घर जोड़ने के लिए घर तोड़ रहे हैं चीनी जोड़े

नकली तलाक़
    • Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
    • पदनाम, क्या है चर्चित और क्यों?

चीन के सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाले शहरों में से एक शंघाई में शादीशुदा जोड़ों की तलाक़ की अर्ज़ियों में एकाएक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

इनके तलाक़ लेने के पीछे जो वज़ह बताई जा रही है वह है चीन में घर या संपत्ति खरीदने वाला कानून, जिसके कुछ प्रावधान सुखी जोड़ों को भी तलाक़ के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

चीन में घर खरीदने को लेकर बनाए गए नियमों के अनुसार शादीशुदा जोड़े को एक संयुक्त इकाई माना जाता है.

शंघाई में पहली बार घर खरीदने वाले व्यक्ति को घर खरीदने के लिए 30 प्रतिशत बयाना देना होता है.

ऐसे व्यक्ति को ब्याज दर पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलती है. शादीशुदा लोग ज्यादा से ज्यादा दो संपत्ति खरीद सकते हैं.

दूसरी संपत्ति खरीदने पर उन्हें 50 से 70 प्रतिशत तक बयाना देना होता है जबकि 'सिंगल' या अविवाहित व्यक्ति पर यह कानून लागू नहीं होता है.

तलाक़ लेने के बाद ऐसे जोड़े इस कानून में छूट का फायदा उठा सकते हैं.

इमेज स्रोत, Weibo

दूसरा घर खरीदने पर मिलने वाली इस छूट से उन्हें सीधे 30 से 40 प्रतिशत कम बयाना देना पड़ता है.

ऐसे में सिर्फ़ कागज़ी तलाक़ लेकर वह अपनी संपत्ति में इज़ाफा कर सकते हैं.

हालांकि कानून से खिलवाड़ की इस व्यवस्था में पिछले कई वर्षों से 'स्थिरता' देखी जा रही है, लेकिन शंघाई के प्रोपर्टी बाज़ार में आए उछाल ने इस स्थिरता को अस्थिरता में बदल दिया है.

यही नहीं इस कानून की कमज़ोरियों को दूर करने वाली 'अफ़वाहों' ने भी लोगों को जल्दी तलाक़ लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

चीनी सोशल मीडिया में हाल में कई अफ़वाहें फैली. उनमें एक अफ़वाह ये भी थी कि कानून में बदलाव किया जाने वाला है कि जो जोड़े कम से कम 12 महीने पहले तलाक़ ले चुके होंगे, वही व्यक्तिगत संपत्ति खरीदने के हकदार होंगे.

इमेज स्रोत, Weibo

हालांकि चीनी अधिकारी कानून में ऐसे किसी भी बदलाव को सिरे से नकार रहे हैं.

लेकिन लोग फिर भी इस आशंका की वजह से झटपट तलाक़ लेने की फिराक़ में हैं.

एक चीनी पत्रिका के अनुसार शंघाई के कई जिलों के विवाह और तलाक़ पंजीकरण केंद्रों पर 30 अगस्त से ही तलाक़ लेने वाले जोड़ों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं.

यही नहीं इसके साथ ही शंघाई म्युनिसिपल रियल एस्टेट ट्रेडिंग सेंटर के आंकड़ों के अनुसार तीस की शाम 3:50 तक 1470 संपत्तियां बेची जा चुकी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)