यूएई में मिला रब्बी का शव, इसराइल ने कहा- 'यहूदी विरोधी आतंकी घटना'

इसराइल ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात में लापता हुए एक रब्बी की हत्या कर दी गई है.

सारांश

  • यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा, तीन लोगों की मौत
  • आईपीएल की नीलामी में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ख़रीदा है.
  • हेमंत सोरेन ने बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह कब होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है
  • एनसीपी (शरद पवार) गुट के सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे के एक दिन बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
  • विराट कोहली ने 30 शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रेडमैन के टेस्ट में 29 शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह और अभिषेक पोद्दार

  1. नमस्कार

    रविवार के इस लाइव पेज को अब विराम देने का समय आ गया है. इसी के साथ मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार को दीजिए इजाज़त.

    सोमवार की सुबह बीबीसी के लाइव पेज के ज़रिए आप दिन भर की बड़ी ख़बरों को पढ़ सकेंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए-

    - संभल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा में 3 की मौत, अब कैसे हैं हालात? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - महाराष्ट्र चुनाव: बाल ठाकरे की विरासत पर क्या बीजेपी ने क़ब्ज़ा कर लिया है? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - दक्षिण भारत हमेशा गांधी परिवार का संकटमोचक बनकर क्यों उभरता है? पूरा विश्लेषण पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - आईपीएल नीलामी: श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड जिसे मिनटों बाद ऋषभ पंत ने तोड़ा- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    - महाराष्ट्र चुनाव: महायुति गठबंधन के आगे कैसे ढह गया महाविकास अघाड़ी? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  2. यूएई में मिला रब्बी का शव, इसराइल ने कहा- 'यहूदी विरोधी आतंकी घटना'

    यहूदी रब्बी ज़्वी कोगन

    इमेज स्रोत, Chabad

    इमेज कैप्शन, रूढ़िवादी यहूदी संगठन से जुड़े हुए रब्बी ज़्वी कोगन गुरुवार से ही यूएई में लापता थे (फाइल फोटो)

    इसराइल ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात में लापता हुए एक रब्बी की हत्या कर दी गई है.

    इसराइल ने इस घटना को “आपराधिक यहूदी विरोधी आतंकवादी घटना” बताया है, साथ ही लापता रब्बी के हत्यारों का पता लगाने की कसम भी खाई है.

    रविवार को यहूदी धर्मगुरु का शव मिलने के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, “ज़्वी कोगन की हत्या एक आपराधिक यहूदी विरोधी आतंकवादी घटना है. इसराइल उनकी मौत के लिए ज़िम्मेदार अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए अपनी पूरी क्षमता से काम करेगा."

    इसराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने भी उनकी हत्या को "एक घिनौना, यहूदी विरोधी हमला" कहा है.

    रूढ़िवादी यहूदी संगठन से जुड़े हुए रब्बी ज़्वी कोगन गुरुवार से ही यूएई में लापता थे. जिसके बाद इसराइली ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद और यूएई अधिकारियों ने उनकी खोजबीन भी शुरू कर दी थी.

    इसराइली अधिकारी उनके परिवार के साथ संपर्क में भी थे. इसराइली अधिकारियों ने एक बयान जारी कर बताया है कि ज़्वी कोगन का शव बरामद होने के बाद उनकी कार उनके घर से एक घंटे की दूरी पर मिली.

  3. ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देने वाले योगी के राज में कोई सेफ़ नहीं - पवन खेड़ा

    पवन खेड़ा (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पवन खेड़ा ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है

    उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के परिसर में सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बयान जारी किया है.

    पवन खेड़ा ने इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    पवन खेड़ा के बयान के मुताबिक़, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज में उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक सेफ़ नहीं है.

    पवन खेड़ा ने अपने बयान में लिखा, “संभल में जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर सीधे फ़ायरिंग करने के वीडियो सामने आए हैं वो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और भाजपा-आरएसएस की सोची समझी साज़िश का दुष्परिणाम है. हम पूरी ज़िम्मेदारी से कहते हैं कि मृतकों की जान आदित्यनाथ प्रशासन ने ही ली है और संभल में भाईचारे को आग लगाने के लिए केवल भाजपा-आरएसएस क़सूरवार है."

    पवन खेड़ा ने अपने बयान में लिखा, "एक ओर 'एक हैं तो सेफ़ हैं' का ख़ोखला नारा, दूसरी ओर एक समुदाय और दूसरे समुदाय के बीच धर्म को ढाल बनाकर दीवार खड़ी करना और लोगों की जान लेना, कौन सी एकता का संदेश है?"

    रविवार की सुबह संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है.

    पुलिस के अनुसार पथराव की घटना हुई जिसके बाद भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. इसके बाद से इलाक़े में तनाव है.

  4. आईपीएल 2025 नीलामी: वेंकटेश अय्यर बने तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

    वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रविवार को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए आईपीएल नीलामी में वेंकटेश अय्यर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने

    बाकी भारतीय खिलाड़ियों का क्या रहा नीलामी में हाल

    युज़वेंद्र चहल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, युज़वेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने ख़रीदा है
    केएल राहुल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल ने ख़रीदा
    मोहम्मद सिराज

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने हैं
    ईशान किशन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईशान किशन सनराइजर्स की टीम में गए हैं
    मोहम्मद शमी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे

    इस बार की नीलामी में आईपीएल के 2025 और आगे के सीज़न के लिए 10 टीमें अपने-अपने खिलाड़ी चुन रही हैं.

  5. पाकिस्तान: इमरान ख़ान की पार्टी के कार्यकर्ताओं का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, इस्लामाबाद की ओर बढ़े

    पीटीआई कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ता रविवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत राजधानी इस्लामाबाद की ओर कूच कर रहे हैं.

    पीटीआई के कार्यकर्ता इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी और ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के साथ इस्लामाबाद की तरफ़ बढ़े हैं.

    पीटीआई के विरोध प्रदर्शन से पहले ही इस्लामाबाद पुलिस ने एक बयान में कहा था कि राजधानी में धारा 144 लागू है और क़ानून का उल्लंघन करने वालों से सख़्ती से निपटा जाएगा.

    पुलिस ने बताया कि शहर में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी भी ग़ैरक़ानूनी काम का हिस्सा ना बनें.

    पीटीआई के कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद की ओर बढ़ता देख प्रशासन ने राजधानी की ओर आने वाले रास्तों को बंद कर दिया था. इस्लामाबाद प्रशासन के मुताबिक़ फ़ैज़ाबाद इंटरचेंज पर रेंजर्स को तैनात कर दिया गया है.

    इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर इरफ़ान नवाज़ मेमन का कहना है कि राजधानी में मौजूदा स्थिति के मद्देनज़र सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

    इस्लामाबाद के कई रास्तों पर पीटीआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की ख़बरें भी सामने आई हैं. पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारी पुलिस पर लगातार पथराव कर रहे हैं.

    पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है. इस्लामाबाद और रावलपिंडी से कुल 380 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ़्तार भी किया है.

  6. संभल हिंसा: यूपी पुलिस ने कहा- ‘छोटे बच्चों को आगे करके हुआ पुलिस पर पथराव’

    डीआईजी रेंज मुरादाबाद मुनिराज जी

    इमेज स्रोत, Muniraj G Official Facebook Account

    इमेज कैप्शन, डीआईजी रेंज मुरादाबाद ने बताया है कि लगभग 20 पुलिसकर्मियों को चोट लगी है.

    संभल की हिंसा के बाद मुरादाबाद रेंज के डीआईजी अधिकारी मुनिराज जी ने ज़िले की स्थिति का ब्योरा दिया है.

    साथ ही उन्होंने सर्वे के दौरान हुए उपद्रव के बारे में भी बताया है. डीआईजी अधिकारी ने कहा, “संभल में सुबह 7 से 11 बजे के बीच कोर्ट के आदेश के अनुसार सर्वे होना था. वहां पर पूरी सर्वे टीम पहुंची थी. हमने पहले ही फ़ोर्स तैनात करके रखी थी.”

    उन्होंने कहा कि अचानक से छोटे-छोटे बच्चों को आगे करके पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया गया, पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने.

    डीआईजी रेंज मुरादाबाद ने कहा कि लोगों ने पुलिस पर लगातार पथराव जारी रखा और कुछ गाड़ियों में आग लगा दी. इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा और इस क्रम में टियर गैस का इस्तेमाल भी किया.

    डीआईजी रेंज मुरादाबाद ने बताया कि 'लगभग 20 पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. एक सीओ अधिकारी और एसपी संभल के पैर में चोट लगी है. डिप्टी कलेक्टर के पैर में फ्रैक्चर हुआ है और एक कॉन्सटेबल के सर में चोट लगी है.'

    संभल हिंसा के दौरान हुई मौत पर उन्होंने बताया, “कई असामाजिक तत्वों ने छतों और इधर-उधर से फ़ायरिंग की है, उसी में कुछ लोगों को चोट लगी थी. हमें पोस्टमार्टम में पता चलेगा कि उन लोगों को कहां चोट लगी थी और मौत कैसे हुई. हम 20 लोगों को हिरासत में ले चुके हैं. अभी हालात सामान्य हैं लेकिन अफ़वाहों को फैलने से रोकने के लिए हम कदम उठा रहे हैं.”

  7. शरद पवार ने महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों और अजित पवार पर क्या कहा?

    शरद पवार (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शरद पवार ने महाराष्ट्र के नतीजे पर कहा है कि यह लोगों का फ़ैसला है

    एनसीपी (शरद पवार) गुट के सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे के एक दिन बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    महाराष्ट्र के कराड में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए शरद पवार ने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे उम्मीद के मुताबिक़ नहीं हैं. हम कारणों को समझेंगे और लोगों के पास जाएंगे."

    शरद पवार ने कहा, "यह लोगों का फ़ैसला है. महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी चुनावों में महायुति की जीत का कारण हो सकती है."

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद हम (एमवीए) अधिक आश्वस्त थे. ऐसा लगता है कि हमें और अधिक काम करने की जरूरत थी."

    शरद पवार ने कहा कि उन्हें यह स्वीकार करने में कोई संकोच नहीं है कि महाराष्ट्र चुनाव में अजित पवार को अधिक सीटें मिली हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि एनसीपी के संस्थापक कौन हैं.

    उन्होंने कहा, "बारामती में अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को मैदान में उतारना कोई ग़लत फ़ैसला नहीं था, किसी को तो चुनाव लड़ना ही था. अजित पवार और युगेंद्र पवार के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती."

  8. झारखंड में बीजेपी की हार के बाद ‘घुसपैठ’ पर क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा

    हिमंत बिस्वा सरमा (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीजेपी ने हिमंत बिस्वा सरमा को झारखंड विधानसभा चुनाव में राज्य का प्रभारी बनाया था

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बार फिर से झारखंड में ‘घुसपैठ’ पर बयान दिया है.

    बीजेपी ने हिमंत बिस्वा सरमा को झारखंड विधानसभा चुनाव में राज्य का प्रभारी बनाया था. हिमंत ने एक वीडियो अपलोड करके कहा, “मैं आज भी समझता हूं कि घुसपैठियों की समस्या झारखंड को आने वाले दिनों में बहुत ज़्यादा क्षति पहुंचाने वाली है.”

    असम के सीएम ने कहा, “मैं झारखंड की सरकार से निवेदन करूंगा कि आप की सरकार है लेकिन घुसपैठियों को झारखंड से निकालना या कम से कम उनकी शिनाख़्त करना हमारी संविधान प्रदत्त ज़िम्मेदारी है. मेरा विश्वास है कि सरकार इस ज़िम्मेदारी का निर्वहन करेगी.”

    हिमंत ने झारखंड के नए चुने हुए विधायकों से निवेदन करते हुए कहा कि बीजेपी विधानसभा में विपक्ष की भूमिका का पालन करते हुए लगातार ‘घुसपैठ’ के मुद्दे को उठाती रहे.

    23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए गए. इस नतीजे में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

    जेएमएम को 81 में से 34 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई है. बीजेपी ने 21 सीटें जीती हैं.

  9. संभल में हुई हिंसा पर कंगना रनौत ने क्यों कहा- ‘बंटेंगे तो कटेंगे’

    कंगना रनौत (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कंगना ने अपने बयान में ‘एक हैं तो नेक हैं’ और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को दोहराया है.

    यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के परिसर के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर भाजपा सांसद कंगना रनौत और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है.

    कंगना ने अपने बयान में ‘एक हैं तो नेक हैं’ और ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को दोहराया.

    कंगना ने कहा, “ये बात किसी से छिपी नहीं है कि हमारे देश में सिर्फ़ संभल ही नहीं कई ऐसे इलाक़े हैं जहां पर हिंदू जा नहीं सकते, ख़ासतौर पर शाम के बाद नहीं जा सकते. उन इलाकों में अपने तरीके से शरिया क़ानून लगाने की कोशिश हो रही है. रिफ्यूजियों को लाया जाता है नकली आधार कार्ड और वोटर आईडी बनवाया जाता है.”

    गिरिराज सिंह ने कहा, "संभल में जो एक समुदाय की ओर से ये हमला किया गया और वो भी एक सरकारी तंत्र पर, हमला सरकारी तंत्र पर नहीं है भारत के लोकतंत्र पर है भारत के क़ानून पर है. जिस भारत के क़ानून पर उनको भरोसा नहीं है."

    गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि "दुर्भाग्य है भारत का कि राहुल गांधी जैसे, कांग्रेस जैसे लोगों ने इस विधानसभा चुनावों में मुसलमानों को टूल बनाया. वे आज उनके पीछे खड़े हैं हर ग़लत चीज़ का समर्थन कर रहे हैं.”

  10. महाराष्ट्र के सीएम पद पर एनसीपी नेता ने कहा- 'हर पार्टी चाहती है मौका मिले'

    अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अभी शपथ ग्रहण कार्यक्रम की कोई ठोस जानकारी नहीं है

    महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित पवार) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने मुख्यमंत्री पद और सरकार के गठन पर बयान दिया है.

    प्रफुल्ल पटेल ने बताया, “आज एनसीपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. हमने अपने पार्टी के नेता के पद पर अजित पवार का चयन किया है, साथ में अजित पवार को यह अधिकार दिया कि आगे की जो भी बातचीत है उसमें वे पार्टी की तरफ़ से योग्य फ़ैसला लें.”

    उन्होंने कहा कि 'सरकार में शामिल होने के फ़ैसले का अधिकार भी अजित पवार को दिया गया है. हमारा एक गठबंधन है तो उसमें तीनों पार्टियों के बीच में जो चर्चा होगी, उसमें जो अधिकार अजित पवार को दिए गए हैं उस हिसाब से वो फ़ैसला करेंगे.'

    महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'मुझे मुख्यमंत्री शपथ के कार्यक्रम की ठोस जानकारी नहीं है. इस बारे में तीनों पार्टियों को बैठ कर बात करना होगा. मुझे लगता है कि इलेक्शन कमीशन का नई विधानसभा के गठन का जो नोटिफ़िकेशन निकलेगा उसके बाद ही सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.'

    प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि 'तीनों पार्टी के नेताओं में योग्यता है. तीनों ने अपनी-अपनी क्षमताओं के हिसाब से काम किया. जब मुख्यमंत्री के चयन का सवाल आता है तो ये हर पार्टी की इच्छा हो सकती है कि मुझे नेतृत्व करने का मौका मिले. लेकिन जो कुछ भी होगा चर्चा के बाद ही होगा. आज तक इस बारे में किसी भी तरह की तीनों पार्टियों में कोई भी चर्चा नहीं हुई थी.'

    महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी हुए. इसमें महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है.

    गठबंधन में शामिल बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. बीजेपी ने राज्य की 288 सीटों में से 132 पर जीत दर्ज की है.

    शिवसेना शिंदे गुट को 57 और एनसीपी अजित पवार गुट को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

    महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शिवसेना उद्धव गुट को 20, एनसीपी शरद पवार गुट को 10, कांग्रेस को 16 सीट पर जीत मिली है.

  11. हेमंत सोरेन ने मौजूदा सीएम पद से इस्तीफ़ा दिया, बताया कब लेंगे शपथ

    पत्रकारों को बयान देते हेमेंत सोरेन

    इमेज स्रोत, @ANI

    इमेज कैप्शन, झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों में हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम को सबसे ज़्यादा सीटें मिली हैं.

    झारखंड में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के पास अपना इस्तीफ़ा सौंप कर नई सरकार के गठन का दावा भी पेश कर दिया है.

    पत्रकारों को बयान देते हुए उन्होंने कहा, "आज हम लोगों ने महागठबंधन की तरफ से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को शुरू किया है. उस प्रक्रिया में आज राज्यपाल के पास हम लोगों ने अपनी वर्तमान सरकार से इस्तीफ़ा देते हुए आगामी सरकार के गठन का निवेदन और दावा पेश किया है."

    हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्यपाल ने उनको कार्यवाही मुख्यमंत्री का ज़िम्मा भी सौंपा है और सरकार बनाने का न्योता भी दिया है.

    हेमंत ने कहा कि हमने अपने पूरे विधायकों का समर्थन राज्यपाल सौंपा है. 28 तारीख को शपथ समारोह का कार्यक्रम तय किया जा रहा है.

    झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे में हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम को सबसे ज़्यादा सीटें मिली हैं.

    जेएमएम को 81 में 34 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत हासिल हुई है. बीजेपी ने 21 सीटें जीती हैं.

    और पढ़ें-

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, ऋषभ पंत ने श्रेयस अय्यर को पछाड़ा, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

    ऋषभ पंत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    आईपीएल की नीलामी में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ख़रीदा है.

    इसी के साथ ऋषभ पंत अभी तक के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.

    इससे ठीक पहले इसी नीलामी में श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने ख़रीदा है.

    ऋषभ पंत पिछले आईपीएल सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. ऋषभ पंत को कार एक्सीडेंट के चलते एक साल से भी ज़्यादा लंबे समय के लिए खेल के मैदान से दूर होना पड़ा था.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, श्रेयस अय्यर बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 26.75 करोड़ में बिके

    श्रेयस अय्यर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला देखने को मिला.

    आईपीएल की नीलामी में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपयों में खरीदा है.

    इसी के साथ श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

    इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. उनको कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपयों में खरीदा था.

    श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला देखने को मिला.

    श्रेयस अय्यर पिछले आईपीएल सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे. कोलकाता ने 17वें आईपीएल सीज़न को जीता था. 2022 में कोलकाता की टीम ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

    श्रेयस अय्यर कोलकाता से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं. वह दिल्ली के कप्तान भी थे.

    वहीं, पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में राइट टू मैच नियम के ज़रिए अर्शदीप सिंह को भी खरीदा है.

  14. अखिलेश यादव ने संभल हिंसा पर कहा- ‘सरकार ने जानबूझकर कराया’

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान दिया है कि संभल में हिंसा इसलिए हुई है ताकि चुनावी धांधली पर चर्चा ना हो सके (फाइल फोटो)

    समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संभल में हुई हिंसा पर बयान दिया है.

    रविवार को संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान विवाद बढ़ गया और हिंसा भड़क उठी.

    अखिलेश ने बयान दिया कि संभल में गंभीर घटना हुई है. वहां सर्वे हो चुका था. चुनाव की चर्चा ना हो पाए इसीलिए जानबूझकर सर्वे की टीम भेजी गई थी, जिससे कि माहौल ख़राब हो जाए.

    अखिलेश ने कहा, "जानकारी मिली है कि कई लोगों को चोट पहुंची है और कई लोग घायल हैं. एक नौजवान नईम की जान चली गई है. आख़िरकार जब सर्वे हो चुका था तब सरकार ने दोबारा बिना तैयारी के सर्वे क्यों कराया?"

    अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि ये जानबूझकर किया गया है.

    "ये जानबूझकर सरकार ने कराया है. ये जो संभल में हुआ है बीजेपी सरकार प्रशासन सब ने मिल कर कराया है. जिससे कि चुनाव की धांधली पर चुनाव की बेईमानी पर चर्चा ना हो सके."

  15. विराट कोहली ने लगाया शतक, तोड़ा सर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने सर डॉन ब्रेडमैन के टेस्ट में 29 शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

    ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतक लगाया है. विराट कोहली 100 रन बनाकर नाबाद रहे.

    विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रेडमैन के टेस्ट में 29 शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

    भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 483 रन बनाकर पारी घोषित की. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य दिया है.

    दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ अधिकतर समय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों पर हावी रहे.

    भारत के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी शतक लगाते हुए 161 रनों की पारी खेली.

    इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 150 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम भी महज़ 104 रनों पर ही ढेर हो गई थी.

  16. संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा पर मायावती ने सरकार से क्या मांग की?

    मायावती (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संभल की जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर मायावती ने प्रतिक्रिया दी है (फाइल फोटो)

    उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए विवाद पर बसपा प्रमुख और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है.

    मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “यूपी के संभल ज़िले की शाही जामा मस्जिद को लेकर अचानक विवाद, सुनवाई और फिर उसके फ़ौरन ही बाद आपाधापी में सर्वे की खबरें राष्ट्रीय चर्चा और मीडिया की सुर्ख़ियों में है.”

    मायावती ने लिखा कि इस तरह से सद्भाव और माहौल को बिगाड़ने का संज्ञान सरकार और सुप्रीम कोर्ट को भी ज़रूर लेना चाहिए.

    क्या है पूरा मामला

    संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान स्थानीय लोगों का विरोध हिंसक हो गया. सर्वे का यह आदेश कोर्ट ने दिया है.

    पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

    हिंदू पक्ष का ऐसा दावा है कि संभल की शाही जामा मस्जिद असल में हरि हर मंदिर है.

    इसी दावे को लेकर मंगलवार को संभल की कोर्ट में एक वाद दायर किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने मस्जिद परिसर के सर्वे का आदेश दिया था.

  17. यूपी उपचुनाव के नतीजों के बाद अखिलेश यादव क्या बोले?

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने कहा है कि पुलिस प्रशासन ने मिलकर के जो व्यवहार किया, उनकी नीयत और मंशा यही थी कि कोई भी समाजवादी पार्टी का एजेंट बूथ पर ना रहे (फ़ाइल फ़ोटो)

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा के उपचुनाव पर सवाल उठाते हुए पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

    उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए रविवार को कहा, "जिस दिन चुनाव हो रहे थे उस समय बहुत सारे वीडियो, बहुत सारी जानकारी लगातार मिल रही थी जिसकी सूचना सोशल मीडिया के ज़रिए चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारी तक पहुंचा रहे थे."

    "मैंने कुंदरकी के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का वीडियो देखा था. सुबह जब वो वोट डालने निकले हैं तो उन्हें जानकारी मिल गई कि उनके बूथ के एजेंटों को निकाल दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने मिलकर के जो व्यवहार किया, उनकी नीयत और मंशा यही थी कि कोई भी समाजवादी पार्टी का एजेंट बूथ पर ना रहे."

    उन्होंने कहा, "जानबूझकर प्रशासन ने ख़ासकर पुलिस के निर्देश पर सभी बूथ एजेंटों को लगभग निकाल दिया और बड़े पैमाने पर जहां समाजवादी पार्टी के समर्थक थे, जो समाजवादी पार्टी को वोट देना चाहते थे उन्हें रोक दिया गया."

    अखिलेश यादव ने सवाल करते हुए कहा, "अगर वोटर को रोक दिया गया है तो वोट किसने डाले? अगर उन बूथों पर समाजवादी पार्टी का वोटर नहीं पहुंचा है, हमारे प्रत्याशी के समर्थक नहीं पहुंचे हैं तो वोट किसने डाला है?"

    "ये बड़ा गंभीर विषय है और इसके साथ-साथ दो तरह की पर्ची होना, जिसमें लाल मार्क वाली और दूसरी सामान्य तरह की पर्ची होना, जिस दिन वोट पड़ रहे थे उस दिन भी हमने कहा था कि इस तरह की व्यवस्था प्रशासन ने बनाई है और जिसके कारण इस तरह का भेदभाव किया है. यहां वो साथी बैठे हैं जिनका वोट था लेकिन वोट डालने नहीं पहुंचे."

  18. नमस्कार,

    दोपहर के दो बज रहे हैं. अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इजाज़त. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक ज़रूरी ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप बीबीसी हिंदी के पेज पर छपी कुछ बड़ी ख़बरें नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    -हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गजों को कैसे मात दी? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    -संभल: शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान पथराव और आगजनी, क्या हैं ताज़ा हालात? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    -महाराष्ट्र में क्या लाडली बहन योजना 'गेमचेंजर' साबित हुई? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    -अखिलेश यादव के 'पीडीए' की बीजेपी ने क्या निकाली काट. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    -महाराष्ट्र में बीजेपी की 'अप्रत्याशित' जीत, गठबंधन की सियासत पर क्या होगा असर? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  19. मायावती ने क्यों कहा अब उनकी पार्टी कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी?

    मायावती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मायावती (फ़ाइल फ़ोटो)

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है कि जब तक फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए चुनाव आयोग कोई कदम नहीं उठाता है, तब तक उनकी पार्टी कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी.

    यूपी उपचुनाव के नतीजों के बाद मायावती ने रविवार को कहा, "यूपी में नौ विधानसभा में हुए उपचुनाव में इस बार जो वोट पड़े हैं और उसके बाद जो नतीजे आए हैं, उसको लेकर ये आम चर्चा है. ये मैं खुद नहीं कह रही हूं."

    "ये लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में बैलेट पेपर के जरिए चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके फर्जी वोट डाले जाते थे और अब तो ईवीएम के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो कि लोकतंत्र के लिए बड़े दुख और चिंता की बात है."

    "इतना ही नहीं देश में लोकसभा व राज्यों में विधानसभा आम चुनाव के साथ-साथ उपचुनावों में तो अब ये कार्य काफी खुलकर किया जा रहा है. ये सब हमें हाल ही में यूपी के उपचुनाव में देखने को मिला है और इस बार महाराष्ट्र में विधानसभा के हुए आम चुनाव में भी इसको लेकर काफी आवाजें उठाई जा रही हैं."

    मायावती ने कहा, "यह अपने देश में लोकतंत्र के लिए बहुत बड़े खतरे की घंटी भी है. ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी ने ये फैसला लिया है कि जब तक देश में फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए देश के चुनाव आयोग द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाए जाते हैं तब तक हमारी पार्टी देश में ख़ासकर अब कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी."

  20. पर्थ टेस्ट: तीसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त, कोहली-सुंदर क्रीज़ पर

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पारी के दौरान विराट कोहली शॉट लगाते हुए

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.

    तीसरे दिन टी टाइम तक भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत को इस मैच में 405 रनों की लीड मिल गई है.

    भारत की ओर से विराट कोहली 40 रन और वाशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं. इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 170 रनों से की थी.

    सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेलते हुए 161 रन बनाए. जायसवाल के अलावा केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 201 रनों की पार्टनरशिप हुई.

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क, जोस हेज़लवुड, पैट कमिंस, मिशेल मार्श और नेथन लियोन ने एक-एक विकेट लिए.