भारतीय समयानुसार रात के दस बज रहे हैं. अब इस लाइव ब्लॉग को यहीं विराम देने का वक़्त हो गया है,लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
इसराइली सेना दक्षिणी सीमा पर ग़ज़ा से लगी एक प्रमुख सड़क पर आजकल कोलतार बिछाने में लगी है.कुछ टिप्पणीकारों की नज़र में ये इस बात का संकेत है कि इसराइली सेना फिलहाल यहां से जल्द वापसी के लिए तैयार नहीं है.पूरी ख़बर यहां पढ़ें.
बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले के एक महीने के भीतर राज्य सरकार नया विधेयक लेकर आई है.विधानसभा में सर्वसम्मति से अपराजिता महिला और बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक क़ानून संशोधन) विधेयक, 2024 पारित भी कर दिया गया है. ये कितना कारगर होगा? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को साक्षात्कार में कई बातें कहीं. पूरी ख़बर पढ़ने किए यहां क्लिक करें.
6 सितंबर, 2024 को भारत ने पेरिस पैरालंपिक में अपना 27वां पदक जीता. पैरालंपिक खेलों में ये देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.भारत ने पैरालंपिक में ओलंपिक से ज़्यादा पदक कैसे जीते? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दक्षिणी-पूर्व एशियाई देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में 4 सितंबर को सिंगापुर पहुँचे थे.इस दौरान भारत और सिंगापुर में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.



















