ओलंपिक रैली वाले तेंदुए को 'शूट करना पड़ा'

इमेज स्रोत, AFP
ओलंपिक टॉर्च रैली में शामिल एक तेंदुए को कार्यक्रम ख़त्म होने के फ़ौरन बाद गोली मार दी गई.
ब्राज़ील की सेना ने कहा है कि मानौस चिड़ियाघर में आयोजित ओलंपिक मशाल दौड़ में शामिल तेंदुआ ख़तरनाक हो गया था. और, सोमवार को आयोजित समारोह के बाद वो देखभाल करने वाले को चकमा देकर निकल गया और एक सैनिक पर हमला कर दिया.
बेहोश करने वाली चार-चार डार्ट्स का उसपर कोई असर नहीं हुआ जिसके बाद एक जवान ने उसे गोली मार दी.
रियो ओलंपिक के आयोजकों कहना है कि एक जंगली जानवर को ओलंपिक मशाल के पास बांधकर रखना बहुत बड़ी भूल थी.
पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों ने इस घटना की निंदा की है.

इमेज स्रोत, Reuters
उनका कहना है कि ओलंपिक से जुड़े किसी कार्यक्रम में जानवर को शामिल ही क्यों किया गया?
पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन पेटा की निदेशक ब्रिटनी पीट ने एक बयान में कहा, ''हम कब सीखेंगे? जंगली जानवरों को बांधकर रखना और उनसे कुछ ऐसा करवाना, जो कि ख़तरनाक़ हो सकता है हमेशा अप्राकृतिक होता है.''
जुमा नाम के इस तेंदुए को सैनिकों के एक ट्रेनिंग कैंप के पास रखा गया था.
रियो में अगस्त में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों की मशाल इन दिनों ब्राज़ील में है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












