बड़े काम का है स्मार्टफ़ोन का पावर बटन

एंड्राइड स्मार्टफ़ोन पर अगर एक बटन का कोई भी नहीं के बराबर इस्तेमाल करता है तो वो है पावर वाला, जो स्मार्टफ़ोन को ऑन या ऑफ करने के काम आता है.
इसको थोड़ी देर तक प्रेस कीजिये तो स्क्रीन पर कुछ विकल्प आते हैं जो अक्सर आपके ख़ास काम के नहीं होते हैं.
ये एंड्राइड इस्तेमाल करने वाले पर निर्भर करता है कि इस बटन का वो कितना इस्तेमाल करना चाहता है. अगर ये <link type="page"><caption> एक्सपोज्ड मॉड्यूल</caption><url href="http://tag.wonderhowto.com/xposed-module" platform="highweb"/></link> अपने स्मार्टफोन पर इनस्टॉल कर लें तो ये बटन बड़े काम की चीज़ बन जाता है.

इमेज स्रोत, Getty
इसके लिए स्मार्टफ़ोन पर 'अननोन सोर्सेज' को इनेबल करना होगा, डिवाइस को रूटेड होना चाहिए और उसपर एंड्राइड 5.0 या उसके बाद का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए.
अपने एक्सपोज्ड के इंस्टालर ऐप में '<link type="page"><caption> नियो पावर मेनू</caption><url href="http://repo.xposed.info/module/de.neonsoft.neopowermenu" platform="highweb"/></link>' खोज कर डाउनलोड कर लीजिये. इसके इनस्टॉल होने के बाद स्मार्टफ़ोन को रिबूट करना होगा.
अगर आपका स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6 इस्तेमाल कर रहा है तो कुछ और फीचर उसपर एक्टिवेट किये जा सकते हैं और उसके लिए भी आपको इजाज़त देनी होगी. सेट अप करते समय इससे जुड़े जो सवाल होंगे उसे इजाज़त दे दीजिये.

इमेज स्रोत, iStock
पावर मेनू को अपने ज़रुरत के हिसाब से तैयार करने के लिए ऐप के थीम वाले हिस्से में जाकर तरह-तरह के बदलाव कर सकते हैं. अगर ये बदलाव नहीं करना है तो जो डिज़ाइन आपको दिख रहा है उससे ही काम चला सकते हैं और उसके लिए 'लोड प्रीसेट' पर क्लिक कर दीजिये.
ये ऐप को सुपर यूजर एक्सेस देना होगा और स्क्रीन पर उसी अनुसार अपनी इजाज़त दे दीजिये. सभी बदलाव और सेटिंग करने के बाद उसे सेव कर दीजिये.

एक बार ये सब कर लिया है उसके बाद टॉर्च, स्क्रीनशॉट और कई और फीचर पावर बटन से काम करने लगेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












