आज़ादी के दिन..इस पार-उस पार

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तान ने स्वतंत्रता दिवस कल मनाया और भारत का आज़ादी दिवस आज है. देखिए अपने झंडों में सजे-धजे दोनों मुल्कों की तस्वीर.

भारतीय पतंग निर्माता जगमोहन कनोजिया अपनी तिरंगा पतंगों के साथ. ख़ास बात यह है कि पतंगों में भारतीय आज़ादी के सेनानियों की तस्वीरें लगाई गई हैं.

इमेज स्रोत, EPA

अमृतसर में भारतीय कलाकार हरविंदर सिंह गिल ने अपनी कार को ही भारत के झंडे से सजा दिया.

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की मज़ार पर छात्रों ने एक बड़ा सा पाकिस्तानी झंडा फहराया.

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय छात्रों ने मुंबई में आज़ादी दिवस पर अपने चेहरों को तिरंगे से रंगकर सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया.

इमेज स्रोत, AFP

भारत और पाकिस्तान की वाघा सीमा पर पाकिस्तान ने अपने स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया. पाकिस्तानी रेंजरों ने भारतीय बीएसएफ़ अधिकारियों को मिठाई बांटी.

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में विस्थापित नागरिक देश के आज़ादी दिवस के दौरान बन्नू में हुए एक कार्यक्रम में मौजूद थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>