You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

लाइव, मार्क टली के निधन पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- मुझ जैसे कई लोग उनकी आवाज़ सुनते हुए बड़े हुए

भारत में बीबीसी के पूर्व संवाददाता और वरिष्ठ पत्रकार सर मार्क टली के निधन पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संवेदना जताई है.

सारांश

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली, सुरभि गुप्ता

  1. मार्क टली के निधन पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले- मुझ जैसे कई लोग उनकी आवाज़ सुनते हुए बड़े हुए

    भारत में बीबीसी के पूर्व संवाददाता और वरिष्ठ पत्रकार सर मार्क टली के निधन पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संवेदना जताई है.

    पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया, "मुझ जैसे कई लोग उनकी आवाज़ सुनते हुए और उनकी किताबें पढ़ते हुए बड़े हुए. मैं उसी इलाके में रहने लगा जहां वह सालों तक रहे और जिसे उन्होंने बहुत पसंद किया."

    मार्क टली का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया. बीबीसी में उनके पूर्व सहयोगी सतीश जैकब ने उनके निधन की पुष्टि की है.

    उनकी आयु 90 साल थी. बीबीसी से इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम किया.

  2. तेजस्वी यादव को आरजेडी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर ये बोले तेज प्रताप

    तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उनके बड़े भाई और जन शक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

    तेज प्रताप ने कहा, "ज़िम्मेदारी मिली है तो वे (तेजस्वी यादव) अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें...जिसको जो ज़िम्मेदारी मिलती है, उसे उसका पालन करना चाहिए."

    बहन रोहिणी आचार्य के 'कठपुतली' और 'शहजादा' वाले पोस्ट पर भी तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया मांगी गई.

    इस पर तेज प्रताप ने कहा, "उन्होंने (रोहिणी आचार्य ने) जो ट्वीट किया है, शत प्रतिशत सही ट्वीट किया है..."

    रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा, "सियासत के शिखर-पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, 'गिरोह-ए- घुसपैठ' को उनके हाथों की 'कठपुतली बने शहज़ादा' की ताजपोशी मुबारक."

    आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पिछले साल पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.

    ये कार्रवाई तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किए जाने पर की गई थी. हालांकि, तेज प्रताप ने बाद में वह पोस्ट डिलीट करते हुए कहा था कि उनकी आईडी हैक हो गई थी.

    आरजेडी से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी एक नई पार्टी 'जन शक्ति जनता दल' बनाई है.

  3. यूपी: रेस्त्रां में आईडी मांगते हुए वीडियो बनाने लगे कुछ लोग, खिड़की से कूदा युवा जोड़ा, दिलनवाज़ पाशा, बीबीसी संवाददाता

    उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक युवा जोड़े को परेशान करने के मामले में पुलिस ने तीन ज्ञात और चार अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.

    शिकायतकर्ता ने एफ़आईआर में कहा है कि वह "एक रेस्त्रां में अपनी प्रेमिका के साथ पिज़्ज़ा खाने गए थे और तभी सात-आठ लोग रेस्त्रां में घुस आए."

    शिकायतकर्ता के मुताबिक़ वे लोग अपने आपको किसी संगठन से जुड़ा हुआ भी बता रहे थे.

    आरोप है कि रेस्त्रां में घुस आए उन लोगों ने शिकायतकर्ता से आईडी मांगी और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इससे शिकायतकर्ता की प्रेमिका घबराकर पहली मंज़िल पर मौजूद रेस्त्रां की खिड़की से बाहर कूद गई और उसे बचाने के लिए वह भी बाहर कूद गए.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी ने शिकायतकर्ता से भी बात की है. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी प्रेमिका को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

    शिकायतकर्ता ने कहा, "समझ नहीं आया कि नारेबाज़ी करते हुए युवक क्यों आए और पहचान पत्र क्यों मांगा."

    शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है.

    "ये घटना कांट थाना क्षेत्र में हुई है, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें तीन नामजद अभियुक्त हैं और चार अज्ञात हैं."

  4. आरजेडी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए तेजस्वी यादव, क्या बोलीं रोहिणी आचार्य?

    बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

    आरजेडी की पटना में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ये फ़ैसला लिया गया है.

    आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "एक नए युग का शुभारंभ! श्री तेजस्वी यादव जी बनाए गए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष!"

    इस मौके़ पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती और अन्य नेता मौजूद रहे.

    तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद परिवार छोड़ने का एलान कर चुकीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट किया.

    उन्होंने लिखा, "सियासत के शिखर-पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, 'गिरोह-ए- घुसपैठ' को उनके हाथों की 'कठपुतली बने शहज़ादा' की ताजपोशी मुबारक."

  5. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक मैं बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगी.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  6. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप टीम का एलान किया, हारिस रऊफ़ बाहर

    पाकिस्तान ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.

    टीम की कमान सलमान आग़ा को सौंपी गई है. वर्ल्ड कप 2026 का आग़ाज़ अगले महीने 7 फ़रवरी को होगा.

    हाल ही में पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने बाबर आज़म भी टीम में शामिल हैं.

    तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ की गै़रमौजूदगी में पाकिस्तान ने अपनी पेस यूनिट में शाहीन शाह अफ़रीदी और नसीम शाह पर भरोसा जताया है.

    पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसका सामना भारत, नीदरलैंड्स, अमेरिका और नामीबिया से होगा.

    पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 7 फ़रवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ करेगा. भारत के साथ उसका मुक़ाबला 15 फ़रवरी को होगा.

    पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

    सलमान अली आग़ा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आज़म, फ़हीम अशरफ़, फ़ख़र ज़मां, ख्वाजा मोहम्मद नफ़े (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद सलमान मिर्ज़ा, नसीम शाह, साहिबज़ादा फ़रहान (विकेटकीपर), साइम अय्यूब, शाहीन शाह अफ़रीदी, शादाब ख़ान, उस्मान ख़ान और उस्मान तारिक़.

  7. कोलंबो की पिच को इंग्लैंड के कप्तान ने 'अब तक की सबसे ख़राब पिच' क्यों कहा?

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान हैरी ब्रूक ने कोलंबो में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे वनडे मैच की पिच की कड़ी आलोचना की है.

    उन्होंने कहा कि यह शायद उनके अब तक के करियर की 'सबसे ख़राब पिच' थी जिस पर उन्होंने क्रिकेट खेला है.

    आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. जो रूट की 75 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 220 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.

    इस मैच में इंग्लैंड ने कुल 40.3 ओवर की गेंदबाज़ी सिर्फ़ स्पिनरों से कराई जो वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से एक रिकॉर्ड है. इससे पहले 1985 में शारजाह में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में इंग्लैंड ने 36 ओवर स्पिन गेंदबाज़ों से करवाए थे.

    जो रूट ने भी पिच को लेकर कहा कि यह एक 'बेहद मुश्किल सतह' थी और अगर ईमानदारी से कहें तो 'वनडे क्रिकेट के लिए यह अच्छी पिच नहीं थी'.

    हालांकि, मैच के बाद कप्तान हैरी ब्रूक ने इससे भी ज़्यादा सख़्त टिप्पणी की.

    ब्रूक ने कहा, "यह पिच शायद अब तक की सबसे ख़राब पिच है, जिस पर मैंने कभी खेला है."

    उन्होंने कहा, "विदेशी ज़मीन पर इतनी मुश्किल पिच पर जीत हासिल करना अच्छा लगता है. हम इस जीत से खुश हैं."

  8. मुरादाबाद: हिंदू छात्रा के धर्म परिवर्तन की कोशिश का आरोप, पांच लड़कियों के ख़िलाफ़ एफआईआर, शहबाज़ अनवर, बीबीसी हिन्दी के लिए

    उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले के बिलारी इलाक़े में पुलिस ने एक हिंदू छात्रा को बुर्क़ा पहनाने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में एफ़आईआर दर्ज की है.

    यह शिकायत छात्रा के भाई ने उसकी पांच नाबालिग सहेलियों के ख़िलाफ़ दर्ज कराई है. ये सभी लड़कियां एक ही स्कूल में कक्षा 12 की छात्राएं हैं.

    पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 5 और धारा 5(1) के तहत मामला दर्ज किया है.

    इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें शिकायतकर्ता की बहन बुर्क़ा पहने नज़र आ रही है.

    यह घटना पिछले महीने दिसंबर के आख़िरी सप्ताह की बताई जा रही है. बीबीसी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

    बिलारी के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बीबीसी हिन्दी से कहा, "लड़की के भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. एक नाबालिग लड़की नामजद है, जबकि अन्य चार अज्ञात हैं. मामले की जांच जारी है."

    क्या कह रहे हैं लड़की के परिजन?

    मामला सामने आने के बाद अभियुक्त नाबालिग लड़की के घर पर मीडिया की आवाजाही बढ़ गई है. लड़की के ताऊ ने आरोपों से इनकार किया है.

    उन्होंने बीबीसी हिन्दी से कहा, "जो आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है. वह लड़की हमारी बच्ची की सहेली है."

  9. ईरान के शीर्ष अधिकारी की बेटी के ख़िलाफ़ अमेरिकी विश्वविद्यालय ने लिया ये फ़ैसला

    अमेरिका के अटलांटा स्थित एमोरी विश्वविद्यालय ने ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी अली लारीजानी की बेटी को निष्कासित कर दिया है.

    विश्वविद्यालय के एक फैकल्टी सदस्य ने बीबीसी पर्शियन को इसकी पुष्टि की है.

    फ़ातिमा अर्देशिर लारीजानी अटलांटा स्थित एमोरी विश्वविद्यालय के कैंसर अनुसंधान विभाग में कार्यरत थीं.

    बीते कुछ समय से ईरानी सरकार के विरोधी विश्वविद्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और फ़ातिमा को बर्ख़ास्त करने की मांग कर रहे थे.

    गुरुवार को जॉर्जिया से अमेरिकी प्रतिनिधि अर्ल कार्टर ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर फ़ातिमा लारीजानी को बर्ख़ास्त करने और उनका मेडिकल लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी.

    जनवरी 2025 में अमेरिका ने ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने में भूमिका और ‘शैडो बैंकिंग’ नेटवर्क और तेल राजस्व की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी गतिविधियों के आरोपों के चलते अली लारीजानी को प्रतिबंध सूची में शामिल किया था.

    इस बीच, विदेशों में रहने वाले ईरानियों ने ईरान में चल रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में कई देशों में प्रदर्शन किए हैं और वहां की सरकारों से ईरानी शासन से जुड़े लोगों को निष्कासित करने की मांग की है.

  10. सूर्यकुमार यादव ने पत्नी को 'अपना कोच' बताते हुए कही ये बात

    टी20 इंटरनेशनल में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि हमें दुनिया के सामने इन बातों को बंद करना था कि सिर्फ़ अभिषेक शर्मा रन बनाएगा तभी भारत जीतेगा.

    भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच बातचीत दिखाई गई है. जिसमें सूर्यकुमार यादव ने यह बात कही है.

    इसमें ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव से इतने लंबे समय बाद इतना बड़ा स्कोर बनाने में मिली सफलता के बारे में पूछा, "मुझे नहीं लगा था कि यह आपके लिए इतना बड़ा होगा, क्या वाकई ऐसा था?"

    इसके जवाब में सूर्यकुमार ने कहा, "जब हम घर जाते हैं, तो वहां एक कोच भी बैठा होता हैं, जिनसे आपकी शादी हुई है. वह भी मुझसे अक्सर कहती हैं, 'मुझे लगता है कि आपको थोड़ा समय लेना चाहिए' क्योंकि उन्होंने मुझे सबसे क़रीब से देखा है और वह जानती हैं कि मेरे मन में क्या चल रहा है. इसलिए मैंने उनकी सलाह मानी और सोचा, चलो धीरे-धीरे समय लेते हैं. मैंने पिछले मैच में भी समय लिया, आज भी लिया. मुझे थोड़ा बेहतर महसूस हुआ."

    उन्होंने कहा, "मैं सबको बता रहा था कि मैं नेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. लेकिन नेट में आप कितना भी अभ्यास कर लें, आत्मविश्वास तब तक नहीं आता जब तक आप मैच में रन नहीं बनाते. हाल ही में मुझे दो-तीन सप्ताह का अच्छा ब्रेक मिला, मैं घर गया, सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहा. मैंने पिछले तीन हफ़्तों में खूब अभ्यास किया और आखिरकार मैं अच्छी स्थिति में आ गया."

    "अभी भी मेरी मानसिक स्थिति अच्छी है. खुश रहना सबसे महत्वपूर्ण है. कहते हैं कि क्रिकेट विनम्र लोगों का खेल है, इसलिए विनम्रता बनाए रखना ज़रूरी है."

    सूर्यकुमार यादव ने कहा, "और इन बातों को बंद करना था दुनिया के सामने कि सिर्फ़ अभिषेक शर्मा रन बनाएगा तभी भारत जीतेगा. ईशान रन बनाएगा तब भी भारत जीत सकता है. हालांकि अभिषेक शर्मा भी मेरे फेवरेट बल्लेबाज़ हैं और चाहता हूं कि हर मैच में वो रन बनाए. ये टीम गेम है, पूरे 11 खिलाड़ियों की वजह से ही टीम जीतती है."

    भारतीय टीम ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार जीत दर्ज की.

    इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों पर 82 रन बनाए.

  11. सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा- 'जजों के ट्रांसफ़र में सरकार के दख़ल से न्यायपालिका कमज़ोर होती है'

    सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस उज्जल भुइयां ने शनिवार को कहा है कि जजों का तबादला न्यायपालिका का आंतरिक मामला है.

    पुणे के एक लॉ कॉलेज में भाषण देते हुए जस्टिस उज्जल भुइयां ने कहा , "जजों का तबादला और नियुक्ति पूरी तरह न्यायपालिका के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और इसमें केंद्र सरकार का कोई दख़ल नहीं हो सकता."

    उन्होंने सवाल उठाया, "किसी जज को एक हाई कोर्ट से दूसरे हाई कोर्ट में सिर्फ़ इसलिए क्यों भेजा जाए, क्योंकि उसने सरकार के ख़िलाफ़ कुछ असहज आदेश दिए हों? क्या इससे न्यायपालिका की स्वतंत्रता प्रभावित नहीं होती?"

    जस्टिस भुइयां ने चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाइयां न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सीधे तौर पर कमज़ोर करती हैं.

    उन्होंने कहा, "स्वभाव से ही केंद्र सरकार का हाई कोर्ट के जजों के तबादले और तैनाती में कोई अधिकार नहीं है. वह यह नहीं कह सकती कि किसी जज का तबादला होना चाहिए या नहीं. यह पूरी तरह न्यायपालिका का विशेषाधिकार है."

  12. अमर्त्य सेन ने पश्चिम बंगाल एसआईआर प्रक्रिया को लेकर कहा, 'यह वोटरों के साथ अन्याय है'

    नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने पश्चिम बंगाल में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर चिंता जताई है.

    उन्होंने चेतावनी दी है कि यह प्रक्रिया 'काफ़ी जल्दबाज़ी में' की जा रही है और इससे लोकतांत्रिक भागीदारी को नुक़सान पहुंच सकता है, ख़ासकर तब जब कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

    92 वर्षीय अमर्त्य सेन ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मतदाता सूची में संशोधन का लोकतंत्र में अहम महत्व होता है, लेकिन यह तभी उपयोगी होता है जब इसे सही परिस्थितियों में किया जाए.

    उन्होंने कहा कि इस तरह की कवायद पूरी सावधानी और पर्याप्त समय के साथ होनी चाहिए, जो उनके मुताबिक़ पश्चिम बंगाल के मामले में नहीं दिख रहा है.

    अमर्त्य सेन ने कहा, "अगर मतदाता सूची की पूरी तरह समीक्षा सावधानी और पर्याप्त समय के साथ की जाए, तो यह एक अच्छी लोकतांत्रिक प्रक्रिया हो सकती है, लेकिन इस समय पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं हो रहा है."

    उन्होंने कहा, "एसआईआर को जल्दबाज़ी में किया जा रहा है और मताधिकार रखने वाले लोगों को आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट देने के अपने अधिकार को साबित करने के लिए दस्तावेज़ जमा करने का पर्याप्त मौक़ा नहीं मिल रहा है. यह न सिर्फ़ मतदाताओं के साथ अन्याय है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र के लिए भी अनुचित है."

    ये भी पढ़ें:

  13. बांग्लादेश ने कहा, 'भारत में खेलना हमारे लिए सुरक्षित नहीं'

    बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) मीडिया समिति के अध्यक्ष अमजद हुसैन ने शनिवार को कहा है कि भारत में खेलना हमारे लिए सुरक्षित नहीं है और यह फ़ैसला सरकार का बताया है.

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमजद हुसैन ने कहा, "हमने सरकार से बात की है. सरकार ने कहा है कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत जाना हमारे लिए सुरक्षित नहीं होगा, न खिलाड़ियों के लिए, न पत्रकारों के लिए और न ही टीम के साथ जाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए."

    उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति में हमने अनुरोध किया था कि हमारे मैच श्रीलंका में कराए जाएं. लेकिन कई दौर की बैठकों के बावजूद आईसीसी ने इस पर सहमति नहीं दी."

    अमजद हुसैन ने कहा कि चूंकि यह सरकार का फै़सला है और आईसीसी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला, इसलिए उनके पास ज़्यादा विकल्प नहीं हैं.

    उन्होंने कहा, "सुरक्षा कारणों की वजह से भारत में खेलना हमारे लिए सुरक्षित नहीं है, और इसी वजह से यह फैसला लिया गया है."

    अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में बांग्लादेश के खेलने से इनकार करने के बाद शनिवार को आईसीसी ने उसकी जगह स्कॉटलैंड के टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि की है.

    आईसीसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि स्कॉटलैंड की टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह खेलेगी.

    बांग्लादेश ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की थी. उसने कहा था कि ये मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं, जो इस टूर्नामेंट का सह-मेज़बान है.

    टी-20 वर्ल्ड कप 7 फ़रवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू हो रहा है. पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.

    इस हफ्ते की शुरुआत में आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग ख़ारिज कर दी थी.

    ये भी पढ़ें:

  14. पटना नीट छात्रा केस: एफ़एसएल रिपोर्ट में सामने आई ये बात, दो पुलिस अधिकारी निलंबित, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    पटना के नीट छात्रा मौत मामले में सामने आई फ़ोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफ़एसएल) की रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़की के कपड़ों में मानव शुक्राणु के अवशेष मिले हैं. पटना पुलिस ने देर रात प्रेस रिलीज़ जारी करके ये जानकारी दी है.

    प्रेस रिलीज़ में लिखा है, "एफ़एसएल की ओर से किए गए परीक्षण में कथित तौर पर घटना के समय पहने एक अंत: वस्त्र में मानव शुक्राणु के अवशेष प्राप्त हुए हैं. एफ़एसएल द्वारा उनकी डीएनए प्रोफ़ाइलिंग की जा रही है."

    "गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त के साथ-साथ एसआईटी की ओर से चिह्नित अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के डीएनए से मिलान किया जाएगा."

    इस मामले में पटना पुलिस की कार्यशैली की बहुत आलोचना हुई थी, जिसके बाद इस मामले में पहली बार निलंबन की कार्रवाई भी हुई है.

    पटना के चित्रगुप्तनगर थाना, जहां नीट छात्रा का हॉस्टल था, उसकी प्रभारी रौशनी कुमारी और कदमकुआं के सब इंस्पेक्टर हेमंत झा को निलंबित कर दिया गया है.

    बीते 6 जनवरी को पटना के चित्रगुप्तनगर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में लड़की बेहोश मिली थी, जिसे इलाज के लिए तीन अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया था.

    इस मामले की पहली एफ़आईआर मृतका के पिता ने 9 जनवरी को दर्ज़ कराई थी, जब प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने मृतका के परिवार को बताया था कि उसके साथ 'शारीरिक हिंसा' हुई है.

    छात्रा की मौत 11 जनवरी को हुई, जिसके बाद पटना पुलिस ने इसे नींद की गोलियों के ओवरडोज से होने वाली मौत बताया था और किसी तरह की यौन हिंसा होने से इंकार किया था. लेकिन पटना मेडिकल कॉलेज (पीएमसीएच) में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक़ मृतका के शरीर पर जगह जगह ज़ख़्म के निशान थे और इसमें कहा गया था कि यौन हिंसा से इंकार नहीं किया जा सकता.

    मामला तूल पकड़ने के बाद इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया. साथ ही, पीएमसीएच की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सेकंड ओपिनियन के लिए एम्स पटना भेजा गया है.

    एम्स में इसके लिए बने पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के हेड डॉक्टर विनय कुमार ने शनिवार को कहा, "इस मामले में अब तक सभी डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. जब तक पूरे डॉक्यूमेंट नहीं आ जाते हैं तब तक हम कोई बयान नहीं दे सकते."

    ये भी पढ़ें:

  15. अमेरिका: मिनियापोलिस में इमिग्रेशन अधिकारियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन

    अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में फेडरल इमिग्रेशन ऑफिसर्स की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद शहर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.

    मिनेसोटा के सीनेटरों ने मृतक की पहचान एलेक्स प्रेट्टी के रूप में की है. उन्होंने बताया कि प्रेट्टी 37 साल के मिनियापोलिस के रहने वाले थे, पेशे से नर्स थे और अमेरिकी नागरिक थे.

    यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब इससे तीन हफ़्ते से भी कम पहले इसी शहर में अमेरिकी नागरिक रेनी गुड की भी एक इमिग्रेशन एजेंट की गोली से मौत हो गई थी.

    होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा है कि एजेंटों ने 'आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं', क्योंकि प्रेट्टी ने कथित तौर पर 'हिंसक प्रतिक्रिया' दी थी.

    इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिनियापोलिस के मेयर और मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज़ पर 'विद्रोह भड़काने' का आरोप लगाया है.

    गवर्नर वॉल्ज़ ने कहा है कि उन्होंने संघीय एजेंटों से राज्य छोड़ने को कहा है. घटना के बाद मिनियापोलिस में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे.

  16. नमस्कार!

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगा.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हमारे पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.