असम में आधार कार्ड के लिए अब क्या जरूरी, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि राज्य में आधार कार्ड के लिए आवदेन करने वालों को अपनी एनआरसी आवेदन रसीद संख्या जमा करनी होगी.

सारांश

  • पश्चिम बंगाल में 'अपराजिता बिल' अब राज्यपाल सीवी आनंद बोस और राज्य सरकार के बीच तकरार का नया मसला बन गया है
  • विनेश फोगाट को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर अब कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है
  • उत्तर प्रदेश के हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक बस के वैन से टकराने की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई है
  • उज्जैन में दिनदहाड़े हुए कथित बलात्कार का वीडियो बनाने वाले को गिरफ़्तारी कर लिया गया है

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और अश्वनी पासवान

  1. भारतीय समयानुसार रात के दस बज रहे हैं. अब इस लाइव ब्लॉग को यहीं विराम देने का वक़्त हो गया है,लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    इसराइली सेना दक्षिणी सीमा पर ग़ज़ा से लगी एक प्रमुख सड़क पर आजकल कोलतार बिछाने में लगी है.कुछ टिप्पणीकारों की नज़र में ये इस बात का संकेत है कि इसराइली सेना फिलहाल यहां से जल्द वापसी के लिए तैयार नहीं है.पूरी ख़बर यहां पढ़ें.

    बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले के एक महीने के भीतर राज्य सरकार नया विधेयक लेकर आई है.विधानसभा में सर्वसम्मति से अपराजिता महिला और बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक क़ानून संशोधन) विधेयक, 2024 पारित भी कर दिया गया है. ये कितना कारगर होगा? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को साक्षात्कार में कई बातें कहीं. पूरी ख़बर पढ़ने किए यहां क्लिक करें.

    6 सितंबर, 2024 को भारत ने पेरिस पैरालंपिक में अपना 27वां पदक जीता. पैरालंपिक खेलों में ये देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.भारत ने पैरालंपिक में ओलंपिक से ज़्यादा पदक कैसे जीते? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दक्षिणी-पूर्व एशियाई देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में 4 सितंबर को सिंगापुर पहुँचे थे.इस दौरान भारत और सिंगापुर में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. असम में आधार कार्ड के लिए अब क्या जरूरी, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि राज्य में आधार कार्ड के लिए आवदेन करने वालों को अपनी एनआरसी आवेदन रसीद संख्या जमा करनी होगी.

    हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “असम के कुछ विशेष ज़िलों में जनसंख्या से अधिक लोगों ने आधार कार्ड का आवेदन किया.इसीलिए हम उन्हें आधार कार्ड देंगे जिसके पास एनआरसी नंबर हो ताकि घुसपैठियों को नागरिकता ना मिले.”

    उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा,'' आधार कार्ड के लिए आवेदनों की संख्या जनसंख्या से अधिक है. यह इंगित करता है कि संदिग्ध नागरिक हैं और हमने निर्णय लिया है कि नए आवेदकों को अपनी एनआरसी आवेदन रसीद संख्या (एआरएन) जमा करानी होगी.”

  3. यूपी: लखनऊ में इमारत गिरने से चार लोगों की मौत, 24 घायल

    लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिर गई

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल हैं.

    घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है.

    शनिवार को यह हादसा लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में हुआ. अधिकारियों के मुताबिक़ अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

    एडीजी (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया, "लोगों को निकालने के लिए दो तरफ़ से रास्ते बनाए जा चुके हैं, जिनसे लोगों के रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है."

    "कुल 24 व्यक्तियों को अभी तक जिंदा रेस्क्यू किया गया है, उनका विभिन्न अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई है."

    राहत और बचाव कार्य को लेकर उन्होंने बताया, "उच्च अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है ताकि सभी विभाग जो रिलीफ़ और रेस्क्यू में लगे हैं, उन सभी का बेहतर समन्वय करा के रेस्क्यू को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके."

    उन्होंने कहा, "एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, फायर सर्विसेज़, नगर निगम, बिजली विभाग, मेडिकल विभाग ये सभी रिलीफ़ और रेस्क्यू में लगे हुए हैं."

  4. रूस-यूक्रेन और इसराइल-हमास जंग का ज़िक्र कर अमेरिका और ब्रिटेन क्या बोले

    सर रिचर्ड मूर और विलियम बर्न्स

    इमेज स्रोत, gov.uk / Reuters

    इमेज कैप्शन, सर रिचर्ड मूर और विलियम बर्न्स ने रूस-यूक्रेन युद्ध और इसराइल और हमास जंग का ज़िक्र किया है

    अमेरिकी खुफ़िया एजेंसी सीआईए और यूके की एमआई6 के निदेशक ने कहा कि वैश्विक व्यवस्था जिस तरह के ख़तरे से अभी गुजर रही है वैसी हमने शीत युद्ध के बाद से नहीं देखी है.

    सर रिचर्ड मूर और विलियम बर्न्स ने 'फाइनेंशियल टाइम्स' में लिखे आर्टिकल में कहा,'' इसको लेकर कोई संदेह नहीं है कि संतुलित वैश्विक व्यवस्था ने शांति, स्थिरता, जीवन स्तर में वृद्धि, समृद्धि और अवसर पैदा किए हैं. लेकिन अब ये एक तरह से ख़तरे में है. ऐसा हमने शीत युद्ध के बाद से नहीं देखा है.”

    दोनों ने रूस-यूक्रेन युद्ध और इसराइल और हमास के बीच चल रही जंग का जिक्र करते हुए ये बात कही है.

    रूस-यूक्रेन युद्ध फरवरी 2022 से चल रहा है. वहीं,हमास ने दक्षिण इसराइल पर सात अक्टूबर को हमला किया था और इसके बाद से जंग हो रही है.

  5. फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ सड़कों पर क्यों उतरे लोग

    फ्रांस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ्रांस में नए प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी

    फ्रांस में दक्षिणपंथी नेता मिशेल बार्निए प्रधानमंत्री बनाए गए हैं. लेकिन शनिवार को फ्रांस के नीस और लेमॉन सहित देश के कई इलाकों में उनकी नियुक्ति के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं. बार्निए के ख़िलाफ़ यहां हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

    अब देश में 100 जगहों पर विरोध प्रदर्शन की योजना बन रही है. फ्रांस के ट्रेड यूनियनों और वामपंथी दलों ने इनका आयोजन किया है.

    दरअसल, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने वामपंथी दलों के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को पीएम नहीं बनाया.उनके इसी फैसले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं.

    वहीं, दूसरी ओर यूरोपीय संघ के पूर्व ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्निए ने कहा कि वो सरकार बनाने के लिए लेफ्ट सहित अन्य दलों से बात करने को तैयार है.

  6. विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद क्या बोलीं

    पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी

    कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें पहलवान विनेश फोगाट का नाम भी शामिल था.

    उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

    विनेश फोगाट ने टिकट मिलने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ''कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव में जुलाना विधानसभा से प्रत्याशी बनने का अवसर देने के लिए सीनियर लीडरशिप का आभार व्यक्त करती हूं."

    "जिस तरह एक खिलाड़ी के रूप में अपने प्रदर्शन से प्रदेश और देश का मान बढ़ाया, उसी समर्पण और जोश के साथ जुलाना के विकास के लिए काम करूंगी."

    उन्होंने कहा,"अपने इलाके के लोगों के आशीर्वाद, प्यार और समर्थन की अपेक्षा करती हूं. जिस प्रकार खेल और खिलाड़ियों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी, उसी दृढ़ता के साथ हर नागरिक के हक और बेहतरी के लिए संघर्ष करूंगी."

  7. बजरंग पुनिया ने विनेश को हरियाणा विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने पर दी ये प्रतिक्रिया

    राहुल गांधी, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी से विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की मुलाकात

    कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया है.

    बजरंग पुनिया ने विनेश फोगाट को टिकट देने को लेकर कहा कि हम उनके साथ है.

    ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के कार्यकारी चेयरमैन बजरंग पुनिया ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “मुझे लगता है कि कुश्ती जितना ही प्यार राजनीति में भी मिलेगा.”

    पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, “हमने तय किया था कि एक ही चुनाव लड़ेगा. विनेश चुनाव लड़ेंगी और हम सब विनेश के साथ हैं.

    बजरंग पुनिया ने कहा, "'मैं संगठन में रहकर काम करूंगा. हमारे आंदोलन का राजनीति से कोई लेनादेना नहीं था."

  8. हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने बीजेपी से इस्तीफ़ा दिया, क्या है वज़ह

    बच्चन सिंह आर्य

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बच्चन सिंह आर्य ने दिया इस्तीफ़ा

    हरियाणा के पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने शनिवार ( 7 सितंबर 2024) को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और इसकी प्रदेश कार्यकारिणी से इस्तीफ़ा दे दिया .

    बच्चन सिंह आर्य ने बीजेपी से इस्तीफ़ा देने को लेकर कहा कि उन्होंने ऐसा लोगों के कहने पर किया है.

    बच्चन सिंह आर्य ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “ये तो पुरानी बात हो गई. मैं पहले भी दो से तीन बार कह चुका हूं. आज मुझे लोगों ने कहा कि छोड़ दो.”

    उन्होंने कहा, “दस हजार के करीब जनसैलाब था.मैंने सवाल किया कि क्या करूं? पार्टी में रहूं या आज़ाद रहूं. चुनाव लड़ूं या नहीं? भीड़ ने हाथ उठाकर कहा कि भाजपा में मत रहो. बहुत पहले लोगों ने कहा था कि भाजपा में आ जाओ तो मैं आ गया.”

    बच्चन सिंह आर्य ने दिया इस्तीफ़ा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बच्चन सिंह आर्य ने दिया इस्तीफ़ा

    बीजेपी ने हरियाणा में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इनमें से 67 नाम हैं. लेकिन सूची में अपना नाम न पाकर कई बीजेपी नेता नाराज़ हैं. कुछ ने पार्टी से इस्तीफ़ा भी दे दिया है.

    इनमें पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, बवानी खेड़ा से विसंम्भर वाल्मीकि और रनिया से रणजीत चौटाला सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.

  9. अबू धाबी के क्राउन प्रिंस अगले हफ़्ते आएंगे भारत, प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय मुद्दों पर करेंगे चर्चा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालेद बिन मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पिछले साल जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस खालेद बिन मोहम्मद अल नाहयान की मुलाकात यूएई के अबू धाबी में हुई थी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालेद बिन मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयान दो दिन की भारत यात्रा पर आएंगे.

    उनके साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के कुछ मंत्री और व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी होगा.

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस यात्रा के संबंध में बयान जारी किया.

    विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ अबू धाबी के क्राउन प्रिंस 9 और 10 सितंबर को भारत दौरे पर रहेंगे. क्राउन प्रिंस के तौर पर यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी.

    विदेश मंत्रालय ने बताया, "9 सितंबर को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओ के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होगी."

    "क्राउन प्रिंस का भारतीय राष्ट्रपति से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. साथ ही वो राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे."

    विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ 10 सितंबर को क्राउन प्रिंस मुंबई में एक बिज़नेस फोरम में हिस्सा लेंगे. जहां दोनों देशों के कई बिजनेसमैन मौजूद रहेंगे.

  10. उज्जैन में दिनदहाड़े हुए कथित बलात्कार का वीडियो बनाने वाले की गिरफ़्तारी का दावा

    उज्जैन पुलिस
    इमेज कैप्शन, उज्जैन की इसी थाने में केस दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी गई है

    मध्य प्रदेश के उज्जैन ज़िले में एक महिला के साथ सड़क किनारे कथित यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बीच पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने वीडियो बनाने वाले को गिरफ़्तार कर लिया है.

    उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, “4 सितंबर को कोयला फाटक पर हुई घटना का वीडियो बनाने वाले और इसको वायरल करने वाले की पहचान यासीन शाह के पुत्र मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है.”

    उन्होंने कहा, “मोहम्मद सलीम को हमने गिरफ़्तार कर लिया है और उसका मोबाइल बरामद किया है. इसमें से वीडियो प्राप्त हुआ है. वीडियो भेजने और इसे वायरल करने वालों को लेकर हमारा एनालिसिस चल रहा है.”

    प्रदीप शर्मा ने बताया,''भारतीय न्याय संहिता की धारा 72, 77 और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आईटी एक्ट और महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम की धारा 4 के तहत भी मामला दर्ज किया है.''

    उन्होंने कहा, ''मोहम्मद सलीम का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है. उसने जिस तरीके से वीडियो भेजा और जिस साजिश के तहत इसे वायरल किया उस बारे में भी पूछताछ हो रही है.''

    प्रदीप शर्मा ने बताया, ''मोहम्मद सलीम की रिमांड ली जाएगी और फोन का एनालिसिस साइबर टीम कर रही है.''

  11. हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस से गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी क्या बोली?

    संदीप पाठक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संदीप पाठक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा कि इस मामले में पार्टी नेतृत्व के आदेश का इंतज़ार किया जा रहा है.

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने शनिवार को कहा,''देखिए आपकी पास जितनी जानकारी है उतनी ही जानकारी मेरे पास भी है. राघव चड्ढा ने कल आपको ब्रीफ किया होगा और इतनी ही जानकारी मेरे पास है.''

    उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी, कार्यकर्ता और लीडरशीप की तरफ से एक बात कह सकता हूं कि हम पूरी तरीके से तैयार हैं. पार्टी के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं. हम हर सीट पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ने को तैयार हैं.''

    राघव चड्डा ने शुक्रवार को कहा था,''हमारी कांग्रेस से बात हो रही है. हमें उम्मीद है कि हरियाणा और देश के हित में गठबंधन होगा. उम्मीद कायम है.''

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए पांच अक्तूबर को एक चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा हैं.

  12. मणिपुर पुलिस का दावा, ‘कुकी उग्रवादियों’ ने रिहायशी इलाक़ों पर किया रॉकेट से हमला

    मणिपुर पुलिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मणिपुर पुलिस

    मणिपुर पुलिस ने कहा है कि राज्य में कुकी उग्रवादियों ने बिष्णुपुर ज़िले की दो जगहों पर रॉकेट दागे हैं. इन इलाकों में लोग रह रहे हैं.

    पुलिस के मुताबिक़, इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए हैं.

    इस घटना के बाद पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चलाने के लिए भेजा गया है.

    सुरक्षा बलों ने ‘कुकी उग्रवादियों’ के कुल तीन बंकरों को नष्ट भी कर दिया है. इलाके में हवाई गश्त के लिए हेलीकॉप्टरों को भी तैनात कर दिया गया है.

    आईजीपी और डीआईजीपी स्तर के पुलिस अधिकारी स्थिति की निगरानी के लिए मौके पर ही मौजूद हैं. इसके साथ ही राज्य में क़ानून व्यवस्था की निगरानी के लिए हाई लेवल की सुरक्षा बैठकें भी हो रही हैं.

    पुलिस ने कहा है कि अधिकारी स्थितियों पर अपनी बारीक नज़र बनाए हुए हैं. पुलिस किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

  13. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे, लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए मैं यानी बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आपसे जुड़ा रहूंगा. आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने क्या कहा यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार माना जाता है. लेकिन कभी उनके बंगले ‘आशीर्वाद’ को भूत बंगला कहा जाता था. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    इसराइल के क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में इसराइली सेना की गोलीबारी में शुक्रवार को 26 साल की एक तुर्की-अमेरिकी महिला की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  14. विनेश फोगाट पर बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर कांग्रेस ने क्या पलटवार किया?

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (फ़ाइल फ़ोटो)

    विनेश फोगाट को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर अब कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

    शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हुए थे. विनेश को कांग्रेस ने हरियाणा के जुलाना से विधायकी का टिकट भी सौंप दिया है.

    इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे महिला खिलाड़ियों के सम्मान में नहीं बैठे थे बल्कि राजनीति के लिए बैठे थे.

    बृजभूषण के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “ये आज की बात नहीं है. आज़ादी के आंदोलन में भी कांग्रेस अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ खड़ी थी और ये उसके साथ खड़े थे.”

    पवन खेड़ा ने कहा कि 'जो ग़लत करता है भाजपा उसके साथ होती है और वो भाजपा के साथ होता है. जिसके साथ ग़लत होता है कांग्रेस उसके साथ लड़ती है उसकी आवाज़ उठाती है इसीलिए वे कांग्रेस को पसंद करते हैं.'

    बृजभूषण के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि 'छह-छह खिलाड़ियों ने एफ़आईआर दर्ज कराई थी. उसमें बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ गंभीर धाराएं लगी हुई हैं. हमें गर्व है कि हम अपनी बेटियों के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे.'

    उन्होंने कहा, “बृजभूषण शरण सिंह को जहां चुनाव प्रचार करना है वे करें. लोगों को भी पता चलना चाहिए कि कौन महिलाओं के साथ खड़ा है और कौन उनकी आवाज़ को उठाता है.”

    बृजभूषण के हुड्डा परिवार को निशाने पर लिए जाने पर पवन खेड़ा ने कहा कि 'अगर समाज में किसी के साथ ग़लत होता है तो कोई भी ज़िम्मेदार नेता ज़रूर उसकी आवाज़ उठाएगा. खु़द प्रियंका गांधी पहलवानों के धरने पर जाकर बैठीं. इसमें क्या ग़लत है, यही तो करना चाहिए. अगर हम अत्याचार और अपराध के ख़िलाफ़ उठाई जाने वाली आवाज़ के साथ शामिल नहीं हो सकते तो हम भला किस बात की राजनीति कर रहे हैं?'

    बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट को लेकर क्या कहा था

    बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट को लेकर कहा था- “विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि एक खिलाड़ी एक दिन में दो वज़न में ट्रायल दे सकता है, क्या वज़न के बाद पांच घंटे तक कुश्ती रुकवाई जा सकती है. क्या एक खिलाड़ी एक दिन में दो वेट कैटेगरी में ट्रायल दे. इसमें आपने हक़ नहीं मारा, क्या पांच घंटे तक कुश्ती नहीं रुकवाई, क्या रेलवे के रेफ़रियों का इस्तेमाल नहीं किया गया. आप कुश्ती जीत करके नहीं गई थीं, आप चीटिंग करके गई थीं. जूनियर खिलाड़ियों का हक़ मार कर गई थीं, भगवान ने वही सज़ा दी है आपको.”

    बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलावानों के यौन शोषण के मामले में अभियुक्त हैं.

    उनके ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोपों को लेकर महिला पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया था.

  15. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर आम आदमी पार्टी ने क्या बयान दिया?

    आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर अब आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है.

    आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “हमारी बात-चीत चल रही है. अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है. सुनीता केजरीवाल (अरविंद केजरीवाल की पत्नी) वहां पर जन सभाएं कर रही हैं. हम सभी 90 सीटों पर लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.”

    उन्होंने कहा, “हम लागातर हरियाणा में काम रह हैं. हमारी पार्टी कुरुक्षेत्र से लड़ी थी और उसे पांच लाख से भी ज़्यादा वोट मिले थे. हरियाणा में हमारा संगठन ज़मीन पर मज़बूत है. सीटों का एलान भी एक-दो दिनों में हो जाएगा. हमें उम्मीद है कि कुछ नतीजा निकलेगा.”

    वहीं गठबंधन के कयासों के बीच कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम विनेश फोगाट और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है.

    हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई से और विनेश फोगाट को जुलाना से विधायकी का टिकट मिला है.

  16. विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब ये कहा

    विनेश फोगाट और केसी वेणुगोपाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट और केसी वेणुगोपाल

    विनेश फोगाट ने शुक्रवार को पहलवान बजरंग पुनिया के साथ आधिकारिक तौर पर कांग्रेस की सदस्यता ले ली.

    वहीं हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कांग्रेस ने विनेश को भी जगह दी है.

    विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा के जुलाना से विधायकी का चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस ने बजरंग पुनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का कार्यकारी चेयरमैन पद सौंपा है.

    कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, “कल दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर जीवन की नई पारी की शुरुआत की. इस अवसर पर मैंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जी से मुलाक़ात की और उनका आभार व्यक्त किया.”

    विनेश ने लिखा कि "कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से महिलाओं और खिलाड़ियों के अधिकारों और उनकी आवाज़ को मज़बूती से उठाया है. इस विचारधारा से प्रेरित होकर, मैं कांग्रेस के साथ मिलकर देश-प्रदेश के खिलाड़ियों और महिलाओं की बेहतरी के लिए कार्य करने का दृढ़ संकल्प लेती हूँ. मेरा उद्देश्य इस दिशा में सकारात्मक बदलाव लाना और इस सब में आ रही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है."

  17. पेरिस पैरालंपिक से खिलाड़ी भारत वापस लौटे, अवनि लेखरा ने क्या कहा

    दिल्ली एयरपोर्ट पर अवनि लेखरा

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली एयरपोर्ट पर अवनि लेखरा

    पेरिस पैरालंपिक से भारत लौटे खिलाड़ियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया.

    भारतीय शूटर अवनि लेखरा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने स्वागत के बाद कहा, "सभी का शुक्रिया. हमारी यात्रा काफ़ी अच्छी रही. आगे और भी ज़्यादा मेडल आएंगे."

    अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था.

    वहीं भारत को कुल 27 पदक प्राप्त हुए हैं. जिसमें छह गोल्ड, नौ सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं.

    वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर ही सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रणव सूरमा ने कहा कि इतने सालों बाद हमारी सफलता रंग लाई है.

    शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाली मोना अग्रवाल ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है. ये मेरा पहला पैरालंपिक था और मैंने पहला पदक जीता है. ये लम्हा मैं कभी भी नहीं भूलूंगी.

  18. हाथरस सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई, एसपी ने क्या बताया

    हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल

    उत्तर प्रदेश के हाथरस में शनिवार को आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक बस के वैन से टकराने की वजह से बड़ा हादसा हो गया था.

    इस हादसे में मृतकों की संख्या 17 हो गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने मीडिया को बताया है, “कल शाम सवा छह बजे एक रोडवेज़ की बस और एक पिक अप वैन में टक्कर हो गई थी. इसमें पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा.”

    उन्होंने कहा, “घटना में जितने भी मृतक थे उनका पोस्टमार्टम कराके उनके शव को उनके गांवों में अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया.”

    पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि हादसे में 17 लोगों की मौत हुई है और 16 यात्री घायल हुए हैं. घटना के लिए ज़िम्मेदार रोडवेज़ के ड्राइवर की गिरफ़्तारी को सुनिश्चित कर लिया गया है. मृतकों में सात पुरुष, चार महिलाएं और छह बच्चे शामिल थे.

    पीएम मोदी के कार्यालय ने इस हादसे पर एक्स पोस्ट में लिखा था, "उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर इन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है."

    पीएम मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये का मुआवज़ा देने का भी एलान किया है. साथ ही घायलों को 50-50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी हादसे के पीड़ितों के लिए दुख जताया था.

    उन्होंने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भीषण सड़क हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की प्रार्थना. राज्य सरकार से मेरी अपील है कि पीड़ितों को तत्काल इलाज मिले और प्रभावित परिवारों को समुचित मुआवज़ा दिया जाए."

  19. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक पर क्या कहा

    भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह

    विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. विनेश को कांग्रेस ने हरियाणा के जुलाना सीट से टिकट भी दे दिया है.

    वहीं बजरंग को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के कार्यकारी चेयरमैन पद की ज़िम्मेदारी दी गई है.

    इस पर बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया आने के बाद अब भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने भी अपनी राय ज़ाहिर की है.

    संजय सिंह बृजभूषण के क़रीबी माने जाते हैं और इनके अध्यक्ष निर्वाचित होने पर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया समेत प्रदर्शन कर रहे दूसरे खिलाड़ियों ने विरोध भी किया था.

    संजय सिंह ने कहा, “यह होना ही था. सबको पता था कि यह आंदोलन कांग्रेस के इशारे पर हो रहा था. इसके कर्ताधर्ता दीपेंद्र हुड्डा. हरियाणा से इस आंदोलन की चिंगारी लगाई. ओलंपिक में जो 4-5 मेडल कुश्ती में आ सकते थे इस आंदोलन से उस पर भी असर पड़ा.”

    संजय सिंह के मुताबिक़, “दो साल से कुश्ती की कोई गतिविधि नहीं हुई इस वजह से मेडल नहीं आया. आंदोलन की वजह से कई अच्छे खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पाए.”

    बजरंग पुनिया और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 'बजरंग पुनिया और कांग्रेस कुश्ती के लिए 'राहु-केतु' हो गए और कुश्ती को खा गए. इनको राजनीति ही करनी थी.'

    वहीं साक्षी मलिक के बारे में उनका कहना था कि 'वे भी कांग्रेस के नेक्सस में शामिल थीं. अगर उनको कहीं से ऑफ़र है तो वे भी जाकर जॉइन कर लें.'

    बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलावानों के यौन शोषण के मामले में अभियुक्त हैं.

    उनके ख़िलाफ़ यौन शोषण के आरोपों को लेकर महिला पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया था.

  20. सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में पहुंचाने वाला स्पेसक्राफ़्ट धरती पर वापस लौटा

    बोइंग स्टारलाइनर का कैप्सूल

    इमेज स्रोत, NASA

    इमेज कैप्शन, बोइंग स्टारलाइनर का कैप्सूल

    अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर गया बोइंग का अंतरिक्ष यान स्टारलाइनर वापस धरती पर लौट आया है.

    हालांकि इस यान से अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स अभी भी अंतरिक्ष में ही हैं और वे अगले साल तक धरती पर वापस आएंगे. दोनों ही फ़िलहाल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद हैं.

    ऑर्बिटिंग लैब से अनडॉक होने के बाद ख़ाली अंतरिक्ष यान ऑटोनॉमस मोड (स्वचालित) पर ही चल रहा था.

    अंतरिक्ष यान के कैप्सूल में तकनीकी ख़राबी आने के बाद इससे अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाना ख़तरनाक माना जा रहा था.

    अब दोनों ही अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसएक्स के अंतरिक्ष यान क्रू ड्रैगन के माध्यम से अगले साल फ़रवरी तक धरती पर वापस लाया जाएगा.

    धरती पर वापस आने के लिए स्टारलाइनर को छह घंटे की यात्रा करनी पड़ी. धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद इस अंतरिक्ष यान की गति को धीमा करने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल भी किया गया.