कार्बन उत्सर्जन में कटौती करेंगे अमरीका-चीन

चीन की फैक्ट्री

इमेज स्रोत, Reuters

जलवायु परिवर्तन से संबंधित पेरिस समझौते का अमरीका और चीन ने अनुमोदन कर दिया है.

कुल वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में अमरीका और चीन की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है.

दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधि एक सम्मेलन के लिए चीन ने हांगझाऊ शहर में जुटे हैं.

इसी सम्मेलन में चीन ने पेरिस समझौते के अनुमोदन की घोषणा की. सम्मेलन में राष्ट्रपति ओबामा के पहुंचने के बाद अमरीका ने भी समझौते के अनुमोदन की घोषणा कर दी.

पेरिस में बीते साल जुटे दुनिया के नेता

इमेज स्रोत, AFP

बीते साल दिसम्बर में दुनिया के अधिकतर देशों में इस बात पर सहमति बनी थी कि कार्बन उत्सर्जन में कटौती करेंगे ताकि वैश्विक तापमान में 2 प्रतिशत से अधिक बढ़ोत्तरी ना हो.

बीबीसी के पर्यावरण मामलों के जानकार रोजर हारबिन के मुताबिक, पेरिस समझौते को मूर्त रूप देने की दिशा में ये एक बड़ा कदम है.

अभी कई अन्य देशों ने पेरिस समझौते का अनुमोदन नहीं किया है लेकिन चीन और अमरीका की वजह से अन्य देशों पर दबाव पड़ेगा.

चीन और अमरीका से पहले 23 देश पेरिस समझौते का अनुमोदन कर चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)