लाहौर हमले के बाद फ़ेसबुक का माफ़ीनामा

इमेज स्रोत, Getty
सेफ़्टी चेक के ज़रिए पाकिस्तान से हज़ारों मील दूर लोगों से लाहौर धमाकों में फँसे होने की बात पूछे जाने पर फ़ेसबुक ने माफ़ी मांगी है.
रविवार को लाहौर पार्क में हुए आत्मघाती हमले में बच्चों समेत 70 से ज़्यादा की मौत हो गई थी.
किसी भी त्रासदी के बाद फ़ेसबुक का सेफ़्टी चेक सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है, जिससे यूज़र्स दूसरों को अपने सुरक्षित होने की सूचना दे सकते हैं.
सोशिल मीडिया ने इस पूरे मामले के लिए एक 'बग' को ज़िम्मेदार ठहराया है.
रविवार के हमले की ज़िम्मेदारी कथित चरमपंथी संगठन जमात-उल-अहरार ने ली है, जिसने ईस्टर के मौक़े पर ईसाइयों को निशाना बनाया.
फिलहाल फ़ेसबुक के दावों की पुलिस जांच कर रही है.
पाकिस्तान धमाकों के बाद अमरीका, भारत, ब्रिटेन, हवाई में रहने वालों को भी अपने सुरक्षित होने की जानकारी देने को कहा गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












