पोकेमॉन गो रिकॉर्ड डाउनलोड या सिर्फ़ हल्ला!

इमेज स्रोत, Getty Images
रिएलिटी मोबाइल गेम, पोकेमॉन गो बहुत तेज़ी से दुनिया में फैल रही है, शायद जस्टिन बीबर के गानों के वीडियो से भी तेज़.
लेकिन वो आंकड़ा कितना सही है जो आपको बताता है कि ये गेम कितनी बार डाउनलोड हुई? बीबीसी की सिमोन मेबिन ने इस दावे की पड़ताल की.
अमरीका में ऐप के पहली बार रिलीज़ होने के हफ्ते भर बाद दावा किया गया कि एपल के ऐप स्टोर और गूगल प्ले पर इसके 1.5 करोड़ डाउनलोड हुए.
लेकिन ऐप स्टोर्स ने इन आंकड़ों को प्रदर्शित नहीं किया.
शुक्रवार को एपल ने पुष्टि की कि पोकेमॉन गो ने रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही डाउनलोड के लिए ऐप स्टोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, लेकिन उसने आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए.
सर्वेमंकी इंटेलिजेंस के अभिनव अग्रवाल कहते हैं, "अच्छा होता कि एपल और गूगल इन आंकड़ों को रिलीज़ करता, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो ऐसा नहीं करते."
उनकी कंपनी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने लोगों ने पोकेमॉन गो डाउनलोड किया है.
अग्रवाल कहते हैं, "डेवेलपर के पास अपने डाटा की पूरी जानकारी होती है, भले ही वो इन सारे आंकड़ों को रिलीज़ ना करे, क्योंकि ये व्यवसायिक सीक्रेट होता है और यहीं से हमारा काम शुरू होता है."

इमेज स्रोत, Getty Images
हालांकि सर्वेमंकी इंटेलिजेंस के मुताबिक़, अमरीका में पोकेमॉन गो के तीन करोड़ से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं.
वहीं एक और ऐप एनेलिटिक्स कंपनी ने बीबीसी को बताया कि अमरीका में पोकेमॉन गो के दो करोड़ डाउनलोड हुए हैं.
लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि अगर कोई ऐप डाउनलोड हो तो उसका नियमित तौर पर इस्तेमाल भी हो रहा है.
इसलिए कहा जा रहा है कि डाउनलोड आंकड़ों की जगह यूज़र नंबर पर ध्यान देना चाहिए.
सर्वेमंकी इंटेलिजेंस के मुताबिक़, 2.6 करोड़ अमरीकी, पोकेमॉन गो हर रोज़ खेलते हैं.
अभिनव अग्रवाल का कहना है कि ये आंकड़ा उनके मोबाइल फ़ोन यूज़र्स के पैनल से आता है, जिन लोगों ने अपने मोबाइल फ़ोन में ऐसे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की सहमति दी है.
ये इस बात को जांचता है कि वो क्या कर रहे हैं और फिर इस जानकारी को ऐप एनॉलिटिक्स कंपनी को भेजते हैं.
अग्रवाल के मुताबिक़, उनकी कोशिश होती है कि पैनल ऐसा बनाया जाए जो जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करे, लेकिन वो मानते हैं कि ओपिनियन पोलस्टर्स के मुक़ाबले, ये उनके लिए कठिन है.

ओपिनियन पोलस्टर्स लोगों को यूं ही कॉल कर सकते हैं. जहां पोलस्टर्स हमेशा अपने सैंपल साइज़ प्रकाशित करते हैं, सर्वेमंकी जैसी कंपनियां ऐसा नहीं करतीं.
इसलिए हमें नहीं पता है कि कितने लोग सर्वेमंकी इंटेलिजेंस यूज़र पैनल में हैं. हमें ये ज़रूर पता है कि इसमें 13 साल और उससे अधिक उम्र वाले शामिल हैं.
लेकिन हाल ही के एक सर्वे के मुताबिक़, 8 से 12 साल की उम्र वाले हर चार में से एक अमरीकी के पास स्मार्टफ़ोन है और ये इसका इस्तेमाल पोकेमॉन गो खेलने के लिए कर सकते हैं.
अग्रवाल के मुताबिक़, 2.6 करोड़ डेली यूज़र वाला आंकड़ा केवल एक विशेष दिन से लिया गया था, जिस दिन पोकेमॉन गो फ़ीवर अपने चरम पर था.
तो अगर एक वक्त पर ये आंकड़ा सटीक भी था, तो अब ये कितना सही है.
अमरीकी इतिहास में पोकेमॉन गो के सबसे बड़े मोबाइल गेम होने के दावे की सच्चाई क्या है?
ये दावा भी सर्वेमंकी इंटेलिजेंस से ही आया है. उसके आंकड़ों के मुताबिक़, जहां कैंडी क्रश सागा ने दो करोड़ डाउनलोड के आंकड़े को छुआ, वहीं पोकेमॉन गो ने 2.6 करोड़ का आंकड़ा छुआ. पर कैसे?
अग्रवाल कहते हैं, "मैं नहीं समझता कि इस उद्योग में किसी भी चीज़ पर शत प्रतिशत भरोसा किया जा सकता है."
इसलिए जब भी मोबाइल ऐप के आंकड़े आएं तो, ध्यान रखें कि ये महज़ अंदाज़ा हैं, तथ्य नहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












