अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ गुवाहाटी में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली है.
इफ़्तेख़ार अली, सुरभि गुप्ता
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छह मरणोपरांत सहित 70 सशस्त्र बल कर्मियों को वीरता पुरस्कार दिए जाने की मंज़ूरी दी है.
इनमें एक अशोक चक्र, तीन कीर्ति चक्र, 13 शौर्य चक्र, जिसमें एक मरणोपरांत शामिल है, एक 'बार टू सेना' मेडल, 44 सेना मेडल, जिसमें पांच मरणोपरांत शामिल हैं. इसके साथ ही छह नौसेना मेडल और दो वायु सेना मेडल शामिल हैं.
वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को सोमवार को अशोक चक्र से सम्मानित किया जाएगा. पिछले साल शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा की थी.
शुभांशु शुक्ला एक्ज़ियम 4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गए थे.
आर्मी के मेजर अर्शदीप सिंह और नायब सूबेदार ढोलेश्वर सुब्बा और एयर फ़ोर्स के ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालाकृष्णन नायर को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली है.
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुक़सान पर 153 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे अधिक 48 रन ग्लेन फ़िलिप्स ने बनाए.
154 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 10 ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने दो विकेट के नुक़सान पर 155 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा ने 20 बॉल पर 68 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली. दोनों ही बल्लेबाज़ नाबाद रहे.
इसके साथ ही पांच मैचों की इस सिरीज़ पर भारत ने 3-0 से क़ब्ज़ा कर लिया है.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ गुवाहाटी में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा शानदार फ़ॉर्म में नज़र आ रहे हैं.
अभिषेक शर्मा ने सिर्फ़ 14 गेंद में अर्धशतक बनाया है. ये मेन्स क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी की ओर से दूसरी सबसे तेज़ टी-20 इंटरनेशनल फ़िफ़्टी है.
टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह हैं, जिनके नाम 12 गेंद में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है.
गुवाहाटी में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुक़सान पर 153 रन बनाए हैं.
उत्तराखंड के मसूरी में बाला हिसार क्षेत्र में स्थित बाबा बुल्ले शाह की मज़ार पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.
मसूरी के सर्कल ऑफ़िसर मनोज असवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि 24 जनवरी को बाबा बुल्ले शाह की मज़ार पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की.
उन्होंने कहा, "इस संबंध में थाने में शिकायत मिली है. संबंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में कोई भी पकड़ा नहीं गया है. अभी एफ़आईआर में तीन व्यक्ति नामजद हैं."
मनोज असवाल ने कहा कि जांच के आधार पर एफ़आईआर में और भी नाम जोड़े जा सकते हैं, इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
मसूरी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनुज अग्रवाल का कहना है कि इस तरह की घटनाएं ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सुनियोजित ढंग से अंजाम दी जाती हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी मसूरी मंडल अध्यक्ष ख़ुद बाबा बुल्ले शाह मज़ार समिति के भी अध्यक्ष हैं, ऐसे में उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी अपने शीर्ष नेतृत्व को देनी चाहिए.
बीजेपी मसूरी मंडल अध्यक्ष और बाबा बुल्ले शाह मज़ार समिति के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया कि सौ साल पुरानी यह मज़ार न तो सरकारी ज़मीन पर है, न वन भूमि पर और न ही सड़क पर अतिक्रमण कर बनाई गई थी.
उनके मुताबिक़, इस मज़ार पर हिंदू, मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोग श्रद्धा के साथ आते रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना मसूरी के आपसी सौहार्द को बिगाड़ने और माहौल ख़राब करने की मंशा से की गई है.
गुवाहाटी में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा है.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुक़सान पर 153 रन बनाए हैं. सबसे अधिक 48 रन ग्लेन फ़िलिप्स ने बनाए हैं.
वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं.
पांच मैचों की इस सिरीज़ में भारत 2-0 से आगे है.
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्र को संबोधित किया है.
उन्होंने भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "26 जनवरी 1950 के दिन से हम अपने गणतंत्र को संवैधानिक आदर्श की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं. उसी दिन हमने अपने संविधान को पूरी तरह से लागू किया...हमारे संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के आदर्श हमारे गणतंत्र को परिभाषित करते हैं."
देश के विकास में महिलाओं की भूमिका और अहमियत का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, "मतदान में महिलाओं की बढ़ती हुई भागीदारी हमारे गणतंत्र का शक्तिशाली आयाम है. महिलाओं का सक्रिय और सशक्त होना देश के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है."
"'बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ'अभियान से बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन मिला है. 'प्रधानमंत्री- जन धन योजना' के तहत अब तक 57 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं. इनमें महिलाओं के खाते लगभग 56 प्रतिशत हैं."
"खेल-कूद के क्षेत्र में हमारी बेटियों ने विश्व-स्तर पर नए प्रतिमान स्थापित किए हैं. पिछले वर्ष नवंबर में, भारत की बेटियों ने आईसीसी वीमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप और उसके बाद ब्लाइंट वीमन्स टी20 वर्ल्ड कप जीत कर स्वर्णिम इतिहास रचा है."
"पिछले ही वर्ष चेस वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच भारत की ही दो बेटियों के बीच खेला गया. ये उदाहरण खेल-जगत में हमारी बेटियों के वर्चस्व का प्रमाण है."
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर राष्ट्रपति ने कहा, "भारत विश्व की सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था है. विश्व पटल पर अनिश्चितता के बावजूद, भारत में निरंतर आर्थिक विकास हो रहा है. हम निकट भविष्य में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया है.
तेजस्वी यादव ने लिखा, "मैं विश्वास दिलाता हूं कि आदरणीय लालू जी ने ग़रीब, दलित, शोषित, पीड़ित, पिछड़े और वंचित समाज के जिन लोगों को बराबरी, न्याय और अधिकार दिलाने का बीड़ा उठाते हुए राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की थी, उन सभी लोगों को हर दुख से निजात दिलाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी."
उन्होंने लिखा, "ये समय ऐसा है जब बिहार ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में भी तानाशाही, हिंसा, साम्राज्यवाद और सामंतवाद चरम पर है. ये अग्निपरीक्षा है, हम जैसे समानता और मानवता पर विश्वास रखने वाले लोगों की."
तेजस्वी यादव ने लिखा, "सत्य जितना परेशान होना था हो चुका है, अब सत्य की विजय का दौर शुरू होगा."
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
यह मैच गुवाहाटी में खेले जा रहा है. पांच मैचों की इस सिरीज़ में भारत 2-0 से आगे है.
टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम फिर से पहले बॉलिंग करने का फ़ैसला कर रहे हैं क्योंकि पिच अच्छी दिख रही है और बाद में ओस पड़ने की संभावना है, जिससे चेज़ करते समय मदद मिलेगी."
रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.
उन्होंने बताया इस मैच में अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई वापस आए हैं.
इससे पहले 21 जनवरी को नागपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड की टीम को 48 रन से हराया था.
रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.
तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने टिप्पणी की है.
तेजस्वी यादव की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल ये होना ही था.
चिराग पासवान ने कहा, "मुझे लगता है कि आज की तारीख़ में पहले ये ज़िम्मेदारी तय होने की ज़रूरत थी कि क्या वजह रही जिससे आरजेडी को (बिहार विधानसभा चुनाव में) एक ऐतिहासिक हार मिली है. ऐसे में आप उनको (तेजस्वी यादव को) इतने बड़े पद से नवाज़ रहे हैं."
"मैं मानता हूं कि वे (तेजस्वी यादव) लालू प्रसाद यादव के पुत्र हैं तो पार्टी की कमान उन्हीं के हाथों में जानी थी, पर यह कमान तब जाती जब पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहता...उनके नेतृत्व में अगर पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया होता, तो स्वाभाविक था उनका इस ज़िम्मेदारी को लेना."
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की 'ऐतिहासिक हार' के बावजूद तेजस्वी यादव को आरजेडी की कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिया जाना दिखाता है कि यह पार्टी 'एक परिवार तक सीमित' है.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नामपल्ली इलाक़े में शनिवार को चार मंज़िला फ़र्नीचर की दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है.
तेलंगाना फ़ायर डिज़ास्टर रेस्पॉन्स डिपार्टमेंट के डीजी विक्रम सिंह मान ने बताया कि दुकान में फंसे पांच लोगों के शव निकाल लिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि पहला शव रविवार की सुबह करीब 9:15 बजे निकाला गया. उनके मुताबिक़ सभी मृतक फ़र्नीचर की दुकान में काम करते थे और उन्हें बिल्डिंग के बेसमेंट में रहने की जगह दी गई थी.
आग बुझाने और शवों को निकालने में इतना समय लगने का कारण बताते हुए डीजी ने कहा, "पूरा बेसमेंट कई तरह के सामान से भरा हुआ था, जो बहुत ज़्यादा ज्वलनशील था."
विक्रम सिंह मान ने कहा, "यह बेसमेंट सिर्फ़ गाड़ियां पार्क करने के लिए है...यह निश्चित रूप से लापरवाही का मामला है. यह असल में आपराधिक लापरवाही है और अब क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी."
भारत में बीबीसी के पूर्व संवाददाता और वरिष्ठ पत्रकार सर मार्क टली के निधन पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने संवेदना जताई है.
पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया, "मुझ जैसे कई लोग उनकी आवाज़ सुनते हुए और उनकी किताबें पढ़ते हुए बड़े हुए. मैं उसी इलाके में रहने लगा जहां वह सालों तक रहे और जिसे उन्होंने बहुत पसंद किया."
मार्क टली का रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया. बीबीसी में उनके पूर्व सहयोगी सतीश जैकब ने उनके निधन की पुष्टि की है.
उनकी आयु 90 साल थी. बीबीसी से इस्तीफ़ा देने के बाद उन्होंने स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम किया.
तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उनके बड़े भाई और जन शक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
तेज प्रताप ने कहा, "ज़िम्मेदारी मिली है तो वे (तेजस्वी यादव) अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें...जिसको जो ज़िम्मेदारी मिलती है, उसे उसका पालन करना चाहिए."
बहन रोहिणी आचार्य के 'कठपुतली' और 'शहजादा' वाले पोस्ट पर भी तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया मांगी गई.
इस पर तेज प्रताप ने कहा, "उन्होंने (रोहिणी आचार्य ने) जो ट्वीट किया है, शत प्रतिशत सही ट्वीट किया है..."
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा, "सियासत के शिखर-पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, 'गिरोह-ए- घुसपैठ' को उनके हाथों की 'कठपुतली बने शहज़ादा' की ताजपोशी मुबारक."
आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पिछले साल पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.
ये कार्रवाई तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किए जाने पर की गई थी. हालांकि, तेज प्रताप ने बाद में वह पोस्ट डिलीट करते हुए कहा था कि उनकी आईडी हैक हो गई थी.
आरजेडी से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी एक नई पार्टी 'जन शक्ति जनता दल' बनाई है.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक युवा जोड़े को परेशान करने के मामले में पुलिस ने तीन ज्ञात और चार अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता ने एफ़आईआर में कहा है कि वह "एक रेस्त्रां में अपनी प्रेमिका के साथ पिज़्ज़ा खाने गए थे और तभी सात-आठ लोग रेस्त्रां में घुस आए."
शिकायतकर्ता के मुताबिक़ वे लोग अपने आपको किसी संगठन से जुड़ा हुआ भी बता रहे थे.
आरोप है कि रेस्त्रां में घुस आए उन लोगों ने शिकायतकर्ता से आईडी मांगी और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इससे शिकायतकर्ता की प्रेमिका घबराकर पहली मंज़िल पर मौजूद रेस्त्रां की खिड़की से बाहर कूद गई और उसे बचाने के लिए वह भी बाहर कूद गए.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी ने शिकायतकर्ता से भी बात की है. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी प्रेमिका को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
शिकायतकर्ता ने कहा, "समझ नहीं आया कि नारेबाज़ी करते हुए युवक क्यों आए और पहचान पत्र क्यों मांगा."
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है.
"ये घटना कांट थाना क्षेत्र में हुई है, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें तीन नामजद अभियुक्त हैं और चार अज्ञात हैं."
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
आरजेडी की पटना में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ये फ़ैसला लिया गया है.
आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "एक नए युग का शुभारंभ! श्री तेजस्वी यादव जी बनाए गए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष!"
इस मौके़ पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती और अन्य नेता मौजूद रहे.
तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद परिवार छोड़ने का एलान कर चुकीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट किया.
उन्होंने लिखा, "सियासत के शिखर-पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, 'गिरोह-ए- घुसपैठ' को उनके हाथों की 'कठपुतली बने शहज़ादा' की ताजपोशी मुबारक."
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक मैं बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगी.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
पाकिस्तान ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.
टीम की कमान सलमान आग़ा को सौंपी गई है. वर्ल्ड कप 2026 का आग़ाज़ अगले महीने 7 फ़रवरी को होगा.
हाल ही में पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने बाबर आज़म भी टीम में शामिल हैं.
तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ की गै़रमौजूदगी में पाकिस्तान ने अपनी पेस यूनिट में शाहीन शाह अफ़रीदी और नसीम शाह पर भरोसा जताया है.
पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां उसका सामना भारत, नीदरलैंड्स, अमेरिका और नामीबिया से होगा.
पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 7 फ़रवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ करेगा. भारत के साथ उसका मुक़ाबला 15 फ़रवरी को होगा.
पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:
सलमान अली आग़ा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आज़म, फ़हीम अशरफ़, फ़ख़र ज़मां, ख्वाजा मोहम्मद नफ़े (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद सलमान मिर्ज़ा, नसीम शाह, साहिबज़ादा फ़रहान (विकेटकीपर), साइम अय्यूब, शाहीन शाह अफ़रीदी, शादाब ख़ान, उस्मान ख़ान और उस्मान तारिक़.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान हैरी ब्रूक ने कोलंबो में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे वनडे मैच की पिच की कड़ी आलोचना की है.
उन्होंने कहा कि यह शायद उनके अब तक के करियर की 'सबसे ख़राब पिच' थी जिस पर उन्होंने क्रिकेट खेला है.
आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. जो रूट की 75 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 220 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस मैच में इंग्लैंड ने कुल 40.3 ओवर की गेंदबाज़ी सिर्फ़ स्पिनरों से कराई जो वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से एक रिकॉर्ड है. इससे पहले 1985 में शारजाह में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में इंग्लैंड ने 36 ओवर स्पिन गेंदबाज़ों से करवाए थे.
जो रूट ने भी पिच को लेकर कहा कि यह एक 'बेहद मुश्किल सतह' थी और अगर ईमानदारी से कहें तो 'वनडे क्रिकेट के लिए यह अच्छी पिच नहीं थी'.
हालांकि, मैच के बाद कप्तान हैरी ब्रूक ने इससे भी ज़्यादा सख़्त टिप्पणी की.
ब्रूक ने कहा, "यह पिच शायद अब तक की सबसे ख़राब पिच है, जिस पर मैंने कभी खेला है."
उन्होंने कहा, "विदेशी ज़मीन पर इतनी मुश्किल पिच पर जीत हासिल करना अच्छा लगता है. हम इस जीत से खुश हैं."
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले के बिलारी इलाक़े में पुलिस ने एक हिंदू छात्रा को बुर्क़ा पहनाने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में एफ़आईआर दर्ज की है.
यह शिकायत छात्रा के भाई ने उसकी पांच नाबालिग सहेलियों के ख़िलाफ़ दर्ज कराई है. ये सभी लड़कियां एक ही स्कूल में कक्षा 12 की छात्राएं हैं.
पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 5 और धारा 5(1) के तहत मामला दर्ज किया है.
इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें शिकायतकर्ता की बहन बुर्क़ा पहने नज़र आ रही है.
यह घटना पिछले महीने दिसंबर के आख़िरी सप्ताह की बताई जा रही है. बीबीसी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
बिलारी के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बीबीसी हिन्दी से कहा, "लड़की के भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. एक नाबालिग लड़की नामजद है, जबकि अन्य चार अज्ञात हैं. मामले की जांच जारी है."
क्या कह रहे हैं लड़की के परिजन?
मामला सामने आने के बाद अभियुक्त नाबालिग लड़की के घर पर मीडिया की आवाजाही बढ़ गई है. लड़की के ताऊ ने आरोपों से इनकार किया है.
उन्होंने बीबीसी हिन्दी से कहा, "जो आरोप लगाए जा रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है. वह लड़की हमारी बच्ची की सहेली है."
अमेरिका के अटलांटा स्थित एमोरी विश्वविद्यालय ने ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी अली लारीजानी की बेटी को निष्कासित कर दिया है.
विश्वविद्यालय के एक फैकल्टी सदस्य ने बीबीसी पर्शियन को इसकी पुष्टि की है.
फ़ातिमा अर्देशिर लारीजानी अटलांटा स्थित एमोरी विश्वविद्यालय के कैंसर अनुसंधान विभाग में कार्यरत थीं.
बीते कुछ समय से ईरानी सरकार के विरोधी विश्वविद्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और फ़ातिमा को बर्ख़ास्त करने की मांग कर रहे थे.
गुरुवार को जॉर्जिया से अमेरिकी प्रतिनिधि अर्ल कार्टर ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर फ़ातिमा लारीजानी को बर्ख़ास्त करने और उनका मेडिकल लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी.
जनवरी 2025 में अमेरिका ने ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने में भूमिका और ‘शैडो बैंकिंग’ नेटवर्क और तेल राजस्व की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी गतिविधियों के आरोपों के चलते अली लारीजानी को प्रतिबंध सूची में शामिल किया था.
इस बीच, विदेशों में रहने वाले ईरानियों ने ईरान में चल रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में कई देशों में प्रदर्शन किए हैं और वहां की सरकारों से ईरानी शासन से जुड़े लोगों को निष्कासित करने की मांग की है.