को इंटरनेट पर बेचकर क़रीब 3500 डॉलर कमाए हैं.
उन पर ये शेखी भारी पड़ी और उन्हें जेल भेज दिया गया.
इस मामले में 34 वर्षीय मैथ्यू इटॉन को दो वर्ष तीन महीने और और उनकी पत्नी लॉरा इटॉन को एक वर्ष की सज़ा सुनाई गई है.
दक्षिण कैलिफोर्निया में रहने वाले इस दंपति को चोरी के सामान को दूसरे जगह भेजने के लिए षड्यंत्र करने का दोषी करार दिया गया है.
इस दंपति को डॉक्टर फिल टेलीविज़न शो पर शेखी मारते हुए दिखाए जाने के एक वर्ष बाद पिछले साल सितंबर माह में गिरफ़्तार किया गया था.
सोमवार को ज़िला जज सैन मार्कोस ने इस दंपति को सज़ा सुनाई.
अमरीका के सहायक अटॉर्नी निकोल एक्टन जॉन ने बताया कि इस दंपति ने जून 2007 और मार्च 2009 के बीच खिलौने चोरी कर ई-बे के माध्यम से इंटरनेट पर बेचकर क़रीब एक लाख डॉलर कमाए.
ई-बे एक वेबसाइट है जिस पर सामान की ऑनलाइन खरीद-बिक्री होती है.












