लालू-नीतीश: हम साथ-साथ हैं

इमेज स्रोत, EPA
पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया में इबोला वायरस का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इबोला के संक्रमण की वजह से पश्चिम अफ्रीका में लगभग एक हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
इराक़ में कुर्द नेता मसूद बरज़ानी ने इस्लामी चरमपंथियों को हराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सैन्य मदद की अपील की है. इराक़ी कुर्दिस्तान की राजधानी इरबिल के पास इस्लामी स्टेट के लड़ाकों पर अमरीका के हमले जारी हैं.

इमेज स्रोत,
लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार सोमवार को एक साथ दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. बिहार में बदली राजनीति ने चिर-प्रतिद्वंद्वी रहे लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार को 20 साल बाद फिर से एक साथ ला दिया है.

इमेज स्रोत, AP
भारत रत्न के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस, मशहूर हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद और बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता कांशीराम के नाम चर्चा में चल रहे हैं.

इमेज स्रोत, PTI
उड़ीसा में फिर बारिश होने की वजह से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. राज्य में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है. राज्य के राहत आयुक्त कार्यालय से जारी आज प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बाढ़ से 33 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








