फार्क विद्रोही हथियार छोड़ने को तैयार

इमेज स्रोत, Reuters
कोलंबिया की सरकार और फार्क विद्रोहियों ने ऐतिहासिक दोतरफा युद्धविराम पर दस्तखत कर दिए हैं.
कोलंबिया की सरकार और इन विद्रोहियों के बीच पिछले 50 साल से ज़्यादा लंबे वक्त से जंग चली आ रही है.
कोलंबिया की तरफ़ से राष्ट्रपति जुआन मानुएल सांतोस ने और विद्रोहियों की तरफ़ से तिमोलिओन जिमेनेज़ ने इस पर क्यूबा में दस्तखत किए.
कोलंबियाई राष्ट्रपति ने इस मौक़े पर कहा कि उनके देश के लोगों ने जंग की दहशत को झेलने की आदत डाल ली है, लेकिन ये इसका कोई अंत नहीं था.

इमेज स्रोत, EPA
उधर फार्क के नेता तिमोलिओन जिमेनेज़ ने कहा कि शांति पास आ गई लगती है और यह शायद संघर्ष का आखिरी दिन है.
सरकार और विद्रोहियों के बीच ये तय हुआ है कि फार्क शांति समझौते के छह महीने के भीतर हथियार छोड़ देगा.
इसमें विद्रोहियों के सैन्य विघटन और उनके लड़ाकों की सुरक्षा से जुड़ी शर्तें भी तय की गई हैं.
कोलंबिया और फार्क की जंग में दो लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हुई और करीब सत्तर लाख से ज़्यादा लोग इसकी वजह से विस्थापित हुए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












