तुर्की में गुलेन के भतीजे हिरासत में

फ़तहुल्लाह गुलेन
इमेज कैप्शन, फ़तहुल्लाह गुलेन कभी अर्दोआन के क़रीबी हुआ करते थे लेकिन अब तुर्की के राष्ट्रपति उनका हाथ तख़्तापलट के पीछे बता रहे हैं.

तुर्की के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ अमरीका में रहने वाले धार्मिक प्रचारक फ़तहुल्लाह गुलेन के भतीजे को पिछले हफ़्ते के नाकाम तख़्तापलट के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है.

समाचार एजेंसी अनादोलु के मुताबिक़ गुलेन के जन्मस्थान एर्ज़ुरूम से हिरासत में लिए गए मुहमेत सेइत गुलेन को राजधानी अंकारा ले जाया जाएगा.

तुर्की के राष्ट्रपति रेचैप तैयप अर्दोआन ने तख़्तापलट के लिए फ़तहुल्लाह गुलेन को ज़िम्मेदार ठहराया था.

इससे पहले, तुर्की में बिना किसी आरोप के लोगों को हिरासत में लेने की इजाज़त की मियाद एक महीने के लिए बढ़ाई गई.

सरकारी मीडिया के मुताबिक़ एक हज़ार निजी स्कूलों और 1,200 से ज़्यादा संस्थाओं को बंद करने का आदेश दिया गया है, इनमें 19 ट्रेड यूनियन, 15 विश्वविद्यालय और 35 मेडिकल संस्थान शामिल हैं.

नाकाम तख्तापल

इमेज स्रोत, Reuters

नाकाम तख़्तापलट के बाद बुधवार को मुल्क में तीन माह का आपातकाल घोषित किया गया था.

मुहमेत सेइत गुलेन की तलाश 2010 में सिविल सर्विस परीक्षा के सवाल लीक करने के मामले में भी हो रही थी.

इस साल मई में गुलेन के एक अन्य भतीजे को हिज़मत आंदोलन के स्कूल से जुड़े एक मामले में हिरासत में लिया गया था.

तख़्तापलट में शामिल होने से इनकार करने वाले गुलेन एक समय में राष्ट्रपति अर्दोआन के सहयोगी थे.

नाकाम तख़्तापलट के बाद तुर्की में करीब 60 हज़ार सरकारी कर्मचारी हिरासत में लिए गए या निलंबित किए गए, इनमें सेनाधिकारी, जज और शिक्षक शामिल हैं. शनिवार को अंकारा में अधिकारियों ने कहा कि 1,200 सैनिकों को रिहा कर दिया गया है.

नाकाम तख्तापल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार की इस कार्रवाई की आलोचना हो रही है.

तुर्की के उप प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि ये गिरफ्तारियां महज़ शुरूआत हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)