बुद्ध की छाया में अफ़ग़ान आशियाने

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, अय्यूब आरून और दाऊद कारीज़ादा
    • पदनाम, बीबीसी पश्तो सेवा

अफ़ग़ानिस्तान का बामियान सूबा छठी सदी में बनाई गई बुद्ध की आदमक़द मूर्तियों के लिए मशहूर है.

14 साल पहले तालिबान ने इसे बमों से तबाह कर दिया था, मगर पूरी तरह नेस्तनाबूद नहीं कर पाए.

इमेज स्रोत, BBC World Service

जिन शिल्पकारों ने चट्टानें काटकर इन मूर्तियों को गढ़ा था, उन्होंने बामियान घाटी में कई गुफ़ाएं भी बनाईं थी.

इमेज स्रोत, BBC World Service

इनका इस्तेमाल बौद्ध भिक्षु सदियों तक ध्यान और एकांत में रहने के लिए करते रहे. इनमें से कुछ गुफ़ाओं में अब तक़रीबन 700 अफ़ग़ान परिवार रहते हैं, जिनके पास न तो ज़मीन है और न घर बनाने की हैसियत.

इमेज स्रोत, BBC World Service

रमज़ान और उनकी पत्नी जोहरा पिछले आठ साल से ऐसी ही एक गुफ़ा में रह रहे हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

उनका बेटा और दो लड़कियां इसी गुफ़ा में पैदा हुए. दूसरे स्थानीय बच्चों की तरह वह भी स्कूल नहीं जाते.

कब्ज़ा

इमेज स्रोत, BBC World Service

रमज़ान का कहना है कि यहां पढ़ा-लिखा आदमी बनने की कोई उम्मीद नहीं है. आसपास कोई स्कूल नहीं है और सख़्त ग़रीबी और पिछड़ेपन के कारण लोग अपने बच्चों को काम पर लगा देते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

जब तालिबान ने 1990 के दशक में बामियान पर क़ब्ज़ा किया, तो इन गुफ़ाओं में रहने वाले ज़्यादातर लोग बेघर हो गए थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service

तब यहां रहने वाली ज़्यादातर आबादी का संबंध शिया हज़ारा बिरादरी से था. इसीलिए उनके घरों को सुन्नी कट्टरपंथियों ने आग के हवाले कर दिया था. जब लोग लौटे तो उन्हें कहीं जाने का रास्ता नज़र नहीं आया.

इमेज स्रोत, BBC World Service

47 बरस की हलीमा की ज़िंदगी भी पूरी तरह बदल गई जब तालिबान ने उनके पति को मार डाला. वह एक कमरे वाली गुफ़ा में अपने बेटे, बहू और तीन पोते-पोतियों के साथ रहती हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

गुफ़ा की दीवार पर उनके परिवार की तस्वीर लगी है और फ़र्श पर कालीन बिछा है. वह कहती हैं, "यहां जीवन कभी भी आसान नहीं था."

इमेज स्रोत, BBC World Service

कुछ साल पहले स्थानीय अधिकारियों ने वहां के निवासियों को प्लॉट देकर गुफ़ाओं से निकालकर दूसरी जगह बसाने की कोशिश की थी, पर ऐसा नहीं हो पाया.

विरासत

इमेज स्रोत, BBC World Service

बामियान के गवर्नर गुलाम अली वेहदत कहते हैं, "ये गुफ़ाएं हमारी विरासत हैं. इन्हें खाली किया जाना चाहिए. इनका संरक्षण होना चाहिए और सैलानियों के लिए इन्हें खोल दिया जाना चाहिए."

इमेज स्रोत, BBC World Service

अब अली वेहदत को अफ़ग़ान सरकार से मदद की दरकार है कि वे लोगों को बसाने करने के लिए कोई योजना बनाए.

इमेज स्रोत, BBC World Service

लेकिन बामियान में सिर्फ़ गुफ़ा में रहने वाले लोगों की ही अकेली समस्या नहीं है. जब तालिबान ने बुद्ध की विशाल मूर्ति को गोला बारूद से तबाह किया था तो इन चट्टानों में दरारें पड़ गई थीं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

काबुल में यूनेस्को के लिए काम कर रही सारा नौशादी ने बीबीसी को बताया, "हम बामियान की बड़ी मूर्तियों पर काम कर रहे हैं. इसमें दो साल लगेंगे.'

इमेज स्रोत, BBC World Service

बामियान को 2015 के लिए दक्षिण एशिया की सांस्कृतिक राजधानी चुना गया है. अफ़ग़ानिस्तान में कई लोगों को उम्मीद है कि बामियान को पहले की स्थिति में वापस लाया जा सकता है और देसी-विदेशी सैलानियों को बुलाया जा सकता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

बामियान में कई लोगों का मानना है कि सरकार को आखिर गुफ़ाओं में रहने वालों के लिए कोई दूसरी जगह की खोज करनी होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>