जर्मनी में 'तीन लाख और' प्रवासी आ सकते हैं

इमेज स्रोत, AP
जर्मनी को इस साल अपने यहां तीन लाख तक और प्रवासी आने की उम्मीद है.
जर्मनी में प्रवासी और शरणार्थी मामलों के संघीय कार्यालय के प्रमुख फ्रांक-युर्गन वाइसे ने 'बिल्ड अम जोंटाग' अख़बार से बातचीत में कहा कि अगर और लोग आते हैं तो उन्हें संभालने में मुश्किलें आएंगी.
लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि जर्मनी में आने वाले लोगों की संख्या उनके अनुमान के दायरे में ही रहेगी.
पिछले साल मध्य पूर्व, अफ़ग़ानिस्तान और अफ्रीका से दस लाख से ज़्यादा लोग जर्मनी पहुंचे.
जर्मन गृह मंत्रालय का कहना है कि इस साल पहले छह महीनों में 390,000 लोगों ने शरण के लिए आवेदन किया है. लेकिन ये साफ नहीं है कि इनमें से कितने लोग 2015 में जर्मनी पहुंचे.
वाइसे ने कहा कि जर्मनी की कोशिश होगी कि इनमें से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को नौकरी दिलाई जाए.
लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि जर्मन समाज में उनके घुलने मिलने की प्रक्रिया में 'लंबा समय लगेगा और इस पर बहुत लागत भी आएगी'.
इसी महीने हुए एक सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वालों में से आधे ज़्यादा लोगों ने चांसलर अंगेला मैर्केल की प्रवासी नीति को ख़राब बताया.

इमेज स्रोत, AP
प्रवासी विरोधी समूहों के लिए समर्थन भी जर्मनी में बढ़ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












