सऊदी अरब: मदीना मस्जिद के पास 'धमाका', चार की मौत

मदीना में मस्जिद के पास का नज़ारा

इमेज स्रोत, Zillur Rehman

सऊदी अरब के मदीना शहर में पैगंबर मुहम्मद की मस्जिद के नज़दीक एक आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को उड़ा लिया. इस हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.

इस मस्जिद को इस्लाम में सबसे पवित्र मस्जिदों में से एक माना जाता है. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक यह हमला पैंगंबर मुहम्मद की मस्जिद के नज़दीक सुरक्षा मुख्यालय के पास हुआ.

इसके पहले सोमवार दिन में कतीफ़ शहर की एक शिया मस्जिद के पास और जेद्दाह में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के पास एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था. इसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे.

अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि इन हमलों के पीछे किस संगठन का हाथ है.

पैगंबर मस्जिद के पास हुए हमले के बाद वहां जमा पुलिसकर्मी.

इमेज स्रोत, AFP

पैगंबर मुहम्मद की मस्जिद के पास हुए धमाके के बाद सोशल मीडिया में काला धुंआ और जली हुई कारों का वीडियो भी वायरल हो गया. इस वीडियो में कार पार्किंग में एक गाड़ी में लगी आग दिख रही है जिसके पास दो शव दिखाई दे रहे है.

कुछ अन्य वीडियो में इलाके में एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियां देखी जा सकती हैं.

स्थानीय टीवी चैनल अल-अरबिया टीवी के अनुसार हमलावर ने बम से खुद को तब उड़ाया जब सुरक्षाकर्मी इफ़्तार कर रहे थे.

सरकार से जुड़े सब्क़ न्यूज़ और ओकाज़ अख़बार ने इसे आत्मघाती हमला बताया है.

मदीना में मस्जिद के पास का नज़ारा

इमेज स्रोत, Reuters

फिलहाल सऊदी सरकार की ओर से हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. अभी तक किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

मदीना इस्लाम धर्म में मक्का के बाद सबसे पवित्र मानी जाने वाली जगह है. यहां पैगंबर मुहम्मद को दफ़नाया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)