तस्वीरें- ऐसे घोषित किया मदर टेरेसा को संत

इमेज स्रोत, REUTERS
रविवार को वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वायर में पोप फ्रांसिस ने कोलकाता में मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी की स्थापना और फिर दशकों वहां काम करने वाली मदर टेरेसा को संत की उपाधि दी.
सेंट पीटर्स स्क्वायर में मास (प्रार्थना) से पहले स्विस गार्ड मदर टेरेसा की टेपेस्ट्री के सामने खड़े हुए.

इमेज स्रोत, EPA
इस समारोह के समय सेंट पीटर्स स्क्वायर का नज़ारा.

इमेज स्रोत, AFP
समारोह के दौरान बच्चे का माथा चूमते हुए पोप फ्रांसिस.

इमेज स्रोत, AFP
पोप फ्रांसिस मास का नेतृत्व करते हुए.

इमेज स्रोत, EPA
मदर टेरेसा की प्रार्थना के बाद मस्तिष्क के संक्रमण से उबरी मारसिलियो हैडेड एंड्ररिनो अपने परिवार और नन के साथ सेंट पीटर्स स्क्वायर में.

इमेज स्रोत, AP
मिशनरीज़ अॉफ चैरिटी की एक नन को आशीर्वाद देते पोप फ्रांसिस.

इमेज स्रोत, epa
सेंट पीटर्स स्क्वायर में उमड़े लोग.

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, epa
मदर टेरेसा को संत की उपाधि मिलने पर खुशी में मार्च निकालते केरल के कुछ लोग.

इमेज स्रोत, EPA
समारोह से पहले मदर टेरेसा की एक तस्वीर रोज़री के साथ कोलकता की एक गिफ्ट शॉप में.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












