'कुत्ते अब शायद दुम नहीं हिला पाएंगे'

पिछले हफ्ते की वो दस बातें जिनके बारे हमें पता नहीं था:

1 कुत्ते अब शायद अपनी दुम पहले की तरह नहीं हिला पाएंगे.

2 नार्वे की सोशलिस्ट लेफ्ट पार्टी चाहती है कि लोग वर्ष में कम से कम दो बार घोंघे का शिकार करें.

3 लंदन की भूमिगत <bold>उत्तरी ट्यूब लाइन</bold> सबसे ज्यादा गंदी ट्यूब लाइन है.<link type="page"><caption> </caption><url href="http://www.timeout.com/london/blog/the-dirtiest-tube-line-on-the-london-underground-is-080216" platform="highweb"/></link>

4 यह संभव है कि शराब पीकर <bold>मोबिलिटी स्कूटर</bold> चलाने के ज़ुर्म में गिरफ़्तारी हो जाए.<link type="page"><caption> </caption><url href="http://www.dailyrecord.co.uk/news/uk-world-news/disabled-man-arrested-being-drunk-8547014" platform="highweb"/></link>

5 रस्सी कूद में बना विश्व रिकॉर्ड. तीन मिनट में 671.5 कूद की गई दर्ज़.

6 बुद्धिमान व्यक्ति, अन्य लोगों के मुकाबले ज़्यादा अस्त-व्यस्त रहते और गाली-गलौच करते हैं.

7 विकिपीडिया पर पोकेमान गो, बाइबल से ज्यादा प्रसिद्ध है.

मैमथ

8 बड़े दांत वाले विशालकाय हाथियों का आखिरी समूह शायद प्यासा मृत पाया गया था.

9 यॉर्कशायर डेल्स नेशनल पॉर्क सिर्फ यॉर्कशायर तक सीमित नहीं हैं.

10 दुनिया का सबसे बड़ा सोलर फॉर्म यूक्रेन के चर्नोबिल शहर में बनाने की योजना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)