जी-7 की बैठक के लिए इटली में एकजुट हुए दुनिया के नेता, मोदी भी हुए रवाना

जी-7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध, ग़ज़ा-इसराइल युद्ध, जलवायु परिवर्तन, प्रवासी मुद्दे, तकनीक और अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी है.

सारांश

  • नीट-यूजी में ग्रेस मार्क्स दिए गए 1,563 छात्रों के लिए दोबारा होगी परीक्षा. एनटीए ने नोटिफ़िकेशन जारी कर बताया 23 जून को होंगे एग्ज़ाम.
  • पीएम नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने इटली रवाना हुए. तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद मोदी का यह पहला विदेश दौरा है.
  • अजीत डोभाल को एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है.
  • चीन और पाकिस्तान के संयुक्त बयान में जम्मू और कश्मीर पर की गई टिप्पणी पर भारत के विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
  • पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. चोओना मीन ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल

  1. शिमला में सुरंग निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग से घरों में आई दरारें, 15 परिवार हुए बेघर, सौरभ चौहान, शिमला से बीबीसी हिन्दी के लिए

    परिवारों को घरों छोड़ना पड़ा

    इमेज स्रोत, Saurabh Chauhan

    इमेज कैप्शन, शिमला में 15 परिवारों को अपना घर खाली करना पड़ा

    हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली के पास चालौंठी क्षेत्र में कई लोगों को अपना घर खाली करना पड़ा है.

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से की जा रही भारी ब्लास्टिंग की वजह से कम से कम 15 घरों में दरारें आई हैं.

    वहीं, इस बीच प्रशासन ने तुरंत इमारतें खाली कराईं और पूरे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है.

    शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया, "देर रात सूचना मिलने पर प्रभावित घरों को खाली करवाया गया है. पूरे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है.”

    यह घटना भट्ठाकुफर और संजौली के बीच बन रही सुरंग से जुड़ी है.

    स्थानीय निवासियों का कहना है कि अनियंत्रित ब्लास्टिंग से नाज़ुक फिलाइट चट्टानों में कैविटी बन गई, जिससे इमारतों और सड़कों में दरारें पड़ गईं. तीन दिन पहले से हल्की दरारें दिख रही थीं, लेकिन शुक्रवार की रात स्थिति बिगड़ गई.

    इस कड़ाके की ठंड (तापमान 1 डिग्री सेल्सियस के आसपास) में 15 घरों के परिवारों को बाहर निकाला गया. कुछ लोग सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हुए, जबकि कुछ ने रिश्तेदारों के पास या होटलों में शरण ली.

    घरों में दरार

    इमेज स्रोत, Saurabh Chauhan

    इमेज कैप्शन, उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा है कि नुक़सान का आकलन किया जाएगा

    स्थानीय निवासी प्रिया ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया, "हम 15 साल से यहां किराए पर रह रहे हैं. एनएचएआई से पहले शिकायत की गई थी, लेकिन तब उन्होंने कहा कोई समस्या नहीं. अब इमारत गिर सकती है."

    नगर निगम पार्षद ममता चंदेल ने कहा, "एनएचएआई द्वारा किए जा रहे सुरंग कार्य के कारण घरों और सड़कों में नई दरारें पड़ गई हैं. प्रशासन पूरा सहयोग करने की कोशिश कर रहा है. तीन इमारतें गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं. रात में ब्लास्टिंग इसका मुख्य कारण है."

    राज्य के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा, "ब्लास्टिंग से दरारें आ रही हैं. ब्लास्टिंग पर तुरंत रोक लगाने के सख़्त निर्देश जारी किए गए हैं."

    उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया, "एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है, जो एक हफ़्ते में नुक़सान की विस्तृत आकलन रिपोर्ट पेश करेगी."

    "इस रिपोर्ट के आधार पर प्रभावितों को मुआवज़ा दिया जाएगा. स्टेट जियोलॉजिस्ट भी कारणों की जांच कर रहे हैं. फिलहाल फोरलेन निर्माण कार्य पूरी तरह से रोक दिया गया है."

  2. अब तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  3. असदुद्दीन ओवैसी ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के लिए कहा- छोटी बातें करते हैं

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह देश किसी एक मज़हब या एक समुदाय का नहीं है (फ़ाइल फ़ोटो)

    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और सांसदअसदुद्दीन ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधा है.

    ओवैसी ने कहा है कि हिमंत बिस्वा सरमा की 'सोच छोटी' है.

    सीएम सरमा ने ओवैसी के 'हिजाब पहनने वाली बेटी के प्रधानमंत्री बनने' वाले बयान पर शनिवार को कहा था कि'भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिन्दू व्यक्ति ही होगा.'

    सीएम सरमा के बयान पर रविवार को सवाल पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा, "उन्होंने संविधान की कसम खाई है. संविधान में कहां लिखा है? वो (हिमंत बिस्वा सरमा) पाकिस्तान की मानसिकता रखते हैं."

    "पाकिस्तान के संविधान में लिखा है कि एक ही समुदाय का व्यक्ति ही उस देश का प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बन सकता है. हमारे देश में बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान दिया है. उनके पास हिमंत बिस्वा सरमा से ज़्यादा दिमाग था...ज़्यादा पढ़े-लिखे थे."

    ओवैसी ने कहा, "यह देश किसी एक मज़हब या एक समुदाय का नहीं है. ये देश की खूबसूरती है कि जो किसी भगवान या अल्लाह को नहीं मानता, ये देश उसका भी है. उनकी (असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की) सोच छोटी है, वो छोटे दिमाग के आदमी हैं, इसलिए वे ऐसी छोटी-छोटी बातें करते हैं."

    ओवैसी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली के दौरान कहा था, "बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान कहता है कि कोई भी भारत का नागरिक वज़ीर-ए-आज़म (प्रधानमंत्री), मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है. मेरा ख़्वाब है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की वज़ीर-ए-आज़म बनेगी."

    ओवैसी के इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "संवैधानिक तौर पर कोई रोक नहीं है. कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है. लेकिन भारत एक हिन्दू राष्ट्र है, हिन्दू सभ्यता है और हमें पूरा भरोसा है कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिन्दू व्यक्ति ही होगा."

  4. ईरान में सरकार की कार्रवाई के बीच और तेज़ हुईं हिंसक झड़पें, दुनिया के कई देशों में दिखा असर

  5. ज्ञानरंजनः महज़ 25 कहानी लिख कर साहित्य की दुनिया में चमकने वाले कहानीकार

  6. कंधार प्लेन हाईजैक के वक़्त पाकिस्तान में भारतीय डिप्लोमैट ने हाईजैकर्स से कैसे की बात

  7. भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सिरीज़ का पहला मैच, भारतीय टीम ने जीता टॉस

    शुभमन गिल और रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी और तीसरा मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मैच में भारत ने टॉस जीत लिया है.

    भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    मेडिकल वजहों से विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस सिरीज़ से बाहर हो गए हैं और ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है.

    भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

    शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

    न्यूज़ीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन

    डेवन कॉन्वे, हेनरी निकल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फ़िलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फ़ॉक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमीसन, आदित्य अशोक.

    ये मैच वडोदरा के बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी और तीसरा मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा.

  8. क्या आप अभी-अभी बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज से जुड़े हैं?

    जानिए अब तक की 5 बड़ी ख़बरें-

  9. मरिया कोरीना मचादो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार राष्ट्रपति ट्रंप को देने की बात कही, क्या वह ऐसा कर सकती हैं?

    मरिया कोरीना मचादो और डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मरिया कोरीना मचादो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार डोनाल्ड ट्रंप को देने या उनके साथ साझा करने की बात कही

    नॉर्वेजियन नोबेल इंस्टीट्यूट ने एक बयान में कहा है कि नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा होने के बाद इसे वापस, ट्रांसफ़र या दूसरों के साथ साझा नहीं किया जा सकता.

    यह बयान तब आया, जब वेनेज़ुएला की विपक्षी नेता मरिया कोरीना मचादो ने कहा कि वह यह पुरस्कार अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को देना या उनके साथ शेयर करना चाहेंगी. मचादो ने सोमवार को फ़ॉक्स न्यूज़ से ये बात कही थी.

    इसके बाद शुक्रवार को नॉर्वेजियन नोबेल इंस्टीट्यूट ने बयान जारी किया, "एक बार नोबेल पुरस्कार की घोषणा हो जाने के बाद, इसे वापस नहीं लिया जा सकता, न ही इसे शेयर किया जा सकता है, और न ही इसे दूसरों को ट्रांसफ़र किया जा सकता है."

    इसमें कहा गया, "नॉर्वेजियन नोबेल कमेटी इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी कि शांति पुरस्कार विजेता पुरस्कार मिलने के बाद क्या कहते हैं और क्या करते हैं. कमेटी का काम सिर्फ़ नॉमिनेटेड उम्मीदवारों के काम और कोशिशों का मूल्यांकन करना है, जब तक यह तय नहीं हो जाता कि किसी खास साल के लिए नोबेल शांति पुरस्कार किसे दिया जाएगा."

    इंस्टीट्यूट ने कहा कि नोबेल पुरस्कार की एक बार घोषणा हो जाने के बाद ये फ़ैसला हमेशा के लिए मान्य होता है.

  10. शरीर कर सकता है अपने आप को डिटॉक्स लेकिन आपको करनी होगी ये मदद

  11. भारत-न्यूज़ीलैंड ओडीआई सिरीज़ से ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को मिली जगह

    ऋषभ पंत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीसीसीआई ने बताया कि ऋषभ पंत को साइड स्ट्रेन है (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारत दौरे पर आई न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ से विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं.

    उनकी जगह टीम में ध्रुव जुरेल को लाया गया है.

    शनिवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत को अचानक पेट के दाएं हिस्से में असहज महसूस हुआ था.

    बीसीसीआई ने बताया है कि इसके फ़ौरन बाद उन्हें मेडिकल टीम एमआरआई स्कैन के लिए ले गई और एक्सपर्ट्स से विस्तृत चर्चा के बाद पाया गया कि उन्हें साइड स्ट्रेन है. इसकी वजह से उन्हें ओडीआई सिरीज़ से बाहर होना पड़ा.

    इसके बाद भारत की टीम में कप्तान शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) होंगे.

  12. इंदौर दूषित पानी से एक और महिला की मौत, जान गंवाने वालों के आंकड़ों पर प्रशासन क्या कह रहा है?, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से कई लोगों की जान चली गई है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, इंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से कई लोगों की जान चली गई है

    मध्य प्रदेश केइंदौर शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से फैल रही बीमारी के कारण हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं. शनिवार को एक और महिला सुनीता वर्मा की मौत के बाद स्थानीय मीडिया में मृतकों की संख्या बढ़कर 21 कही जा रही है. हालांकि, प्रशासन इन आंकड़ों से सहमत नहीं है.

    इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से बातचीत में कहा, "हमारे पास आधिकारिक तौर पर अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि है. ये सभी मौतें एक्यूट डायरिया के कारण हुई हैं."

    "इस अवधि में हुई अन्य मौतों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है. उसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.”

    दूषित पानी से मौतों के मामले में राज्य सरकार ने 18 लोगों को मुआवज़ा दिया है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक मृतकों की कुल संख्या को लेकर कोई सटीक आधिकारिक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया गया है.

    दूसरी ओर ग्राउंड पर शनिवार 10 जनवरी को भागीरथपुरा में डायरिया के 19 नए मरीज सामने आए जिनमें से दो को अस्पताल रेफ़र किया गया है.

    अलग-अलग सूत्रों के मुताबिक अब तक कुल 400 से अधिक मरीज़ भर्ती किए जा चुके हैं. इनमें से 360 से अधिक लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. रविवार सुबह तक 40 से अधिक मरीज़ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

    अस्पताल प्रशासन के अनुसार कई मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. कुछ मरीजों को भर्ती के समय तेज उलटी और दस्त की शिकायत थी, जिससे शरीर में पानी की भारी कमी हो गई.

    इसके बाद किसी की किडनी तो किसी का लिवर प्रभावित हुआ. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ मरीज़ पहले से दूसरी बीमारियों से भी ग्रस्त थे, जिससे उनकी स्थिति और बिगड़ गई.

    अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों का कहना है कि अपने लोगों को इस हालत में देखना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है.

    इंदौर में दूषित पानी से जान गंवाने वालों के परिवार वाले अब किस हाल में हैं? देखिए बीबीसी की ग्राउंड रिपोर्ट

    वीडियो कैप्शन, इंदौर में दूषित पानी से जान गंवाने वालों के परिवार वाले अब किस हाल में हैं?

    इसी बीच कई परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय निवासी नहीं होने के कारण उन्हें राहत और मुआवजा प्रक्रिया से बाहर रखा जा रहा है.

    धार जिले के रहने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओम प्रकाश शर्मा की इसी हफ़्ते मौत हो गई थी. वे भागीरथपुरा में अपने बेटे के यहां आए हुए थे.

    उनके बेटे गौरव शर्मा का कहना है कि अधिकारियों ने मुआवजे के लिए उनके पिता के आधार कार्ड में भागीरथपुरा का पता दिखाने को कहा.

    पत्रकारों से बातचीत में गौरव शर्मा ने कहा, "अधिकारी कह रहे हैं कि आधार कार्ड में यहां का पता दिखाइए. क्या बीमारी आधार कार्ड देखकर आती है. मेरे पिताजी यहां आए, दूषित पानी पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. अब मैं आधार कार्ड में पता कहां से लेकर आऊं."

    शनिवार को मामले की समीक्षा के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि स्थिति तेज़ी से नियंत्रण में आ रही है. उनका कहना है कि फिलहाल कोई नया गंभीर मामला सामने नहीं आया है.

    उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर भागीरथपुरा क्षेत्र के हर परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. लगभग 50 से 60 हजार लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य दल तैनात किए जाएंगे. प्रभावित नागरिकों को स्वास्थ्य कार्ड दिए जाएंगे और सभी जांचें निःशुल्क होंगी.

    भागीरथपुरा के हालात पर प्रशासन की नज़र बनी हुई है, लेकिन अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों और उनके परिवारों की चिंता अब भी कम नहीं हुई है.

  13. रज़ा पहलवी की ईरान के प्रदर्शनकारियों के नाम एक और अपील

    रज़ा पहलवी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रज़ा पहलवी ने ईरान में प्रदर्शन कर रहे लोगों की सराहना की है

    ईरान के आख़िरी शाह के बेटे रज़ा पहलवी ने देश में प्रदर्शन कर रहे लोगों के नाम एक्स पर एक और पोस्ट किया है.

    अपनी ताज़ा पोस्ट में रज़ा पहलवी ने लिखा है, "लगातार तीसरी रात ईरान की सड़कों पर आपकी बड़े पैमाने पर बहादुरी भरी मौजूदगी ने ख़ामेनेई के दमनकारी तंत्र और उनके शासन को बहुत कमज़ोर कर दिया है."

    रज़ा पहलवी ने लिखा कि उन्हें ये पता चला है कि कई सुरक्षा कर्मियों ने अपनी नौकरी छोड़ दी है या प्रदर्शनकारियों को रोकने का आदेश मानने से इनकार कर दिया है.

    उन्होंने लिखा, "मैं आप सभी से कहता हूं कि आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ समूहों में शहरों की मुख्य सड़कों पर जाएं. रास्ते में एक-दूसरे से या लोगों की भीड़ से अलग न हों, और ऐसी गलियों में न जाएं जहां आपकी जान को ख़तरा हो."

    "आप अकेले नहीं हैं. दुनिया भर में आपके लोग गर्व से आपकी आवाज़ उठा रहे हैं...आज दुनिया आपकी क्रांति के साथ खड़ी है और आपकी हिम्मत की तारीफ़ करती है. ख़ासकर, राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की है कि वह आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं."

    ईरान में बीते कई दिनों से देश की ख़राब आर्थिक हालात और महंगाई के कारण सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसकी शुरुआत 28 दिसंबर 2025 को हुई थी.

  14. उमर ख़ालिद को ज़मानत नहीं मिलने के मामले में ओवैसी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे (फ़ाइल फ़ोटो)

    ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उमर ख़ालिद और शरजील इमाम को ज़मानत न मिलने के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    उन्होंने कहा कि जिस सख़्त यूएपीए क़ानून के तहत उन पर केस दर्ज किया गया है, वह क़ानून कांग्रेस सरकार के दौरान बनाया गया था.

    हैदराबाद के सांसद ओवैसी शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती के चांदनी चौक इलाके में 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

    उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने हालिया दिनों में दो नौजवानों (उमर ख़ालिद और शरजील इमाम) को बेल नहीं दी. क्या आप जानते हैं सुप्रीम कोर्ट ने क्यों बेल नहीं दी? इसलिए नहीं दी कि डॉ मनमोहन सिंह की हुकूमत, उस वक़्त गृह मंत्री पी चिंदबरम थे, एक क़ानून लेकर आई थी और डिफ़ाइन किया कि दहशतगर्दी क्या होती है."

    उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों की साज़िश के मामले में उमर ख़ालिद और शरजील इमाम दोनों को गैर-क़ानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 15ए के आधार पर ज़मानत देने से मना कर दिया था.

  15. कंधार में अगवा किए गए भारतीय विमान यात्रियों को छुड़ाए जाने की कहानी- विवेचना

  16. अमेरिकी सेना ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट ग्रुप के ठिकानों पर हमला किया, ग्रेस एलिज़ा गुडविन, बीबीसी न्यूज़

    अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सीरिया में आईएस ग्रुप के ठिकानों पर हमले किए

    इमेज स्रोत, US Central Command

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने इन हमलों को ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक का हिस्सा बताया

    अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने बताया है कि अमेरिका और उसकी सहयोगी सेनाओं ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) ग्रुप के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए हैं.

    सेंटकॉम ने एक्स पर बताया कि ये हमले ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक का हिस्सा हैं, जिसकी घोषणा 19 दिसंबर, 2025 को गई थी.

    सेंटकॉम ने बताया कि ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक 13 दिसंबर, 2025 को सीरिया में अमेरिकी सेना पर आईएस के जानलेवा हमले के जवाब में लॉन्च किया गया.

    सेंटकॉम ने कहा, "हमारा संदेश साफ़ है: अगर आप हमारे सैनिकों को नुक़सान पहुंचाते हैं, तो हम दुनिया में कहीं से भी आपको खोज निकालेंगे और मार देंगे, चाहे आप इंसाफ़ से बचने की कितनी भी कोशिश करें."

  17. अमेरिका ने अपने नागरिकों से वेनेज़ुएला छोड़ने को कहा, ये वजह बताई

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका का यह बयान वेनेज़ुएला में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के एक हफ़्ते बाद आया है (अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिका ने अपने नागरिकों से वेनेज़ुएला से तुरंत निकलने की अपील की है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ ऐसी खबरें हैं कि वेनेज़ुएला में हथियारबंद नागरिक सेना नाकाबंदी कर रही है.

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वेनेज़ुएला की नागरिक सेना अमेरिकियों और उनके समर्थकों को खोज रही है, उनकी गाड़ियों की तलाशी ले रही है.

    यह बयान वेनेज़ुएला में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के एक हफ़्ते बाद आया है. इस कार्रवाई में वेनेज़ुएला के नेता निकोलस मादुरो को अमेरिका लाया गया, जहां उनके ख़िलाफ़ हथियार और ड्रग्स तस्करी का मुक़दमा चलाया जा रहा है.

    निकोलस मादुरो की जगह वेनेज़ुएला की उप राष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिगेज़ को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है.

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेज़ुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका के सहयोग से देश चला रही है, लेकिन सुरक्षा बलों पर मादुरो के समर्थकों का नियंत्रण है.

  18. वेनेज़ुएला पर सिर्फ़ तेल के चक्कर में ट्रंप ने की कार्रवाई या है कोई और मंशा?

  19. ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी, कम से कम 70 लोगों की मौत

    ईरान में विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान में बीते कई दिनों से देश की ख़राब आर्थिक हालत और महंगाई के कारण सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं

    ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन बड़े पैमाने पर जारी हैं. ईरान से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पिछले तीन दिनों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है या वे घायल हुए हैं.

    ईरान के तीन अस्पतालों के स्टाफ़ ने बताया कि उनके यहां घायलों की संख्या बहुत ज़्यादा है.

    बीबीसी फ़ारसी सेवा ने इस बात की पुष्टि की है कि शुक्रवार रात को रश्त शहर के सिर्फ़ एक अस्पताल में 70 लोगों के शव लाए गए.

    अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि उन्हें "ख़ुदा का गुनाहगार" माना जा सकता है. ईरान में यह एक ऐसा अपराध है, जिसकी सज़ा मौत हो सकती है.

    ईरान में बीते कई दिनों से देश की ख़राब आर्थिक हालत और महंगाई के कारण सरकार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. इसकी शुरुआत 28 दिसंबर 2025 को हुई थी.

  20. बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है. मैं बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता अब से दोपहर दो बजे तक आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगी.

    कल के लाइव पेज की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    हमारे पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.