अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 100 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है.
सुमंत सिंह, सुरभि गुप्ता
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर 100 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि अगर कनाडा ने चीन के साथ कोई डील की, तो कनाडा से अमेरिका आने वाली चीज़ों पर 100 प्रतिशत टैरिफ़ लगाया जाएगा.
ट्रंप ने लिखा, "अगर (मार्क) कार्नी को लगता है कि वह कनाडा को चीन के सामान उतारने की जगह बना देंगे ताकि चीन अमेरिका में सामान और प्रोडक्ट भेज सके, तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं."
ट्रंप ने ये भी लिखा कि चीन कनाडा को तबाह कर देगा.
कनाडा के पीएम कार्नी ने हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात की थी. उन्होंने कनाडा और चीन के बीच के एक ट्रेड डील होने की भी घोषणा की थी.
यह साफ़ नहीं है कि वह डील लागू हुई है या नहीं, या ट्रंप उसी का ज़िक्र कर रहे हैं. बीबीसी ने इस पर कमेंट के लिए व्हाइट हाउस, पीएम कार्नी के ऑफ़िस और अमेरिका-कनाडा ट्रेड के लिए ज़िम्मेदार कनाडा के मंत्री से संपर्क किया है.
ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से अमेरिका और कनाडा दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्ते ख़राब रहे हैं. ये रिश्ते तब और बिगड़ गए जब हाल ही में पीएम कार्नी ने ट्रंप प्रशासन की नीतियों पर हमला बोला.
इसके बाद ट्रंप ने कनाडाई पीएम को अपने 'बोर्ड ऑफ़ पीस' में शामिल होने के लिए भेजा न्योता वापस ले लिया.
अफ़ग़ानिस्तान में एक मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का आरोप है कि तालिबान अधिकारियों की तरफ़ से उन पर अपना धर्म बदलने का दबाव डाला जा रहा है.
आग़ा ख़ान को मानने वाले इस्माइली मुसलमानों का कहना है कि स्थानीय तालिबान को निर्देश दिए गए हैं कि जो इस्माइली मुख्यधारा के सुन्नी इस्लाम में धर्म परिवर्तन करें, उन्हें इनाम और सुरक्षा दी जाए.
उनका आरोप है कि उन्हें धर्म बदलने को मजबूर करने के लिए धमकी भी दी जा रही है.
मंगलवार को, उत्तर-पूर्वी प्रांत बदख़्शान में, जहां ज़्यादातर अफ़ग़ान इस्माइली रहते हैं, दो इस्माइली दुकानदारों को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नामपल्ली इलाक़े में शनिवार दोपहर को फ़र्नीचर की एक दुकान में आग लग गई.
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने बताया, "तीन-चार लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है. हम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. हम अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं."
वहीं हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट किया, "नामपल्ली आग की घटना बहुत चिंताजनक है. मैं मौके पर मौजूद अधिकारियों के संपर्क में हूं."
"मैंने एआईएमआईएम एमएलसी रहमत बेग को भी हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है. अंदर फंसे सभी लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं."
अफ़ग़ानिस्तान की आपदा एजेंसी का कहना है कि पिछले तीन दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बर्फ़बारी और बारिश से कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई है.
एजेंसी ने यह भी बताया कि बर्फ़ीले तूफ़ान और हिमस्खलन की वजह से 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और चार सौ से ज़्यादा घर तबाह हो गए हैं. एजेंसी के मुताबिक़ ये संख्याएं बढ़ भी सकती हैं.
भारी बर्फ़बारी से सड़कें बंद हो गई हैं, जिसमें हिंदू कुश के ऊपर का मुख्य हाईवे भी शामिल है जो काबुल को उत्तरी प्रांतों से जोड़ता है.
इस बर्फ़बारी से अफ़ग़ानिस्तान के कई प्रांत प्रभावित हुए हैं, जिसमें बामियान, परवान, बल्ख़ और मैदान वरदक शामिल हैं.
ज़िम्बाब्वे के बुलावायो में खेले गए आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को डकवर्थ लुईस मेथड से सात विकेट से हरा दिया है.
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. बारिश की वजह से मैच को 37 ओवर का कर दिया गया था.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 36.2 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय टीम को जीत के लिए 37 ओवर में 136 रन बनाने थे.
टीम ने 13.3 ओवर में 130 रन बना लिए थे. 141 गेंद बाकी रहते हुए भारतीय टीम डीएलएस (डकवर्थ-लुईस-स्टर्न) मेथड से जीत गई.
भारतीय टीम की ओर से आयुष म्हात्रे ने सबसे अधिक 53 रन बनाए, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 40 रन बनाए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया के तहत कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने का दावा किया.
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, "जहां-जहां एसआईआर, वहां-वहां वोट चोरी. गुजरात में एसआईआर के नाम पर जो कुछ किया जा रहा है, वह किसी भी तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है. यह सुनियोजित, संगठित और रणनीतिक वोट चोरी है."
उन्होंने आरोप लगाया, "चुन-चुनकर ख़ास वर्गों और कांग्रेस समर्थक बूथों के वोट काटे गए. जहां बीजेपी को हार दिखती है, वहां मतदाता ही सिस्टम से ग़ायब कर दिए जाते हैं."
"चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का रक्षक नहीं, बल्कि इस वोट चोरी की साज़िश का मुख्य सहभागी बन चुका है."
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि एसआईआर को "एक व्यक्ति, एक वोट" के संवैधानिक अधिकार को ख़त्म करने के हथियार में बदल दिया गया है, ताकि बीजेपी तय करे कि सत्ता में कौन रहेगा.
आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 136 रन का टारगेट दिया है.
ज़िम्बाब्वे के बुलावायो में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.
बारिश की वजह से मैच को 37 ओवर का कर दिया गया था.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 36.2 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
अब भारतीय टीम को जीत के लिए 37 ओवर में 136 रन बनाने हैं.
मुंबई की एक बिल्डिंग में फ़ायरिंग के आरोप में गिरफ़्तारएक्टर-प्रोड्यूसर कमाल राशिद ख़ान के वकील का कहना है कि उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
‘केआरके’ के नाम से मशहूर कमाल राशिद ख़ान को एक बिल्डिंग में गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार देर रात पूछताछ के लिए ओशिवारा थाने लाया गया था.
शनिवार को उन्हें बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया.
कमाल ख़ान के वकील नागेश मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "लगभग एक हफ़्ते पहले लोखंडवाला के नालंदा बिल्डिंग में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि वहां पर किसी ने फ़ायरिंग की. इस फ़ायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था."
"ऐसा आरोप था कि उसी बिल्डिंग में किसी और फ़्लैट पर भी गोली चली. पुलिस ने जांच की और इस दौरान लगभग एक हफ़्ते बाद पुलिस ने कमाल ख़ान को गोली चलाने के आरोप में गिरफ़्तार किया."
कमाल ख़ान के वकील ने कहा, "हमारा कोर्ट में सबमिशन ये है कि नालंदा बिल्डिंग और कमाल ख़ान के बंगले के बीच 400 मीटर की दूरी है. पुलिस ने उनके पास से जो पिस्टल बरामद की है, वो उनकी लाइसेंसी गन है. उस गन की क्षमता 20 मीटर से ज़्यादा नहीं है. ऐसे में पुलिस का ये मानना कि उस गन से गोली चली और वहां तक पहुंची, ऐसा असंभव है."
उन्होंने कहा कि पास रिवॉल्वर होना, इस बात का सबूत नहीं है कि कमाल ख़ान ने गोली चलाई. उनके मुताबिक़ पुलिस ने कमाल ख़ान को संदेह के आधार पर गिरफ़्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक़ अपने बयान में अभिनेता ने लाइसेंसी हथियार से दो राउंड फ़ायर करने की बात स्वीकार की है. वहीं उनके वकील ने कहा कि इस पर उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है.
चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों पर अनुशासन और क़ानून के उल्लंघन के शक में जांच चल रही है.
इन दो अधिकारियों में चीन के सबसे ऊंचे रैंक वाले जनरल झांग यूक्सिया भी शामिल हैं. उन्हें राष्ट्रपति शी जिनपिंग का सबसे क़रीबी सहयोगी और युद्ध का अनुभव रखने वाले कुछ चुनिंदा बड़े अधिकारियों में से एक माना जाता है.
यूक्सिया ताकतवर चीनी पोलित ब्यूरो (सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की कार्यकारी संस्था) के सदस्य भी हैं.
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपल्स लिबरेशन आर्मी में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक अभियान चलाया है. इसके तहत अक्तूबर, 2025 में भ्रष्टाचार के आरोपों में आठ जनरलों को हटाया गया था.
अब इन दो अधिकारियों के ख़िलाफ़ जांच की जा रही है.
यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन राजकीय दौरे पर शनिवार को नई दिल्ली पहुंचीं.
वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने उनका स्वागत किया.
यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं.
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ दोनों नेता 27 जनवरी 2026 को 16वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने किसी भी स्तर पर पार्टी के किसी भी रुख़ का उल्लंघन नहीं किया.
कोझिकोड में केरल साहित्य महोत्सव में एक सवाल के जवाब में थरूर ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से पार्टी से उनकी एकमात्र सार्वजनिक असहमति ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर थी.
थरूर ने कहा, "अगर आप मेरे किसी भी सार्वजनिक बयान को देखें, मैंने किसी भी स्तर पर संसद में पार्टी के किसी भी रुख़ का उल्लंघन नहीं किया है, जिस एकमात्र मुद्दे पर सिद्धांत के तौर पर सार्वजनिक तौर पर असहमति हुई है, वह ऑपरेशन सिंदूर है, जिस पर मैंने बहुत कड़ा रुख़ अपनाया था."
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि थरूर के पार्टी नेतृत्व से मतभेद हैं.
इस पर सवाल किए जाने पर शशि थरूर ने कहा, "मैं बस इतना कह सकता हूं कि कुछ मुद्दे हैं जिन पर मुझे अपनी पार्टी नेतृत्व से बात करनी है, किसी पब्लिक फ़ोरम में नहीं... मैं संसद के लिए दिल्ली जाऊंगा और मुझे उम्मीद है कि मुझे पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी चिंताओं को साफ़ करने और उनका नज़रिया जानने का मौक़ा मिलेगा... ठीक से बातचीत होगी."
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की निंदा की है.
यूक्रेन का आरोप है कि रूस ने देश पर बीती रात हमले किए, जिसमेंएक व्यक्ति की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए हैं.
सिबिहा का आरोप है कि संयुक्त अरब अमीरात में यूक्रेन, रूस और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल की त्रिपक्षीय बातचीत जारी होने के बावजूद पुतिन ने उनके देश पर रात भर बड़े पैमाने पर बमबारी का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि रातभर हुए "बर्बर" हमलों ने यह साबित कर दिया है कि "पुतिन की जगह शांति वार्ता की मेज़ पर नहीं, बल्कि स्पेशल ट्रिब्यूनल के कठघरे में है."
उन्होंने कहा कि इस हमले ने "न सिर्फ़ हमारे लोगों को, बल्कि बातचीत को भी नुक़सान पहुंचाया है."
यूक्रेन का आरोप है कि इस नये रूसी हमले में लगभग चार सौ ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया.
यूक्रेन की राजधानी कीएव के मेयर ने कहा कि रूसी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए. वहीं खारकीएव के मेयर ने बताया कि शनिवार सुबह तड़के शहर पर लगातार हमले के दौरान 19 लोग घायल हुए हैं.
2022 में रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद रूसी, यूक्रेनी और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलों की पहली त्रिपक्षीय बातचीत हो रही है.
शुक्रवार को तीनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में मिले. एक सूत्र ने बीबीसी को बताया कि बातचीत में कुछ प्रगति हुई है, लेकिन इलाके का मुख्य मुद्दा अभी भी अनसुलझा है.
इस त्रिपक्षीय बातचीत का शनिवार को दूसरा दिन है.
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय यानी पेंटागन की नई राष्ट्रीय रक्षा रणनीति के मुताबिक़, चीन अब अमेरिका के लिए सबसे बड़ी सुरक्षा प्राथमिकता नहीं रहा है.
हर चार साल में जारी होने वाले इस दस्तावेज़ में कहा गया है कि अब अमेरिकी क्षेत्र और वेस्टर्न हेमिस्फ़ेयर (पश्चिमी गोलार्ध) की सुरक्षा उसकी सबसे बड़ी चिंता है.
अमेरिका के संदर्भ में "पश्चिमी गोलार्ध" का मतलब मुख्य रूप से उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका महाद्वीपों से माना जाता है. 34 पन्नों का यह दस्तावेज़ शुक्रवार को जारी किया गया.
पेंटागन के दस्तावेज़ में यह भी जोड़ा गया है कि अमेरिका ने लंबे समय तक उसके लोगों के "ठोस हितों" की अनदेखी की है. पेंटागन ने यह भी कहा है कि वह अमेरिका के सहयोगियों को "सीमित" समर्थन देगा.
यह दस्तावेज़ पिछले साल जारी हुई अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि यूरोप "सांस्कृतिक पतन" का सामना कर रहा है. इस दस्तावेज़ में रूस को अमेरिका के लिए ख़तरा नहीं बताया गया था.
उस समय रूस ने कहा था कि यह दस्तावेज़ उसके नज़रिये से "काफ़ी हद तक मेल खाता है".
इससे पहले 2022 की राष्ट्रीय रक्षा रणनीति में चीन से पैदा होने वाले "बहु-क्षेत्रीय ख़तरे" को शीर्ष रक्षा प्राथमिकता बताया गया था.
2018 में जारी दस्तावेज़ में चीन और रूस जैसी "संशोधनवादी शक्तियों" को अमेरिकी सुरक्षा के लिए "मुख्य चुनौती" कहा गया था.
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक मैं बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगी.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के साथ दो स्क्रीनशॉट साझा करते हुए दावा किया कि सरकार ने जनगणना की अधिसूचना में 'जाति का कॉलम नहीं' रखा है.
उन्होंने सवाल किया कि जाति के कॉलम के बिना गिनती कैसे होगी?
केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को जनगणना से जुड़ी एक अधिसूचना जारी की है. अखिलेश यादव ने इसी अधिसूचना की तस्वीरें साझा करते हुए कई आरोप लगाए हैं.
सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया, "जातिगत जनगणना भी बीजेपी का जुमला है. बीजेपी का सीधा फ़ार्मूला है, न गिनती होगी, न आनुपातिक आरक्षण अधिकार देने का जनसांख्यिकीय आधार बनेगा."
उन्होंने कहा, "जातिगत जनगणना न करना पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के ख़िलाफ़ बीजेपी की साज़िश है."
पिछले साल जून महीने में केंद्र सरकार ने जाति गणना के साथ-साथ जनगणना को लेकर अधिसूचना जारी की थी. साल 2027 में जातियों की गणना के साथ-साथ जनगणना दो चरणों में कराई जाएगी.
संबंधित कहानी: जनगणना में आपके लिए इस बार नया क्या है, जानिए ये बातें?
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए महिला क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है. यह मैच पर्थ में छह से नौ मार्च के बीच खेला जाएगा.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सिरीज़ भी खेली जानी है. इसके लिए पिछले हफ़्ते टीम का एलान हो चुका है.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी20 और वनडे टीम में मौक़ा पाने वालीं विकेटकीपर कमलिनी को टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है.
उनकी जगह उमा छेत्री को शामिल किया गया है.
भारतीय महिला टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सायली सातघरे.
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने उम्मीद जताई है कि रूसी तेल ख़रीदने की वजह से भारत पर लगे टैरिफ़ को हटाने का अब कोई रास्ता ज़रूर होगा.
उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ़ लगाने के फ़ैसलों को 'सफल' बताया है. स्कॉट बेसेंट ने यह बात अमेरिकी मीडिया समूह पॉलिटिको को दिए एक इंटरव्यू में कही है.
इंटरव्यू के दौरान ट्रंप की टैरिफ़ की धमकियों और उन्हें वापस लेने पर चर्चा हो रही थी.
स्कॉट बेसेंट से सवाल किया गया कि 'पिछले कुछ महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान, कनाडा और ईयू पर नए टैरिफ़ लगाने की धमकियां दीं और उससे पीछे हटे'.
इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, हमने अब तक ईरान पर लगाए गए टैरिफ़ को वापस लेते हुए नहीं देखा है."
इस पर पॉलिटिको की पत्रकार ने कहा, "हम देखेंगे, लेकिन उन्होंने कई सारी टैरिफ़ की धमकियों को वापस लिया है."
इसके बाद स्कॉट बेसेंट ने जवाब दिया, "उन्होंने कई सारी चीज़ों पर अपने लक्ष्य को हासिल भी किया है. हमने रूस से तेल ख़रीदने की वजह से भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया. इसकी वजह से भारतीय रिफ़ाइनरियों के ज़रिए ख़रीदे जाने वाले रूसी तेल में भारी गिरावट आई है. तो यह एक सफलता है."
उन्होंने कहा, "रूसी तेल पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ अब भी लागू है. मैं कल्पना करता हूं कि उन्हें अब हटाए जाने का कोई रास्ता ज़रूर होगा."
ट्रंप ने रूसी तेल ख़रीदने की वजह से भारत पर 25 फ़ीसदी अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया था. वर्तमान में भारत पर कुल 50 फ़ीसदी टैरिफ़ लागू हैं.
ट्रंप का तर्क है कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन में युद्ध के लिए रूस की वित्तीय मदद कर रहा है.
तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फ़िदान ने कहा है कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इसराइल अब भी ईरान पर हमला करने के मौक़े ढूंढ रहा है.
हाकान फ़िदान ने कहा कि ऐसा क़दम क्षेत्र में और अधिक अस्थिरता पैदा करेगा.
बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, तुर्की के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे उम्मीद है कि वे (इसराइली अधिकारी) कोई दूसरा रास्ता अपनाएंगे. लेकिन वास्तविकता यह है कि इसराइल ईरान पर हमला करने का अवसर तलाश रहा है."
इससे पहले, फ़िदान ने ईरान में हो रहे घटनाक्रमों को लेकर कहा था कि तुर्की क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा की परवाह करता है और ईरान में सैन्य हस्तक्षेप का विरोध करता है.
उन्होंने इस इंटरव्यू में ईरान में हो रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बारे में भी बयान दिया.
उन्होंने कहा, "ईरान में जो कुछ भी होता है, उसका असर हम पर पड़ता है. इसलिए हम इन घटनाक्रमों पर बारीक़ी से नज़र रख रहे हैं."
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने पिछले सोमवार को कहा था, "इसराइली हमले के बाद हमारा पड़ोसी ईरान अब सामाजिक अशांति की एक नई चुनौती का सामना कर रहा है. मुझे भरोसा है कि हमारे ईरानी भाई भी इस मुश्किल दौर से पार पा लेंगे."
पुलिस ने बताया है कि अभिनेता कमाल राशिद ख़ान को मुंबई के पश्चिमी इलाक़े की एक रिहायशी इमारत में फ़ायरिंग की घटना के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है.
कमाल राशिद ख़ान को केआरके के नाम से भी जाना जाता है.
पुलिस के मुताबिक़, केआरके को शुक्रवार देर रात पूछताछ के लिए ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया था और अपने बयान में अभिनेता ने लाइसेंसी हथियार से दो राउंड फ़ायर करने की बात स्वीकार की है.
पुलिस के मुताबिक़, 18 जनवरी को अंधेरी के ओशिवारा इलाक़े में नालंदा सोसायटी पर दो गोलियां चलाई गई थीं.