फ़ेसबुक: मुनाफ़ा 71 करोड़ से बढ़कर 200 करोड़ डॉलर!

इमेज स्रोत, Reuters
फ़ेसबुक ने इस साल की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं. कंपनी ने पिछले साल के मुक़ाबले इस साल दूसरी तिमाही में 186 फ़ीसदी की बढ़त दर्ज की है.
फ़ेसबुक को इस साल की <link type="page"><caption> अप्रैल-जून तिमाही</caption><url href="https://s21.q4cdn.com/399680738/files/doc_news/Facebook-Reports-Second-Quarter-2016-Results.pdf" platform="highweb"/></link> में दो सौ करोड़ डॉलर की शुद्ध आय हुई. जबकि पिछले साल कंपनी की इसी तिमाही में कुल 71.9 करोड़ डॉलर शुद्ध आय थी.
विश्लेषकों ने अनुमान लगाया था कि कंपनी इस तिमाही में 580 करोड़ डॉलर का लाभ कमाएगी. लेकिन कंपनी ने इस अनुमान से भी अधिक 640 करोड़ डॉलर का लाभ कमाया.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क ज़ुकरबर्ग ने एक वीडियो में कहा कि वे कंपनी की तरक्की से ख़ुश हैं.
उन्होंने कहा, "एक और तिमाही में हमारे लोगों और हमारे व्यवसाय ने अच्छा प्रदर्शन किया. वीडियो के क्षेत्र में हमने जो तरक्की की है उससे हम ख़ुश हैं, ख़ास कर एक ऐसे दौर में जब वीडियो हमारी सभी सेवाओं के केंद्र में है और दुनिया अब इसी दिशा में बढ़ रही है."
हाल में फ़ेसबुक ने कंपनियों को वीडियो के साथ नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है और मोबाइल विज्ञापन के लिए नया प्लेटफॉर्म लाई है.
पिछले साल इसी तिमाही के मुक़ाबले इस साल की तिमाही में कंपनी को मोबाइल विज्ञापन में अधिक लाभ हुआ है. कंपनी के कुल लाभ में 84 फ़ीसदी लाभ इन विज्ञापनों से हुआ है. पिछले साल यह आंकड़ा 76 फ़ीसदी था.
कंपनी का लाभ एशिया में 19 फ़ीसदी बढ़ा है जबकि यूरोप में 21 फ़ीसदी बढ़ा है.

एक महीने में फ़ेसबुक पर आने वाले कुल लोगों (मंथ्ली एक्टिव यूज़र्स) की संख्या जून 30, 2016 तक 15 फ़ीसदी बढ़ी और 171 करोड़ हो गई. विज्ञापन देने वाली कंपनियों के लिए यह आंकड़ा बेहद ज़रूरी होता है.
तुलना करें तो ट्विटर के मंथ्ली एक्टिव यूज़र्स इस दौरान 3 फ़ीसदी ही बढ़े हैं.
फ़ेसबुक अपनी नई सेवाएं इंस्टाग्राम और अपने मैसेजिंग ऐप पर फ़ोटो और वीडियो शेयरिंग को भी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.
विश्लेषकों का मानना है कि फ़ेसबुक अपनी तरक्की तो मनाए लेकिन अपनी प्रतिद्वंदी स्नैपचैट पर भी नज़र रखे जिसे इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












