आईएस के वीडियो में फ्रांस के पादरी के क़ातिल

चरमपंथी संगठन इस्लामिल स्टेट

इमेज स्रोत, AP

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें फ्रांस के एक पादरी की हत्या करने वाले दो लोगों को आईएस के प्रति समर्थन जताते हुए दिखाया गया है.

वीडियो में दोनों अरबी में आईएस के मुखिया अबु बकर अल बग़दादी के बारे में बात कर रहे हैं. एक व्यक्ति के हाथ में एक कागज़ दिख रहा है जिस पर आईएस के झंडे का प्रिंट दिख रहा है.

मंगलवार को 86 साल के फ़ादर ज़ाक अमेल की मंगलवार को नॉर्मेंडी में एक चर्च में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी.

दोनों हमलावरों ने चर्च में लोगों को बंधक बनाया था जिसके बाद पुलिस की गोली से दोनों की मौत हो गई थी.

आईएस से संबंधित अमाक़ न्यूज़ एजेंसी ने ये वीडियो जारी किया है.

अभी तक फ्रांस की पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

चरमपंथी संगठन इस्लामिल स्टेट

इमेज स्रोत, AFP

एक हमलावर की पहचान फ्रांस की पुलिस ने नॉर्मंडी में पादरी के पास ही रहने वाले 19 वर्षीय आदेल केरमीश के तौर पर की है.

आदेल केरमीश दो बार आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया जाने की कोशिश कर चुका था.

फ्रांस में मीडिया के मुताबिक जांचकर्ता दूसरे हमलावर की पहचान करने के क़रीब है, दूसरे हमलावर का चेहरा इस हद तक ख़राब हो गया था कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही है.

अधिकारियों ने कहा है कि केरमीश के घर से एक पहचान पत्र मिला है जो एक्स-ले-बां का रहने वाले अब्देल मलिक पी का है. दूसरे हमलावर की पहचान की पुष्टि के लिए पुलिस डीएनए जांच करा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)