कोलोम्बिया में विद्रोहियों से बातचीत का कानून मंजूर

लातिन अमरीकी देश कोलोम्बिया की संसद ने एक ऐसे कानून को मंजूरी दे दी है जिसके तहत सरकार और वामपंथी विद्रोहियों के बीच बातचीत के दिशानिर्देश तय किए गए हैं.

इस कानून को राष्ट्रपति खुआन मानुएल सांतोस का समर्थन प्राप्त है.

ये कानून इसलिए अहम है क्योंकि देश की पिछले सरकारें एफएआरसी और ईएलएन विद्रोहियों से बातचीत करने से इनकार करती रही हैं.

लेकिन मानवाधिकार संगठनों और पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरिबेल के समर्थक दक्षिणपंथी राजनेताओं का कहना है कि इस कानून के चलते जघन्य अपराधों के लिए किसी को सजा नहीं मिल पाएगी.