सऊदी, चरमपंथ की जांच में करेगा जर्मनी की मदद

इमेज स्रोत, Getty

सऊदी अरब ने जर्मनी में पिछले महीने हुए चरमपंथी के हमले में सहयोग देने वालों को पकड़ने में मदद देने का प्रस्ताव दिया है.

पत्रिका डेर स्पीगल ने वरिष्ठ सऊदी अरब के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि दोनों देश इस हमले में सऊदी नागरिको की भूमिका के बारे में पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

ऐसी रिपोर्टें हैं कि हमलावर का सहयोग देने वाले सहयोगी इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के संपर्क में है.

इमेज स्रोत, AP

माना जा रहा है कि इसमें से एक कम से कम व्यक्ति सऊदी अरब से है.

पिछले महीने एक यात्री ट्रेन और दूसरा हमला म्यूज़िकल फेस्टिवल में हुआ था.

इन हमलों में कई लोग घायल हुए थे और हमलावर मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)