तुर्की: लोकतंत्र पर सत्ता-विपक्ष एक साथ

तुर्की, ताकसिम

इमेज स्रोत, AFP

तुर्की में रविवार को हज़ारों लोग लोकतंत्र के समर्थन में निकली रैली में शामिल हुए और तख़्तापलट की कोशिश की निंदा की.

इस्तांबुल में निकली रैली बुलाई तो थी विपक्षी पार्टी सीएचपी ने, लेकिन इसे राष्ट्रपति रिचप तैयप एर्दोवान की एके पार्टी का भी समर्थन हासिल था.

सत्ता और विपक्ष की ये एकता तुर्की के लिए दुर्लभ है. रैली वाली जगह लाल झंडों से पट गई थी और बैनरों पर जगह जगह नारे लिखे हुए थे, ‘हम गणराज्य की रक्षा करते हैं.’

सीएचपी नेता ने कहा, “लोकतंत्र जीत गया” हालांकि इसके साथ ही उन्होंने तानाशाही के खतरों से आगाह भी किया. एक बैनर पर लिखा था, “तख्तापलट को ना, तानाशाही को ना.”

सीएचपी के कई समर्थक तक़सीम चौराहे पर जमा हुए और मुस्तफा कमाल अतातुर्क की तस्वीर वाले झंडे लहराए. मुस्तफा कमाल को आधुनिक तुर्की का निर्माता कहा जाता है.

तुर्की

इमेज स्रोत, AFP

तुर्की में राजनीतिक विभेद होने के बावजूद इस्तांबुल के मेयर और एके पार्टी के दूसरे नेता भी विपक्षी दल के प्रदर्शन में शामिल हुए.

सीएचपी नेता कमाल किलिक्दारोग्लु ने कहा कि उथल पुथल के दौरान, "संसद गर्व के साथ खड़ा रहा, तुर्की गर्व के साथ खड़ा रहा, सांसद गर्व से अड़े रहे, इस चौराहे पर लोग गर्व से टिके रहे और लोकतंत्र जीत गया."

हालांकि उन्होंने स्वतंत्र प्रेस के महत्व और संसद की आज़ादी के साथ ही तानाशाही और निरंकुशता के खतरों पर भी ज़ोर दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)