कालिख की चादर ओढ़े नाइजीरियाई शहर

नाइजीरियाई शहर पोर्ट हारकोर्ट को गार्डन सिटी के नाम से जाना जाता है. लेकिन हाल के दिनों में इसने कालिख की चादर ओढ़ ली. इस वजह से सरकार को प्रदूषण के आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी.

पोर्ट हारकोर्ट शहर नवंबर 2016 से ही कालिख की चादर ओढ़े हुए है

इमेज स्रोत, AFP

पोर्ट हारकोर्ट शहर नवंबर 2016 से ही कालिख की चादर ओढ़े हुए है.

सरकार ने शहर में प्रदूषण के आपातकाल की घोषणा कर दी है.

इमेज स्रोत, AFP

सरकार ने शहर में प्रदूषण के आपातकाल की घोषणा कर दी है. इसके अलावा कुछ कारखानों को बंद कर दिया गया है.

शहर से गुजरता एक ऑटो.

इमेज स्रोत, AFP

हालांकि इसकी वजह तो अभी तक नहीं पता चल पाई है. लेकिन कुछ लोग इसके लिए अवैध रिफ़ाइनरियों और टायरों को जलाए जाने को ज़िम्मेदार मान रहे हैं.

हाथ में लगी कालिख .

इमेज स्रोत, AFP

अगर आप यहां किसी खुली जगह पर अपने हाथ को रगड़ेंगे तो आपके हाथ कुछ इस तरह से हो जाएंगे.

कार पर जमी कालिख

इमेज स्रोत, AFP

सोशल मीडिया पर लोग इस समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हैशटैग #StopTheSoot का इस्तेमाल कर रहे हैं.

कार साफ़ करता एक व्यक्ति.

इमेज स्रोत, AFP

हालत यह हो गई है कि लोग अपनी कारों को भी साफ़ नहीं कर पा रहे हैं.

शहर में आती जाती गाड़ियां.

इमेज स्रोत, AFP

इस समस्या को देखते हुए लोगों को अब अपने स्वास्थ्य की चिंता सता रही है.

शहर का आम जनजीवन

इमेज स्रोत, AFP

इस सबके बाद भी शहर में जनजीवन जितना संभव हो, उतना सामान्य बनाने की कोशिश चल रही है.

बाज़ार जाती एक महिला.

इमेज स्रोत, AFP

कालिख की चादर ओढे इस शहर में लोगो ख़रीद-फ़रोख़्त के लिए बाज़ार जा रहे हैं.

स्कूल जाता एक लड़का.

इमेज स्रोत, AFP

छात्र-छात्राओं ने स्कूल आना-जाना भी बंद नहीं किया है.

स्कूल जाती एक लड़की.

इमेज स्रोत, AFP

बच्चे मुंह ढंकर स्कूल आ-जा रहे हैं.

शहर में एक फेरीवाला.

इमेज स्रोत, AFP

रोजी-रोटी के लिए रेहड़ी-पटरी वाले और मोची भी सड़क पर निकल पड़ते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)